कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 टियर 1 शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई थी। कुल 14582 रिक्तियों के लिए 15 दिन तक चली इस परीक्षा में 13.5 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए। इस परीक्षा के लिए करीब 28 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल 126 शहरों के 255 सेंटर्स पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ।

कब जारी होगी सीजीएल टियर 1 एग्जाम की आंसर की?

इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अब आंसर की का बेसब्री से इंतजार रहेगा। हालांकि आयोग ने आंसर की जारी होने की तारीख से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के साथ ही आयोग ने एक नोटिस जारी किया जिसमें आंसर की जारी होने की संभावित तारीख का एक अनुमान मिला। दरअसल, आयोग ने इस नोटिस में बताया है कि आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की जो प्रक्रिया है वह 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आंसर की इसी तारीख को जारी की जाएगी।

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, bsebstet.com पर जाकर ऐसे करें अप्लाई

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें आंसर की

सीजीएल टियर 1 परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं वह आंसर की जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन दिन आंसर की जारी होगी उसी दिन से ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो जाएगी। कुछ निर्धारित शुल्क के साथ उम्मीदवार आंसर की को चैलेंज भी कर सकते हैं।

सीएचएसएल पर दिया अपडेट

इस नोटिस में आयोग ने मुंबई के उस सेंटर पर होने वाले रीएग्जाम की भी डेट जारी कर दी है जहां आग लगने के कारण एक शिफ्ट की परीक्षा के स्थगित किया गया था। अब उस सेंटर पर दोबारा परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। साथ ही आयोग ने सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा की भी डेट जारी कर दी है। आयोग के इस नोटिस के मुताबिक, सीएचएसएल टियर परीक्षा अक्टूबर के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। हालांकि तारीख की घोषणा अभी होना बाकी है।