स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क भर्ती 2025 की मेन्स परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। 10 और 12 अप्रैल को देशभर में आयोजित हुई परीक्षा में लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। अब यह उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम इसी हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कब जारी हो सकता है रिजल्ट?

बता दें कि एसबीआई ने हाल ही में लेह, लद्दाख और कारगिल वैली (चंडीगढ़ सर्कल) का रिजल्ट जारी किया था। अन्य रीजन का रिजल्ट आना अभी बाकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एसबीआई क्लर्क मेन्स का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। मेन्स परीक्षा में वहीं कैंडिडेट उपस्थित हुए थे जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी।

यहां देखें एसबीआई क्लर्क मेन्स की संभावित कटऑफ

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशसंभावित कटऑफ (जनरल कैटेगिरी)
दिल्ली87 – 92
महाराष्ट्र89 – 94
पश्चिम बंगाल92 – 97
केरल87 – 92
यूपी86 – 91
हिमाचल86 – 91
हरियाणा85 – 90
जम्मू-कश्मीर87 – 92
बिहार81 – 86
गुजरात79 – 84
छत्तीसगढ़79 – 84
गोवा80 – 85
असम84 – 89
राजस्थान85 – 90
तमिलनाडु87 – 92
तेलंगाना82 – 87
मध्य प्रदेश81 – 86
उत्तराखंड86 – 91
आंध्र प्रदेश79 – 84
झारखंड79 – 84
कर्नाटक85 – 90
ओडिशा87 – 92
पंजाब84 – 89
त्रिपुरा80 – 85

13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क की इस भर्ती अभियान में कुल 13,735 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल कैटेगिरी के 5870 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1361 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 3001 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2118 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 1385 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों की तैनाती देशभर में की जाएगी।