स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

पीओ मेन्स रिजल्ट जारी किए जाने की कोई ऑफिशियल डेट तो बैंक की ओर से जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम अक्टूबर के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। 13 सितंबर को आयोजित की गई इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पहले ये संभावना जताई जा रही थी कि रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में आ जाएगा, लेकिन अब यह संभावना थोड़ी आगे बढ़ गई है।

आईबीपीएस आरआरबी 2025 करेक्शन विंडो आज ibps.in पर खुलेगी, ऐसे करें सुधार

पिछले साल कब आया था रिजल्ट?

पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो इस साल रिजल्ट 29 सितंबर को जारी हो सकता है। 2024 में पीओ मेन्स का रिजल्ट परीक्षा के 16 दिन बाद घोषित हो गया था। 2024 में एसबीआई पीओ मेंस की परीक्षा 5 मई को हुई थी और परिणाम 21 मई को जारी हुए थे।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Careers सेक्शन पर क्लिक करें।

अब Recruitment Results पर क्लिक करें।

अब “SBI PO मुख्य परीक्षा परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।

पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।

स्कोर और योग्यता स्थिति देखने के लिए सबमिट करें।

स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सेव करें; भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

क्या है आगे की प्रक्रिया?

पीओ मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को चरण III (यानी साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, SBI किसी भी चरण (यानी प्रारंभिक परीक्षा / मुख्य परीक्षा / साइकोमेट्रिक टेस्ट / ग्रुप एक्सरसाइज / साक्षात्कार / मेडिकल / ज्वाइनिंग आदि) के दौरान दस्तावेज़ सत्यापन कर सकता है।