देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। दरअसल, एसबीआई ने 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो कैंडिडेट जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए नौकरी चाहते हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जो कि 17 दिसंबर 2024 को शुरू हो गई थी और यह आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को समाप्त होगी।

कुल कितने पदों के लिए निकली है भर्ती?

बैंक के द्वारा कुल 13735 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं।इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा इंटीग्रेटेड डूअल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार ये सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले उनकी डिग्री पूरी कर ली है।

भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें

बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2025 है। इसके बाद इसके सेलेक्शन प्रोसेस का पहला चरण इसकी प्रीलिम्स परीक्षा होगी जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह परीक्षा फरवरी 2025 में और उसके बाद मेन्स परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में आयोजित होगी। इन एग्जाम के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

कैंडिडेट को इस भर्ती के सबसे पहले चरण में दो स्तरीय परीक्षाओं से गुजरना होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें एक घंटे में पूरा करना होगा, कुल 100 अंक होंगे। मुख्य परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे, जिन्हें 2 घंटे और 40 मिनट में पूरा करना होगा, कुल 200 अंक होंगे।