स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। 13 सितंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि बैंक ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। इस पीडीएफ फाइल में उन कैंडिडेट्स के नाम हैं जो इस परीक्षा में पास हुए हैं और अगले राउंड के लिए पात्र हैं।

अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के रोल नंबर जारी

कुल 541 वैकेंसी (500 नियमित + 41 बैकलॉग) के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इस फाइल में अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं। पीओ मेंस परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अगले राउंड में शामिल होंगे। तीसरे चरण में एक साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन/एक्सरसाइज और इंटरव्यू राउंड शामिल है।

UPSC Mains 2025 Result: कब जारी होगा यूपीएससी सीएसई मेन्स का रिजल्ट? यह है संभावित तारीख

SBI PO Mains Result 2025: कैसे डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल?

एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा परिणाम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही दाएं तरफ टॉप पर CAREERS पर क्लिक करें।

अब Recruitment Results पर क्लिक करें।

सबसे ऊपर ही RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS (MAIN EXAM RESULT ANNOUNCED) लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और MAIN EXAM RESULT (NEW) वाले लिंक पर क्लिक करें।

नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। यही शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार के रोल नंबर की पीडीएफ फाइल है। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अब अगले राउंड में क्या-क्या होगा?

मेंस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट जो अगले राउंड में जाएंगे वह यह जान लें कि उन्हें अगले राउंड में किस प्रक्रिया से गुजरना है?

साइकोमेट्रिक टेस्ट: इसमें व्यक्तित्व लक्षणों और बैंकिंग भूमिकाओं के लिए उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा।

ग्रुप डिस्कशन/प्रैक्टिस: कम्युनिकेशन स्किल देखी जाएगी। टीम वर्क और फैसले लेने की स्किल की भी परख होगी।

पर्सनल इंटरव्यू: पीओ पद के लिए ज्ञान, प्रेरणा और उपयुक्तता का आकलन

अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और उसके बाद के चरणों में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।