दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में छुट्टी घोषित की है। इससे पहले दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर रेस्ट्रिक्टेड होलीडे होता था। बताना होगा कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आए हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार हुई है और बीजेपी को जीत मिली है।

इसके अलावा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 14 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी। बताना होगा कि इस संबंध में निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।

गोवा में 10 फरवरी से शुरू होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने और शिक्षण का काम ऑनलाइन जारी रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि विद्यालयों में अन्य विभागीय काम पहले की ही तरह चलते रहेंगे। निर्देश में कहा गया है कि यह केवल शहरी क्षेत्र के विद्यालयों पर लागू होगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल निर्धारित समय के अनुसार नियमित रूप से संचालित होंगे।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बताना होगा कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। प्रयागराज के सभी प्रमुख मार्गों पर कई किलोमीटर तक का ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान श्रद्धालु भूखे-प्यासे अपनी गाड़ियों में फंसे रहे।

SBI Clerk Admit Card 2025 LIVE

यहां तक कि वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, जौनपुर और कौशांबी से प्रयागराज आने वाले सभी हाईवे पर भी जाम लगा हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से 15 फरवरी के बाद आने की अपील की है जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।