School Holiday September 2024, September 2024 Delhi, Noida, Gurgaon School Holidays List: त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। आज सोमवार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छुट्टी स्कूलों की छुट्टी है। इसके साथ ही अगले महीने सितंबर में भी स्कूलों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। छात्रों की तो बल्ले-बल्ले हो गई है क्योंकि अब त्योहारों के दिन स्कूलों में छुट्टियां रहने वाली है। छात्रों को त्योहार का खास इंतजार रहता है।

अब बच्चे त्योहारों पर मस्ती नहीं करेंगे तो कौन करेगा। बचपन के दिनों की तो यही खासियत होती है कि बिना दुनियादारी की फिक्र किए बच्चे-बच्चे खुशी-खुशी हर त्योहार को एंजॉय करते हैं। अब बच्चों की छुट्टी रहती है तो माता-पिता को भी उनके साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है। अगर माता-पिता कामकाजी हैं तो त्योहारों के सीजन में उनकी भी छुट्टियां रहती हैं, ऐसे में पूरे परिवार को एक साथ समय बीताने का मौका मिल जाता है। सिंतबर महीन में भी कई त्योहार हैं और इस महीने भी स्कूल बंद रहने वाले हैं, नीचे आर्टिकल में हम छुट्टियों के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

इस लेख में हम सितंबर 2024 लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टियों की पूरी सूची प्रस्तुत कर रहे हैं। यह सूची दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी स्कूल कैलंडर के हिसाब से है। बता दें कि सिंतबर में पांच रविवार और 4 शनिवार पड़ रहे हैं। इस महीने गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, ईद उल मिलाद, विश्वकर्मा पूजा और पितृपक्ष भी है। बता दें कि अलग-अलग संस्थानों में आठ से लेकर 12 दिनों की छुट्टी रहेगी। एक सप्ताह में लगातार तीन दिन की छुट्टी भी रहने वाली है।

कब-कब रहेगी स्कूलों में छुट्टी

7 सितंबर- शनिवार- गणेश चतुर्थी
15 सितंबर- रविवार- ओणम
16 सितंबर- सोमवार- मिलाद-उन-नबी

मिलाद-उन-नबी के मौके पर छुट्टी रहने के कारण, इस सप्ताह लगातार तीन दिन की छुट्टी रहने वाली है। इस सप्ताह छोटी-मोटी फैमिली ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। इसी बहाने सबको साथ में समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा।