बैंकिंग सेक्टर से रिटायर्ड हो चुके पूर्व कर्मचारियों के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD/RS/2024-25/34 के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों (RBO) के रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल 269 पदों पर निकली है भर्ती
बैंक इस भर्ती अभियान के जरिए RBO के कुल 269 रिक्त पदों को भरेगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। बैंक की ओर से इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। कैंडिडेट ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
NEET UG 2025: नीट यूजी करेक्शन विंडो कब होगी ओपन? एनटीए ने जारी कर दी तारीख
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
एसबीआई की यह वैकेंसी एफएलसी काउंसलर और डायरेक्टर के पद पर निकली है। इसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों पद शामिल हैं। इसमें FLC काउंसलर के 263 पद हैं और FLC डायरेक्टर के 6 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 60 से 63 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
इसके अलावा योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार एसबीआई, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) सेवानिवृत होना चाहिए। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता भी उसी के अनुरूप होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा में दक्षता होनी चाहिए। इसमें कंप्यूटर और स्मार्टफोन का ज्ञान होना भी जरूरी है।
कैसे होगा सेलेक्शन?
उम्मीदवारों का चयन वैसे तो इंटरव्यू के आधार पर ही होगा, लेकिन इंटरव्यू के लिए भी कैंडिडेट्स को उनका प्रोफाइल देखकर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा बैंक की शॉर्टलिस्टिंग समिति शॉर्टलिस्टिंग मापदंडों का निर्धारण करेगी और उचित संख्या में व्यक्तियों का चयन किया जाएगा और उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड 100 मार्क्स का होगा। इंटरव्यू होने के बाद आखिर में श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। यह सूची साक्षात्कार परिणामों के घटते क्रम में तैयार की जाएगी।