SBI Clerk Mains Result 2024 Date Kab Aayega, Sarkari Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स (एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024) के लिए मेन्स परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की थी। इस परीक्षा को देने वाले अभ्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अब तक का बड़ा अपडेट यही है कि एसबीआई इसका रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी कर देगा।
ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें उम्मीदवार
बता दें कि बैंक की ओर से रिजल्ट की डेट या समय के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी जाएगी। बस उम्मीदवारों को रिजल्ट के अपडेट के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहना होगा। इसके अलावा कैंडिडेट अपने रजिस्टर्ड फोन नंबरों और ईमेल एड्रेस को भी लगातार चेक करते रहें, क्योंकि बैंक इन प्लेटफार्मों के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ महत्वपूर्ण अपडेट शेयर कर सकता है।
जनवरी में हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
बता दें कि एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के माध्यम से 8283 जूनियर एसोसिएट रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की गई थी। मेन्स से पहले बैंक ने प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी। यह पेपर 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसका रिजल्ट फरवरी में जारी कर दिया गया था।
कैसे देखा जा सकेगा रिजल्ट?
परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले तो sbi.co.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद वहां करियर वाले सेक्शन में जाकर Join SBI टैब पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Current Opening सेक्शन आएगा। उस क्लिक करने के बाद ‘जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)’ टैब खुलेगा। फिर एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक प्रदर्शित होगा इसे खोलें। वहां अपने क्रिडेंशियल दर्ज करने होंगे। उसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।