स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह आज अंतिम तिथि के दिन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले अप्लाई कर दें। एसबीआई पीओ भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2025 है। जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म को भरने में न करें कोई गलती
आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवारों को यह जांचना होगा कि उन्होंने आवेदन पत्र के प्रत्येक संबंधित क्षेत्र में सही विवरण भरा है। ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी परिस्थिति में फॉर्म में बदलाव या संशोधन की गुंजाइश नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी रूप में उम्मीदवारों के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
आरक्षित वर्ग के लिए नहीं है कोई आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई में पीओ के कुल 541 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 500 नियमित और 41 बैकलॉग रिक्तियां हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एसबीआई पीओ आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
आवेदन करने की क्या है योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें जब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा तो उन्हें अपने ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।
SBI PO Vacancy 2025: How to apply?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 21-30 साल की उम्र के उम्मीदवार सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Recruitment of Probationary officer लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply Now पर क्लिक करें।
अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से Log in करके फॉर्म सबमिट करें।
आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।