सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए खुशखबरी है। देशभर के कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जहां 8वीं, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को ध्यान में रखकर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले ध्यान दें कि उसके पात्रता मापदंड, शैक्षणिक योग्यताएं क्या हैं, कितना अनुभव मांगा गया है। संबंधित नौकरी के लिए मांगी गई पात्रताएं अगर आपके पास हैं तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे आवश्यक योग्यताएं, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आधिकारिक वेबसाइट आदि जानकारी दे रहे हैं।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
पश्चिमी रेलवे (Western Railway, WR) ने पैरामेडिकल स्टाफ और और कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (GDMO / स्पेशलिस्ट) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवरों को लिखित टेस्ट नहीं देना होगा, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स पदों की भर्ती 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
UCIL Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 18 मई 2020 सुबह 10 बजे सेऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जून 2020यूसीआईएल कंप्यूटर आधारित परीक्षा की टेंटेटिव तिथि - बाद में अधिसूचित की जाए
UCIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षण 2 घंटे की अवधि का होगा और इसमें सामान्य ज्ञान / जागरूकता, तर्क, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अंग्रेजी और प्रोफेशन नॉलेज (अनुशासन संबंधी) से 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होंगे। पेपर अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में मिलेगा।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), माइनिंग मेट-सी और विभिन्न अन्य पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 मई, 2020 से शुरू हो गई है।
DRDO RAC Recruitment 2020: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ग्रुप ’ए’ (राजपत्रित) तकनीकी सेवा में वैज्ञानिक बी के पद पर आवेदन करने के लिए विज्ञान में स्नातकोत्तर इंजीनियर और स्नातकोत्तर सहित ऐसे छात्र जो अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं या देने वाले हैं, आवेदन कर सकते हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ग्रुप ’ए’ (राजपत्रित) तकनीकी सेवा में वैज्ञानिक बी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसी वेबसाइट यानि rac.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ईसीई विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में प्रोजेक्ट फेलो (पीएफ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पंजाबी विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले विज्ञापन के सिलसिले में, कोर रिसर्च ग्रांट, एसईआरबी, नई दिल्ली के अनुसंधान परियोजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा (एनएचएम), जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (DHFWS), पंचकुला, हरियाणा में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। चयन साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्कोरकार्ड धारक उम्मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
सामान्य 20 पद EWS 03 पद OBC 15 पद SC 06 पद ST 04 पद कुल 48 पद
नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की रिवाइज्ड डेट्स कल अपनी वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है। आयोग ने 04 मई को जारी एक अधिसूचना में कहा था कि परीक्षा की नई डेट 20 मई को जारी की जाएगी। पहले यह परीक्षा 31 मई को होनी तय थी।
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने संगीत, कला, पीईटी (पुरुष / महिला) और लाइब्रेरियन सहित विभिन्न रिक्तियों पर शिक्षकों के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा पिछले साल 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।
अनारिक्षत कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।
कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल (KSRR) 2420 पद
बैंड्समैन 252 पद
कुल 2672 पद
चयनित उम्मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
कर्नाटक स्टेट पुलिस ने स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यू कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद, X Ray टेक्नीशियन 02 पद, हीमोडायलेसिस टेक्नीशियन 04 पद, डाटा एंट्री टेक्नीशियन 01 पद, डॉर्क रूम असिस्टेंट 01 पद, नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद, धोबी 02 पद, कुल 27 पद
दिल्ली के लेडी हरदिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्नीशियन तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्छुक उम्मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन 27 मई से पहले तक कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संबंधित विषय में MSc डिग्री धाकर उम्मीदवार प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि PHd धारक उम्मीदवार रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा पदानुसार क्रमश: 32 वर्ष तथा 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 27 मई 2020 के आधार पर की जाएगी।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (Indian Council of Medical Research National Institute of Malaria Research, ICMR NIMR) ने सीनियर रिसर्च फेलो पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 30 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
CWC Recruitment 2020: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) या कॉस्ट अकाउंटेंट में एमबीए / पीजीडीएम कोर्स होना चाहिए। इसके अलावा, ए ग्रुप संस्थान में अकाउंट सर्विस पर काम कर चुके उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यताओं से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जरूर पढ़ें
CWC Recruitment 2020: निदेशक पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2020 और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) परियोजना स्टाफ रिक्ति विवरण- निदेशक (वित्त): 01 पद
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) ने निदेशक (Finance) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
RGSSH Recruitment 2020: उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में निर्धारित ई-मेल आईडी पर या अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।1. असिस्टेंट प्रोफेसर - aprgssh@gmail.com2. एसोसिएट प्रोफेसर - asprgssh@gmail.com3. प्रोफेसर - prgssh@gmail.com4. चिकित्सा अधिकारी - morgssh@gmail.com5. नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स - norgssh@gmail.com6. तकनीशियन ग्रेड -1 - tecrgssh1@gmail.com7. तकनीशियन ग्रेड -2 - tecrgssh@gmail.com8. डायटीशियन - ditergssh@gmail.com9. फार्मासिस्ट - phrgssh@gmail.com10. सामाजिक कार्यकर्ता - socrgssh@gmail.com11. एलडीसी - ldcrgssh@gmail.com12. कार्यालय अधीक्षक (इंजीनियरिंग सेवा) - osrgssh@gmail.com13. फिजियोथेरेपिस्ट - Physiorgssh@gmail.com
RGSSH Recruitment 2020: 209 पद नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स के लिए, तकनीशियन ग्रेड-2 के लिए 98, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 51, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 14 और एलडीसी, प्रोफेसर के लिए 11, मेडिकल ऑफिसर के लिए 8, फार्मासिस्ट के लिए 4, फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 3 पद हैं। इसके अलावा, डाइटीशियन और टेक्नीशियन ग्रेड-1 के लिए 2-2, सोशल वर्कर और ऑफिस सुपरिटेंडेंट के लिए 1-1 सीट है। हालांकि, अंतिम चयन के समय पदों की संख्या बढ़ या घट भी सकती है।
RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, एलडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य के रिक्त 418 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। कोरोनावायरस COVID-19 महामारी को देखते हुए, अस्पताल ने निर्णय लिया है कि आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (RGSSH), दिल्ली सरकार, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संविदा के आधार पर स्टाफ नर्स, एलडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 मई से 22 मई, 2020 तक ईमेल के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UKMSSB Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।
UKMSSB Recruitment 2020: MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
UKMSSB Recruitment 2020: प्रोफेसर 46 पद
असोसिएट प्रोफेसर 61 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद
कुल 109 पद
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
Police Constable Recruitment 2020: आधिकारिक अधिसूचना केएसपी की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध होगी. पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां विज्ञापन देख सकते हैं. अन्य संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
Police Constable Recruitment 2020: कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 मई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020
स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल: 2420 पद
बैंडमैन: 252 पद
Police Constable Recruitment 2020: कांस्टेबल पदों के लिए 2420 और बैंड्समैन पदों के लिए 252 रिक्तियों सहित कुल 2672 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी और 15 जून 2020 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान से संगठन में 2672 पद भरे जाएंगे।
कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लंबित सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (CSE) के लिए डेट्स की घोषणा आज नहीं करेगा। हालांकि, आयोग ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने की बात कही है और इसके बाद 05 जून को परीक्षा की नई डेट्स की घोषणा की जाएगी। बता दें कि UPSC Civil Service Prelims परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी, मगर इसे कोरोनॉयरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।