SBI CBO Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को Registration No / Roll No और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज करनी होगी। बता दें कि 20 जुलाई को यह परीक्षा आयोजित होगी।
कब तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 20 जुलाई तक ही वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम डेट से पहले ही प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला एक अहम दस्तावेज है। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS पर क्लिक करें।
अब Current Openings पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां तीसरे नंबर पर Recruitment of circle based officer (Download Online Exam Call Latter) वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Download Online Exam Call Latter पर क्लिक करें।
अब नया पेज ओपन होगा यहां रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती के जरिए कुल 2964 रिक्त पदों को भरा जाएगा
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 2964 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) जैसी समकक्ष योग्यता रखने वाले होने चाहिए। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।