बैकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज (19 जनवरी 2025) लास्ट डेट है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वह आज रात 12 बजे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/Current-openings पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

दिसंबर 2024 में निकली थी भर्ती

बता दें कि पीओ के खाली पड़े 600 पदों को भरने के लिए इस भर्ती की अधिसूचना 26 दिसंबर 2024 को जारी हुई थी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो गई थी। पहले इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 19 जनवरी कर दिया गया था। इस भर्ती के तहत शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए समय-समय पर लागू/संशोधित/संशोधित मौजूदा बैंक की भर्ती नीति के अनुसार प्रोबेशन पर रहेंगे।

NEET PG Counselling 2024: तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जानें कितनी बची हैं सीटें

कौन कर सकता है आवेदन?

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होने चाहिए। जो कैंडिडेट ग्रेजुएश के फाइनल ईयर में भी हैं या अपना आखिरी सेमेस्टर दे रहे हैं वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बाद में अगर वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंचते हैं तो उन्हें ग्रेजुएशन पूरी होने का प्रमाण दिखाना होगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं।

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/Current-openings पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Recruitment of Probationary officers का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

अब Apply now पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया है तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से Log in करें और अगर ये क्रेडेंशियल नहीं हैं तो नया रजिस्ट्रेशन करें और अपने Log in क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसे ध्यानपूर्वक भरें और फीस का भुगतान करें।

आखिर में अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती को तीन चरण में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी। उसमें जो उम्मीदवार पास होंगे वह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और आखिर में इंटरव्यू आखिरी राउंड होगा। इसके बाद लास्ट में मेरिट सूची तैयार होगी।

sbi po salary: कितनी है सैलरी?

एसबीआई पीओ पद पर नियुक्त उम्मीदवारों का वेतन किसी भी अन्य बैंकिंग संस्थान की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक है। एसबीआई पीओ वेतनमान कर्मचारी के स्थान के आधार पर अलग-अलग होगा। टियर-1 शहरों में तैनात कर्मचारियों को उच्च भत्तों के कारण उच्च वेतन मिल सकता है।
एसबीआई पीओ के रूप में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआती मूल वेतन के रूप में 41,960 रुपये का वेतन मिलेगा।