कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 (सीजीएल) कल (9 सितंबर 2024) से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में उपस्थित होने वाले हैं वह एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले आयोग की गाइडलाइन को बहुत ध्यान से पढ़ लें और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को फाइनल करें। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जिस किसी ने डाउनलोड नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर ले।

एग्जाम से 3 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड

बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भारत सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, संगठनों और विभागों में विभिन्न पदों पर ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत नियुक्ति मिलेगी। स्टूडेंट इस बात का ध्यान रखें के 9 से 26 सितंबर तक जब-जब परीक्षा होगी तो उससे 3 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर होगा। कल होने वाले पेपर के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर को अपलोड हो गए थे।

एग्जाम के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

रिपोर्टिंग टाइम

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स को आयोग की गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। उम्मीदवार सबसे पहले समय का ध्यान रखें। गाइडलाइन में कहा गया है कि सेंटर पर परीक्षा से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचना है। एसएससी सीजीएल परीक्षा 4 शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट 9:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम पौने आठ बजे है।

इसके बाद दूसरी शिफ्ट 11.45 से 12.45 बजे तक की, इसके लिए 10.30 बजे रिपोर्ट कर देना है। तीसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:15 बजे है। वहीं चौथी और आखिरी शिफ्ट में पेपर 5.15 बजे से 6.15 के बीच होगा। इसका रिपोर्टिंग टाइम शाम 4 बजे का है।

एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाना है?

परीक्षा केंद्र पर ले जानी वाली चीजों में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेज एडमिट कार्ड है। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवार को सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उनका पालन करें। एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जानी है। इसके अलावा एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी साथ रखें। साथ ही एग्जाम हॉल में केवल एक ब्लैक बॉल पेन लेकर ही जाएं।

एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं लेकर जाएं?

सेंटर पर किसी प्रकार की किताब या कॉपी, स्लाइड रूलर, पेजर, मोबाइल फोन, लिखित नोट्स, कैलकुलेटर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड, हेड फोन, ब्लूटूथ आदि को ले जाने की अनुमति नहीं है।