एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 12 सितंबर से लेकर 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने मुंबई के एक सेंटर पर इस परीक्षा को दोबारा 14 अक्टूबर को आयोजित कराया था। यहां आग लगने की वजह से 26 सितंबर की परीक्षा हो नहीं पाई थी।

कब जारी किया जाएगा रिजल्ट?

मेन एग्जाम और री-एग्जाम का रिजल्ट अब एक साथ ही जारी होगा। संभावना है कि कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे वह CGL Tier 2 एग्जाम में बैठने के लिए पात्र होंगे। यह भर्ती अभियान की अगली प्रक्रिया होगी। रिजल्ट PDF में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर, कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और अलग-अलग स्कोरकार्ड कैसे एक्सेस करें, इसकी डिटेल्स होंगी।

JEE Mains 2026 Registration: जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर जल्द होगा शुरू, जानें पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Result पर क्लिक करें।

अब CGL Tier 1 Exam Result 2025 से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के नाम होंगे।

इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

13.5 लाख बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की थी। इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस एग्जाम के लिए 28 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग ने 16 अक्टूबर को इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जिसके बाद उम्मीदवारों ने 21 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति दर्ज कराई। करीब 18 हजार आपत्तियां आयोग के समक्ष आई हैं।

संभावित कट ऑफ और मेरिट लिस्ट

आयोग की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ संभावित कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। ये कट-ऑफ UR, OBC, SC, ST, और EWS कैटेगरी के लिए अलग-अलग होंगे, जो खाली जगहों की संख्या और एग्जाम के मुश्किल लेवल पर निर्भर करेगा।

मेरिट लिस्ट में उन लोगों के रोल नंबर होंगे जो Tier 2 के लिए क्वालिफाई करेंगे। पिछले ट्रेंड्स के आधार पर, कैंडिडेट्स असिस्टेंट, इनकम टैक्स ऑफिसर, और दूसरे ग्रुप B पोस्ट के लिए कॉम्पिटिटिव कट-ऑफ की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि इनके लिए ज़्यादा एप्लीकेशन आते हैं।