कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की आज (28 मार्च 2024) अंतिम तारीख है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती में आवेदन नहीं किया है वह आज रात 11 बजे तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

सब इंस्पेक्टर पद पर निकली भर्ती

SSC इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में खाली पड़े 4187 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें दिल्ली पुलिस में पुरुष सब इंस्पेक्टर की 125 और महिला सब इंस्पेक्टर की 61 भर्तियां हैं तो वहीं सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर 4001 भर्तियां निकली हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य हायर एजुकेशन संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20-25 वर्ष होनी चाहिए।

TS TET 2024: टीएस टीईटी ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, जानें लास्ट डेट से लेकर अप्लाई करने तक की कंप्लीट जानकारी

29 मार्च तक करनी होगी फीस जमा

आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, इस आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 मार्च को हुई थी और 28 मार्च इसकी आखिरी तारीख थी। आवेदन करने के लिए आज रात 11 बजे तक का समय मिलेगा जबकि आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फीस जमा कराने के लिए एक दिन और मिलेगा। 29 मार्च तक सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना शुल्क देना होगा।

एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

स्टेप 1- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- मेन पेज पर ‘Online Application‘ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3- यदि आप एक नए यूजर हैं तो जरूरी विवरण दर्ज कर खुद को रजिस्टर्ड करें।

स्टेप 4- रजिस्टर्ड मेल और फोन पर भेजे गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 5- एसएससी सीपीओ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और अपना आवेदन जमा करें।

बता दें कि इस फॉर्म को भरने का आवेदन शुल्क 100 रुपए है। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है।