भारत लॉकडाउन से अब UNLOCK की तरफ बढ़ रहा है, लोग कोरोवायरस COVID-19 महामारी से बचने के लिए जरूरी गाइडलाइंस और नियमों का पालन करते हुए फिर से विभागों में काम कर रहे हैं। ऐसे में देशभर के विभागों में विभिन्न पदों पर खाली पड़े पदों की भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो करते रहें।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। आवेदन का तरीका ऑनलाइन है। योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2020 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वैज्ञानिकों के कुल 167 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर (AIIMS) ने फैकल्टी (ग्रुप ए) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 18 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
उत्तर प्रदेश 69,000 असिस्टेंट शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने शुक्रवार, 12 जून 2020 को सिंगल बेंच के फैसले को रद्द करते हुए भर्ती से रोक हटा ली है। उच्च न्यायलय ने आज 37000 पदों पर लगी रोक के अलावा शेष बचे पदों पर सरकार भर्ती प्रकिया आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
GSI Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 06 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और पोस्ट के अन्य विवरण कृपया भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gsi.gov पर जाएं।
GSI Recruitment 2020: मैट्रिक या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष।
-लाइट मोटर व्हीकल्स (LMV) और हैवी मोटर व्हीकल्स (HMV) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL)।
-वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में अनुभव।
-तीन साल की अवधि। मान्यता प्राप्त संगठन से जीप, ट्रक या ट्रैक्टर की ड्राइविंग।
आयु सीमा: 06 जुलाई 2020 को 56 वर्ष।
GSI Recruitment 2020: GSI एक क्षेत्र आधारित संगठन है। ऑर्डिनरी ग्रेड ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' (गैर-मंत्रिस्तरीय-गैर राजपत्रित) मुख्यालय के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज के क्षेत्रों में ड्यूटी करने के लिए नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने ऑर्डिनरी ग्रेड ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' (गैर-मंत्रिस्तरीय-गैर राजपत्रित) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 जुलाई 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
मल्टीटास्किंग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है तथा कुल 464 पद इस भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 16,341/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करनी होंगी तथा 15 जून से पहले आवेदन करना होगा।
सामान्य तथा EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में कम से कम 60% नंबरों के साथ किसी स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
मकैनिकल 02 पद
इलेक्ट्रिकल 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 01 पद
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 01 पद
कुल 06 पद
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
RGIPT Recruitment 2020: शिक्षा संगठन बीटेक, एम.टेक, एम.एससी योग्यता वाले पात्र व्यक्तियों से परियोजना सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। ये वैकेंसी राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, जैस, अमेठी, असम में हैं। यहां कुल 03 रिक्त पदों को भरने के लिए आरजीआईपीटी भर्ती 2020 अभियान शुरू किया गया है।
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति आरजीआईपीटी भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जून 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पोस्टल डाक सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।
दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। असिस्टेंट पर के लिए कम्प्यूटर ऑपरेशंस में डिप्लोमा तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड के साथ अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जूनियर असिस्टेंट 185 पद स्टेनोग्राफर 19 पद कुल 204 दोनो ही पदों पर उम्मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी के पद पर 70 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर काम पर रखा जाएगा और उन्हें 23,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने रिफ्रेक्सनिस्ट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उत्तर रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।
बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्अबिलिटी ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।
अप्लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।
दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।
दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05, कुल 10
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल, 04
कुल 14 पद
टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार 500/- रुपए का शुल्क जमा करेंगे जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार 250/- रुपए का शुल्क जमा करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट http://www.becil.com पर 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
मल्टिटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 वर्षों का काम का अनुभव भी होना चाहिए। आयुसीमा तथा अन्य निर्धारित योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।
IGIMS Recruitment 2020: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) ने जूनियर रेजिडेंट और फैकल्टी के विभिन्न पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर मास्टर्स की डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
IGIMS Recruitment 2020: IGIMS भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 जून 2020
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 23 जून 2020
जूनियर रेजिडेंट - 58 पद
फैकल्टी- 65 पद
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) ने जूनियर रेजिडेंट और फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
MOIL Limited Recruitment 2020: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए। मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / एमबीए रखने वाले व्यक्तियों को अतिरिक्त लाभ होगा। आयु सीमा: 45 वर्ष।
MOIL लिमिटेड ने निदेशक (उत्पादन और योजना) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 अगस्त 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एमओआईएल लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।