सरकारी नौकरी आज के समय में हर युवा का सपना है और इस सपने को पूरा करने के लिए युवा वर्ग 10वीं, 12वीं के साथ ही तैयारी में जुट जाते हैं, ताकि समय रहते पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठकर सरकारी नौकरी हासिल की जा सके। वर्तमान में युवाओं का रुझान सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग सेक्टर की नौकरियां (Government Bank Jobs), यूपीएससी की नौकरियां (UPSC Sarkari Result Jobs), पुलिस की नौकरियां (Police), रेलवे की भर्तियां (Railway Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग की नौकरियां (State Public Service Commission Jobs), एसएससी की नौकरियां (SSC Jobs) हैं।
UP Police Constable Re Exam Admit Card 2024 Date LIVE: Check Here
सरकारी नौकरी के लिए अपना दिन रात एक करने वाले युवा अपना काफी समय विभिन्न सरकारी नौकरियों की अपडेट लेने और उनका नोटिफिकेशन चेक करने में व्यर्थ कर देते हैं, जिसके चलते उनकी पढ़ाई और तैयारी दोनों बाधित होती हैं। इतना करने के बाद भी अक्सर सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन वक्त पर न मिलने के चलते मौका हाथ से निकल जाता है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अलग अलग सरकारी संस्थानों में निकलने वाली नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक, जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर संस्थान में निकलने वाले भर्तियों की सबसे तेज और सटीक जानकारी वाली LIVE UPDATE
यूपी में चिकित्सा शिक्षकों और सहायक प्रोफेसर की बंपर भर्ती निकलने वाली है। ये भर्तियां राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होंगी। इन कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों के करीब 2.5 हजार खाली पद भरे जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के भी 1017 खाली पद भरे जाएंगे। राजकीय महाविद्यालयों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 582 खाली पद भरे जाएंगे। यह भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी। इस भर्ती की अधिसूचना जल्द जारी होगी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए 31 नए ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इन कोर्सेस की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। खास बात यह है कि यह सभी शॉर्ट टर्म कोर्स हैं। 31 नए कोर्सेस में से 28 कोर्स 12 सप्ताह की अवधि के हैं और बाकि 3 कोर्स 8 सप्ताह की अवधि के हैं। इन कोर्सेस में आवेदन के लिए आप swayam.gov.in/INI पर विजिट कर सकते हैं। खास बात ये भी है कि इनकी कोई फीस नहीं है।
ये हैं वो कोर्सेस- बिजनेस टूरिज्म, पाइथन का यूज करते हुए डेटा साइंस, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, जियोलॉजी फंडामेंटल, एनवायरमेंटल स्टडीज, हिंदी भाषा बोध, इंटरनेशनल रिलेशन और स्टडीज इन थिएटर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग में प्रोग्रामर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एप्लीकेशन विंडो खुल चुकी है। इस भर्ती में आरपीएससी ने पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जून से हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 जुलाई निर्धारित है।
बता दें कि आयोग ने प्रोग्रामर की इस भर्ती में पहले 216 पद का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए आयोग ने फरवरी से मार्च तक आवेदन मांगे थे, लेकिन अब विभाग ने इसमें 136 पदों की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है जिसके बाद कुल पदों की संख्या 352 हो गई है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिर चालू की गई है।

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements
रेलवे में जॉब तलाश रहे 10वीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जुलाई निर्धारित है।
यह भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अंतर्गत की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति मैकेनिकल कारखाना गोरखपुर, से लेकर मैकेनिकल कारखाना इज्जतनगर, वैगन वाराणसी तक में की जाएगी। इन सभी यूनिट में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर मैकेनिस्ट, टर्नर समेत कई पदों पर भर्ती होगी।
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम के लिए एनटीए ने सिटी स्लिप जारी कर दी है जिससे कि स्टूडेंट्स को यह पता चल जाएगा कि उन्हें एग्जाम देने किस शहर में जाना है। जिन स्टूडेंट्स ने इस पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित होगी।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://csirnet.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslip/index
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 10वीं और 12वीं पास योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ICG ने कुल 320 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है जिसमें से नाविक के 260 और यांत्रिक के 60 पद हैं।
बात करें योग्यता की तो नाविक (जनरल ड्यूटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास होने चाहिए। वहीं यांत्रिक के लिए 10वीं पास के साथ-साथ इलेक्ट्रिक/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://joinindiancoastguard.cdac.in/selectionof_enrolled_personnel.html
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने कुल 49 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जून को शुरू हो गई थी और 28 जून इसकी लास्ट डेट है।
सिविल जज भर्ती का प्रीलिम्स परीक्षा पिछले साल 3 सितंबर को आयोजित हुई थी जिसके बाद अब आयोग ने मेन एग्जाम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से 3 या 5 साल की एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी पद की योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इसी साल 9 मई को हुई ग्रेड "सी" स्टेनोग्राफर कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने स्टेनोग्राफी में कौशल परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की है।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंकों के आधार पर, 2023 बैच के कुल 441 उम्मीदवारों और 2024 बैच के 485 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफी में कौशल परीक्षा को पास किया है।
उम्मीदवारों को एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर कौशल परीक्षण की अनुसूची की घोषणा करेगा। एसएससी ग्रेड सी स्टेनो परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित किया गया है।
परिणाम देखने के लिए https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। GPAT 2024 परीक्षा 8 जून 2024 (शनिवार) को देश भर के 176 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें
39,341 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
GPAT 2024 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट exam.natboard.edu.in से डाउनलोड की जा सकती है। इस आंसर की के आधार पर कैंडिडेट्स 17 जून तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शनल विंडो 17 जून तक खुली रहेगी।
एम्स में जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए चल रही एप्लीकेशन विंडो शनिवार, 15 जून 2024 को बंद हो जाएगी। इस भर्ती के लिए जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर सबसे पहले अप्लाई करें। आवेदन करने का समय शाम 5 बजे तक है। एम्स में कुल 220 पदों के लिए यह भर्ती निकली है।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 जून 2024) से शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी पंचायत पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ के पदों को भरा जाएगा। 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स आवेदन करने के लिए panchayatiraj.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
panchayatiraj.up.nic.in
रेलवे में जॉब तलाश रहे 10वीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जुलाई निर्धारित है।
यह भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अंतर्गत की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति मैकेनिकल कारखाना गोरखपुर, से लेकर मैकेनिकल कारखाना इज्जतनगर, वैगन वाराणसी तक में की जाएगी। इन सभी यूनिट में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर मैकेनिस्ट, टर्नर समेत कई पदों पर भर्ती होगी।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://apprentice.rrcner.net/pdf/apprentice_notification.pdf
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या बढ़ाए जाने की घोषणा की है। आयोग की ओर से गुरुवार को इसकी एक अधिसूचना जारी कर बताया गया कि अब इस परीक्षा के माध्यम से BSF, CISF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 46,617 पदों को भरा जाएगा। इससे पहले SSC ने इस परीक्षा के लिए 26,146 पदों के भरे जाने की घोषणा 15 दिसंबर 2024 को की थी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने कुल 113 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसकी प्रक्रिया आज से यानि कि 15 जून से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.bpsc.bih.nic.in/
आवेदन शुरू: 12/06/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11/07/2024 शाम 05 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 11/07/2024
उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर गोरखपुर ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 जारी किए हैं। वे उम्मीदवार जो इस रेलवे आरआरसी गोरखपुर अपरेंटिस 2024-2025 में रुचि रखते हैं, वे 12 जून 2024 से 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सहकारी बैंक में निकली सरकारी नौकरियों में क्लर्क कम कैशियर के 162 रिक्तियों को भरा जाना है और इस पद के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
उत्तराखंड सहकारी बैंक यूसीआईएस क्लर्क, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक पदों के लिए भर्ती 2024 के लिए आयुसीमा की डिटेल इस प्रकार है।
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष।
अधिकतम आयु : 42 वर्ष।
उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड सामान्य भर्ती सीपीआर परीक्षा-2023 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त भी मान्य होगी।
उत्तराखंड सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा का आवेदन शुल्क इस प्रकार है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1000/-
एससी/एसटी: 750/-
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/अन्य माध्यम से करना होगा।
आवेदन शुरू: 01/04/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/04/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30/04/2024
परीक्षा तिथि: 23/06/2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध: 14/06/2024
उत्तराखंड सहकारी बैंक यूसीआईएस क्लर्क, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक पदों के लिए भर्ती 2024 को जारी किया गया है, जिसमें 233 पदों को भरा जाएगा।
बीपीएससी ने सहायक अभियंता एई सिविल/मैकेनिकल पदों पर भर्तियों के लिए आयुसीमा की डिटेल इस प्रकार है।
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : पुरुष के लिए 37 वर्ष
अधिकतम आयु : महिला के लिए 40 वर्ष
बीपीएससी सहायक अभियंता एई सिविल/मैकेनिकल भर्ती 2024 में आयु में छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।
बीपीएससी ने सहायक अभियंता एई सिविल/मैकेनिकल पदों पर भर्तियों का आवेदन करने के लिए यहां जानें श्रेणीवार आवेदन शुल्क की जानकारी
सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य: 750/-
एससी/एसटी/पीएच: 200/-
महिला उम्मीदवार (बिहार डोम): 200/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफ़लाइन शुल्क मोड के माध्यम से ही किया जाएगा।
बीपीएससी ने सहायक अभियंता एई सिविल/मैकेनिकल पदों पर निकाली गई भर्तियों की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं।
आवेदन प्रारंभ: 15/06/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/06/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 30/06/2024
परीक्षा तिथि: अनुसूची के अनुसार
बीपीएससी ने सहायक अभियंता एई सिविल/मैकेनिकल पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस बीपीएससी एई सिविल/मैकेनिकल भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे 15 जून 2024 से 30 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक की ओर से अभी एग्जाम या इंटरव्यू की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपए भरने होंगे जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। पेमेंट का भुगतान पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।
चयन की प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरण के आधार पर होगा। इसमें लिखित परीक्षा/इंटरव्यू, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।
भर्ती विज्ञापन के अनुसार, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर व अन्य के कुल 459 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती होनी है। इनमें सबसे अधिक 234 रिक्तियां डब्ल्यूएमएस विभाग में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर की हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका है। बैंक ने 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक के विज्ञापन के अनुसार, IT, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकली है। पूरी जानकारी के लिए लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
A1 प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 14115
A2 हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 17471
बी1 हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 23365
बी2 हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 29117
C1 प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 25467
C2 प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 6269
डी हासिल करने वाले छात्रों की संख्या: 45
अधिकांश छात्र बी2 ग्रेड से उत्तीर्ण होते हैं
जम्मू-कश्मीर स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 13 जून को कक्षा 1वीं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र इस सरकारी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख सकते हैं।