कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ परीक्षा 2024 के पेपर 2 की तारीख की घोषणा कर दी है। दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पेपर 2 परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इससे जुड़ी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की है। इस परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार योग्य हैं वह जरूर इस नोटिस को पढ़ें।

कौन इस परीक्षा के लिए होगा पात्र?

इस एग्जाम के लिए वही कैंडिडेट पात्र हैं जो 14 से 25 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में सफलतापूर्वक पास हुए हैं। यह भर्ती अभियान 4137 रिक्तियों के लिए चलाया जा रहा है। यह भर्ती दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और CAPF में की जाएगी।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

पेपर 2 के लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह इस बात को ध्यान रखें कि इसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। आयोग ने अभी एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख तो जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें। एडमिट कार्ड उपलब्ध होने के बाद, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Schools Winter Vacation 2024: दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, मगर इन छात्रों नहीं मिली छुट्टियां, ये रहा विंटर वेकेशन का पूरा शेड्यूल

चार चरण में पूरी की जाएगी भर्ती

बता दें कि यह भर्ती चार चरण की प्रक्रिया के तहत पूरी की जाएगी। पहले चरण में पेपर 1 जो कि सीबीटी मोड का था वह आयोजित हो चुका है। दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण (PET/PST) भी हो चुका है। तीसरे चरण में पेपर 2 आयोजित होगा। यह भी सीबीटी मोड परीक्षा होगी और आखिरी चरण में मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा।

बता दें कि SSC CPO पेपर 1 परीक्षा 27, 28 और 29 जून, 2024 को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 2 सितंबर, 2024 को घोषित किए गए थे। पेपर 2 पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा और समझ पर केंद्रित होगा। परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे, जिसकी कुल अवधि दो घंटे होगी।