SSC Exam Calendar 2024-2025 Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने साल 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। SSC कैलेंडर 2024-25 के मुताबिक, इस साल 12 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी (SSC Exam List). एसएससी की वेबसाइट (SSC Website) पर एसएससी 2024-25 एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं। एसएससी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Constable), एसएससी सीजीएल वैकेंसी (SSC CGL Vacancy), एसएससी एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam), एसएससी जेई का सिलेबस (SSC JE Syllabus) जैसे तमाम डिटेल्स मौजूद हैं।
एसएससी एग्जाम कैलैंडर 2024-25 आप नीचे देख सकते हैं:
- 1. ग्रेड ‘C’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
- 2. जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
- 3. एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
- 4.सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा, फेज-XII, पेपर 1, अप्रैल-मई 2024
- 5. दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF), टियर 1, मई-जून 2024
- 6. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, पेपर 1, मई-जून 2024
- 7. कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, टियर 1, जून-जुलाई 2024
- 8. मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा, टियर 1, जुलाई-अगस्त 2024
- 9. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, टियर 1, सितंबर-अक्टूबर 2024
- 10. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, अक्टूबर-नवंबर 2024
- 11. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, पेपर 1, अक्टूबर-नवंबर 2024
- 12. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी), दिसंबर 2024-जनवरी 2025
