दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज (31 अक्टूबर 2025) समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह आज रात 11 बजे से पहले-पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के कुल 7565 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 सितंबर से हुई थी।

48 घंटे के लिए खुलेगी करेक्शन विंडो

आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद आयोग की ओर से उम्मीदवारों को जमा किए गए फॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव करने की मोहलत दी जाएगी। आयोग 2 दिन के लिए करेक्शन विंडो ओपन करेगा जिसके तहत उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ जरूरी करेक्शन कर पाएंगे। करेक्शन विंडो कल से 48 घंटे बाद तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट फाइनल सबमिशन से पहले अपने फॉर्म को रिव्यू, करेक्ट और दोबारा सबमिट कर सकते हैं ताकि वे सही हों।

7565 रिक्तियों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन

बता दें कि दिल्ली पुलिस विभाग में इस भर्ती के जरिए कुल 7565 कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5069 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,496 रिक्त पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव- पुरुष) के लिए कुल 4408 रिक्त पद निर्धारित हैं। वहीं पुरुष एक्स सर्विसमैन और अन्य के लिए 285 वैकेंसी हैं। कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष एक्स सर्विसमैन- कमांडो) के लिए 376 वैकेंसी हैं।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही “DELHI POLICE Constable Executive 2025 Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।

वैलिड डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें।

क्या चाहिए योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाएगी।