स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन किया था वह प्रवेश पत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से प्राप्त कर पाएंगे। बता दें कि इस भर्ती के जरिए पीओ के कुल 600 रिक्त पद भरे जाएंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड मार्च के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। बात करें परीक्षा की तो प्री एग्जाम 8 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित होगा। ऐसे में एडमिट कार्ड 1 मार्च तक जारी होने की संभावना है। एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से उसे डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र के साथ ही एग्जाम सेंटर पर विजिट करना होगा।

UGC NET Result 2024 December: जारी हुआ यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम, 5158 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया JRF

तीन चरण में संपन्न होगी यह भर्ती

बता दें कि एसबीआई पीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी को समाप्त हो गई थी। 600 रिक्त पदों के लिए निकली इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा। पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होगी। उसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन होगा और आखिर में इंटरव्यू राउंड के जरिए कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट होंगे।

SBI PO Exam 2025: How To Download Admit card?

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना है।

इसके बाद Current openings सेक्शन में जाना होगा।

वहां SBI PO Prelims Admit Card का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।