School Holiday City wise List: इन दिनों कुछ स्कूलों के छात्रों की मौज ही मौज है। वजह है स्कूलों की छुट्टियां। भाई जब बात त्योहार की हो तो कौन नहीं चाहता है कि वह अपने परिवार के साथ इसे अच्छी तरह से मनाएं। अब 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है। अधिकतर राज्यों में इस दिन स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी है। इस बार ये छुट्टी लंबी होने वाली है, इसका कारण हम इस आर्टिकल में बताएंगे।

असल में शनिवार और रविवार को वीकेंड है और सोमवार यानी 26 अगस्त को जन्माष्टमी। इस तरह जिन स्कूलों में शनिवार, रविवार की छुट्टी रहेगी उन्हें तीन दिन लगातार छुट्टी मिलेगी। वहीं जिन स्कूलों में सिर्फ रविवार को छुट्टी रहेगी वहां दो दिन की ही छुट्टी रहेगी। इसके अलावा यूपी के 67 जिले में छात्रों को 5 दिन की छुट्टी मिल रही है। नीचे हम इसका गणित आपको समझा रहे हैं।

यूपी के 67 जिलों के स्कूलों में 5 दिन की लगातार छुट्टी

बता दें कि यूपी के 67 जिलों के स्कूल और कॉलेजों में 5 दिन की लगातार छुट्टी रहेगी। असल में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत राजधानी के 81 शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बता दें कि 23 से 31 अगस्त के बीच यूपी कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा हो रही है। हालांकि उन्हीं स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी रहेगी जहां परीक्षा सेंटर हैं। यूपी पुलिस भर्ती के लिए 1174 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। आज से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरुआत भी हो चुकी है। जिन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है, उन्हें पहले ही चिह्नित कर जानकारी भेज दी गई है।

जन्माष्टमी पर बच्चों की मौज

इस त्योहार को लेकर बच्चों खास उत्सुकता रहती है। झांकी निकाली जाती है, छोटे बच्चों को श्री कृष्ण के रूप में तैयार किया जाता है। कई छोटी लड़कियां राधा-रानी बनती हैं। इस दिन आस-पास के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं। मंदिरों में एकत्र होते हैं। जन्माष्टमी इस बार 26 अगस्त को मनाई जा रही है। वहीं 27 को दहीहांडी का भी आयोजन किया जाएगा। कई राज्यों में इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में इस त्योहार पर खास आयोजन किया जाता है। हालांकि कई राज्यों में जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं है। कई राज्यों में स्कूल बंद हैं तो कहीं खुले हैं।

देखिए पूरी लिस्ट-

कहां बंद रहेंगे स्कलू

अगरतला, आइजोल, बेलापुर (महाराष्ट्र), बेलगाम (बेलगावी), बेंगलुरु, भोपाल (कुछ स्कूल खुले कुछ बंद), गुवाहाटी, कोच्चि, कोहिमा, मुंबई, नागपुर, इंफाल, ईटानगर, नई दिल्ली (कुछ स्कूल बंद कुछ खुले) पणजी, तिरुवनंतपुरम जैसी जगहों पर स्कूल खुले रहेंगे। हालांकि अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में स्कूल जन्माष्टमी के दौरान बंद रहेंगे।

26 अगस्त को स्कूल बंद: जन्माष्टमी की छुट्टी

जिन राज्यों में स्कूल बंद हैं- जहां स्कूल खुले हैं

गुजरात – त्रिपुरा

ओडिशा – मिजोरम

चंडीगढ़ – महाराष्ट्र (कुछ बंद)

तमिलनाडु – कर्नाटक

उत्तराखंड – कर्नाटक

सिक्किम – मध्य प्रदेश (कुछ बंद)

तेलंगाना – असम</p>

राजस्थान – मणिपुर

जम्मू एवं कश्मीर – अरुणाचल प्रदेश

उत्तर प्रदेश – केरल

पश्चिम बंगाल- नगालैंड

छत्तीसगढ़ – दिल्ली (कुछ स्कूल बंद)

झारखंड – गोवा

मेघालय – केरल

हिमाचल प्रदेश-

बिहार-