गौतम बुद्ध नगर जिले में लगातार पड़ रहे घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, IB, यूपी बोर्ड व अन्य) से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल
16 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। अत्यधिक ठंड और दृश्यता में कमी के कारण छोटे बच्चों के स्कूल आने-जाने में जोखिम को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।
शिक्षक व स्टाफ को स्कूल आना अनिवार्य
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ को निर्धारित समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। विद्यालयों में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्य यथावत जारी रहेंगे।
आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना
अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें और आगे की किसी भी सूचना के लिए जिला शिक्षा विभाग की आधिकारिक घोषणाओं पर नजर बनाए रखें।
