स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पीओ भर्ती 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में उपस्थित रहे कैंडिडेट इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि कुल 541 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा 4 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी।
कब जारी होगा रिजल्ट?
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट कब जारी होगा इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस परीक्षा का परिणाम अगस्त के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास होंगे वह आगे मेन्स में शामिल होंगे और मेन्स पास करने वाले उम्मीदवार आखिर में इंटरव्यू राउंड फेस करेंगे।
IBPS PO Admit Card 2025 Out: पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, ibps.in पर Direct Link से करें डाउनलोड
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही careers सेक्शन पर जाएं।
इसके बाद Recruitment Results पर क्लिक करें।
अब PO Prelims Result से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसमें मेन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई होने वाले कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर होंगे।
इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
SBI PO Prelims: Expected Cut off
श्रेणी | संभावित कट ऑफ (100 में से) |
Un-Reserved | 60 से 65 |
SC | 55 से 60 |
ST | 50 से 55 |
OBC | 59 से 64 |
EWS | 59 से 64 |
VI | 47 से 50 |