स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (14 अक्टूबर 2024) समाप्त हो जाएगी। हालांकि संभावना इस बात की है कि आयोग की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में फिलहाल उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आज का ही समय है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल इतने पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF के लिए कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित करेगा। यह परीक्षा कुल 39481 पदों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें BSF के 15,654, सीआईएसएफ के 7,145, सीआरपीएफ के 11,541 और एसएसबी के 819 पद हैं। इसके अलावा आईटीबीपी में 3,017 पद, असम राइफल्स में 1,248 पद, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में 35 और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में 22 पद खाली हैं।
100 रुपए है आवेदन शुल्क
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें 100 रुपए का आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा। हालांकि यह शुल्क बस जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को ही देना होगा। महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा।
SSC GD Constable Exam 2025 How To apply
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें।
अब Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो Register Now पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर यूजरनेम पासवर्ड से लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा उसे अच्छे से भर लें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
इस दौरान फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।