भारत में एक बेहतर और सुरक्षित रोजगार की तलाश में लाखों-करोड़ों युवा सरकारी अलग अलग विभागों और संस्थानों में निकलने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, जिसमें लिखित परीक्षा से लेकर फिजिकल टेस्ट तक शामिल होता है। वर्तमान में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्षेत्रों यूपीएससी (UPSC Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission Jobs), रेलवे (Railway Jobs), एसएससी (SSC Jobs), सरकारी बैंक (Government Bank Jobs) शामिल हैं।
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे युवा पढ़ाई करने के साथ साथ अलग अलग वेबसाइटों पर जाकर अलग अलग राज्यों, विभागों और संस्थानों में निकलने वाली नौकरियों की अपडेट लेते हैं, जिसमें उनका काफी समय लगता है, जिसका सीधा असर उनकी तैयारी पर पड़ता है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं और अलग अलग जगह पर जाकर इन भर्तियों की जानकारी हासिल करते हैं, तो Jansatta.com/education के इस लाइ ब्लॉग में जान लीजिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जारी होने वाली हर राज्य और केंद्र की सरकारी नौकरी (Sarkari naukri 2025) और सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result 2025) से जुड़ी हर जरूरी जानकारी की सबसे लेटेस्ट अपडेट।
पंजाब पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की घोषणा कर दी है। पुलिस विभाग ने कुल 1746 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की है। 21 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 13 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं EWS, SC, ST और PH कैंडिडेट्स को 650 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।
बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है।
इंडियन नेवी में विभिन्न प्रविष्टियों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक है वह नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकता है और वहां जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है। कुल 270 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नए पेज पर खुले NEW REGISTRATION पर क्लिक करें।
स्टेप 4. मांग गई जानकारी दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5. आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा जारी की गई इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।
सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी CISF ने कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्तियां जारी की हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च है। इस भर्ती अभियान के जरिए कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के 845 पद और कॉन्स्टेबल/ड्राइवर (पम्प ऑपरेटर) के 279 पदों को भरा जाना है।
बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने दिख रहे विकल्प Click Here to Online Apply पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब सामने खुले नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है, आयुसीमा में छूट आरक्षण के नियमानुसार दी जाएगी।
बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर अप्लाई करना होगा।
बिहार कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है।
बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने राज्य की प्रत्येक पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव के 2436 रिक्त पदों पर भर्तियां की अधिसूचना जारी की है, जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।
विभिन्न रेलवे ज़ोन के तहत 16 आरआरबी ने लेवल 1 पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं। आरआरबी ग्रुप डी 2025 के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को चार चरणों की परीक्षा देनी होगी। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया के चार चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन हैं।
भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती बोर्ड ने 7वें वेतन मैट्रिक्स के लेवल - 1 में 32,438 पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। केंद्रीय रोजगार अधिसूचना (सीईएन) - 08/2024 के तहत, भर्ती निकाय द्वारा ट्रैक मेंटेनर, सहायक, हेल्पर, पॉइंट्समैन और कई अन्य पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई थीं।
Railway RRB Centralized Recruitment Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए रिक्तियां जारी की हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरआरबी ने 32,000 से अधिक लेवल 1 रिक्तियां जारी की हैं। पश्चिमी रेलवे के मुंबई रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुल 4672 रिक्तियां जारी की हैं। इसमें से 1892 अनारक्षित श्रेणियों के लिए हैं और बाकी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी, एक्सएसएम और सीसीएए के लिए हैं।
केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को Jansatta.com/education के इस लाइव ब्लॉग में हर लेटेस्ट अपडेट मिलेगी।