देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 1497 रिक्तियों की घोषणा के साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 4 अक्टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co.in पर जाना होगा। आवेदन के लिए 750 रुपए का शुल्क भी अदा करना होगा।

इन पदों के लिए निकली है भर्ती

एसबीआई की इस भर्ती में डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी), डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन वही कैंडिडेट्स कर सकते हैं जिनके पास कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ B.Tech अथवा B.E. की डिग्री है।

कैसे करें अप्लाई?

एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर carreer वाले टैब पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा। उसे फिल करके और अपने दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें। आखिर में फीस का भुगतान जरूर करें। उसके बिना रजिस्ट्रेशन अधूरा रहेगा। सब काम हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कितना है आवेदन शुल्क?

बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए का शुल्क निर्धारित है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट को इस भर्ती के लिए आवेदन करने का कोई शुल्क अदा नहीं करना।