Shakti Dubey UPSC Topper: यूपीएससी 2024 के रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं और प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस देश की सबसे कठिन परीक्षा में ऑल इंडिया नंबर वन रैंक हासिल की है। शक्ति दुबे की इस सफलता पर उनके माता पिता की आंखों में गर्व की चमक है और उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ में अहम बातें कही हैं।
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र दुबे यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं। उन्होंने बेटी की सफलता पर कहा,” मैं बहुत खुश हूं। उसकी पढ़ाई में मैंने जो भूमिका निभाई, वह सिर्फ उसकी हर जरूरत को पूरा करना था। बाकी सब उसकी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा था।”
कौन हैं यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे? पिता हैं उनके रोल मॉडल, 7 साल की मेहनत लाई रंग
मां प्रेमा दुबे बोलीं- दिन रात की पढ़ाई
यूपीएससी टॉपर के पिता ने कहा, “हम नतीजों से बहुत खुश हैं< मैं पुलिस विभाग में हूं, इसलिए मैं ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था। मेरी पत्नी ने उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।” शक्ति की मां प्रेमा दुबे ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, लेकिन वह महादेव के आशीर्वाद से ही यह रैंक हासिल कर पाई है। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी। उसने दिन-रात पढ़ाई की। वह दिल्ली में है और कल घर आएगी।”
राजस्थान में बनना है टीचर तो आपके पास हैं बस 3 दिन, चूक गए तो नहीं कर पाएंगे आवेदन
इस साल चुने गए हैं 1009 उम्मीदवार
बता दें कि यूपीएससी ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम रैंक AIR-1 हासिल की है। इस साल कुल 1,009 उम्मीदवारों को IAS, IFS, IPS और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के लिए चुना गया है।
UPSC Result 2024: कैसे चेक करें UPSC रिजल्ट? आसानी से देखें पूरी मेरिट लिस्ट
ये रहे टॉप 10 के नाम
शक्ति दुबे के अलावा हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शाह मार्गी चिराग चौथे और आकाश गर्ग 5वीं रैंक लाई हैं। कोमल पुनिया 6, आयुषी बंसल 7, राज कृष्ण झा 8, आदित्य विक्रम अग्रवाल 9 और मयंक त्रिपाठी 10वीं रैंक लाएं हैं।