सरकारी नौकरी की आस लिए आज देश में लाखों-करोड़ों युवा 12वीं कक्षा के बाद से ही तैयारी शुरू कर देते हैं, जिसमें रिटर्न एग्जाम से लेकर फिजिकल एग्जाम तक की तैयारी होती है। वर्तमान में युवाओं के बीच बैंकिंग सेक्टर (Government Bank Jobs), यूपीएससी (UPSC Sarkari Result Jobs), पुलिस (Police), रेलवे(Railway Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission Jobs), एसएससी(SSC Jobs) जैसे संस्थानों द्वारा निकाली जाने वाली सरकारी नौकरियां काफी लोकप्रिय हो रही हैं।
UP Police Constable Re Exam Date 2024 LIVE: Check Here
इन तमाम क्षेत्रों में अलग अलग सरकारी नौकरी की चाहत लिए युवा तैयारी करने के साथ साथ इन नौकरियों का नोटिफिकेशन भी लगातार चेक करते हैं, जिसके चलते न सिर्फ उनकी तैयारी में व्यवधान उत्पन्न होता है बल्कि उनका काफी समय भी खराब होता है। इतना करने के बाद भी अक्सर सही समय पर सूचना नहीं मिलने के चलते सरकारी नौकरी का मौका हाथ से निकल जाता है।
Rajasthan PTET Answer Key, Result 2024 LIVE: Check Here
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो बिना देर किए जनसत्ता पर जान लीजिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग अलग सरकारी संस्थानों में निकलने वाली हर उस सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन की LIVE UPDATE जो आपकी सरकारी नौकरी के सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
NEET PG 2024 LIVE अपडेट: NEET PG 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 जून, 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड NBE NEET की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
NBEMS के द्वारा नीटी पीजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड बस कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाएगा।एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस का अवलोकन अवश्य कर लें। नीट पीजी की परीक्षा 23 जून, रविवार को है।
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED) 2024 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी किए हैं। एडमिट कार्ड का लिंक इस वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह इस पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक, बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 25 जून 2024 को आयोजित होगी। पोर्टल से हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन वैध आईडी प्रूफ के साथ अपना बिहार बीएड एडमिट कार्ड लाना होगा। जो उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी हॉल टिकट लाने में विफल रहेंगे, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
NBEMS के द्वारा नीटी पीजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड बस कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाएगा।एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस का अवलोकन अवश्य कर लें। नीट पीजी की परीक्षा 23 जून, रविवार को है।
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) के द्वारा जारी की गई इन भर्तियों में आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष है। इसके अलावा सभी भर्तियों में आरक्षण नियमानुसार छूट का प्रावधान भी है।
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) ने जूनियर असिस्टेंट से लेकर मैनेजमेंट ट्रेनी तक विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें योग्य उम्मीदवार को 1.40 लाख तक का मंथली सैलरी पैकेज मिल सकता है। इन भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर पूरी डिटेल्स जरूर देख लें।
सुशासन कार्यक्रम 2020-25 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था, जिसे 15 दिसंबर 2020 से लागू किया गया। सीएम सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि, “अब तक 5.16 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।” अगर ये दावा सही है तो लगभग 5 लाख सरकारी नौकरियों का आना अभी बाकी है।
विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बिहार सरकार ने अगले तीन महीनों में 1.99 लाख सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा है। नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दोनों उपमुख्यमंत्रियों, संबंधित विभागों के मंत्रियों, सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की और मिशन मोड में अगले एक साल में लक्ष्य हासिल करने के लिए कार्ययोजना तैयार की, जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
बीईएल भर्ती 2024 में इन विभिन्न पदों पर रिक्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें सामान्य जागरूकता और तकनीकी/ट्रेड योग्यता परीक्षण शामिल होगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हैदराबाद ने हैदराबाद स्थित अपने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर नेवल सिस्टम (EWNS SBU) के लिए विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती अभियान के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT), तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट सहित कुल 32 पद स्थायी आधार पर उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जुलाई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अलग-अलग विभागों में कुल 19 रिक्तियां हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
लाइब्रेरियन – 1 पद
अनुभाग अधिकारी- 1 पद
वरिष्ठ निजी सहायक -1 पद
वरिष्ठ तकनीकी सहायक – 1 पद
वरिष्ठ सहायक – 2 पद
सहायक – 1 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 5 पद
लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस में मास्टर + नेट/पीएचडी
सेक्शन ऑफिसर: ग्रेजुएट और 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: ग्रेजुएट और स्टेनो + 3 साल
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट: बी.टेक/ एम.एससी./ एमसीए
सीनियर असिस्टेंट: ग्रेजुएट और कंप्यूटर नॉलेज
असिस्टेंट: ग्रेजुएट
लाइब्रेरी अटेंडेंट: 10वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट
दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली इन भर्तियों की ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीवीएस डीयू भर्ती 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
CVS Delhi Notification 2024
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में विभिन्न पदों (लाइब्रेरियन, सेक्शन ऑफिसर, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर), सीनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- लाइब्रेरी/लाइब्रेरी अटेंडेंट) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 07 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन cvs.edu.in वेबसाइट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग संस्थानों में सरकारी नौकरी निकली हैं, जिनकी पूरी डिटेल आप यहां जान सकते हैं।
नीट पीजी एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड 18 जून 2024 को जारी किया जाएगा। 23 जून को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी होंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक इसी वेबसाइट पर एक्टिव होगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होने की संभावना है।
नीट पीजी का एडमिट कार्ड कल (18 जून 2024) जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने प्रवेश टिकट ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करें।
2. वेबसाइट के होम पेज पर NEET PG Admit Card 2024 का लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें।
3. अपने क्रेडेंशियल जैसे कि एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें और सबमिट करें।
4. नीट पीजी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।
23 जून को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 जून 2024, मंगलवार को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर कल एक्टिव हो जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके प्रवेश पत्र डाउलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम 18 जून 2024 यानि कि कल आयोजित होगा। एनटीए के द्वारा यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर लेकर जाएं। जैसे कि यूजीसी एडमिट कार्ड, एक फोटो आईडी प्रूफ जिसमें कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट और कॉलेज आई कार्ड शामिल है। यह साथ लेकर जाएं। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में रखें।
सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब स्टाफ पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा लागू राज्य स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
सेंट्रल बैंक सफाई कर्मचारी अधिसूचना 2023 के अनुसार 31/03/2023 तक आयु सीमा की डिटेल इस प्रकार है।
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
अधिकतम आयु: 26 वर्ष।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी / सब स्टाफ भर्ती 2023-2024 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 850/-
एससी/एसटी: 175/-
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करना होगा।
आवेदन शुरू: 20/12/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फिर से खोलें: 21-27 जून 2024
परीक्षा तिथि: जुलाई/अगस्त 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी और सब स्टाफ के अंतर्गत भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसमें कुल 484 पद हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 27 जून 2024 है।