कर्मचारी चयन आयोग (SSC Stenographer Grade C and D Recruitment 2020) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 571 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 01 नवंबर है। भारतीय डाक के महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
दरअसल, हम यहां कई क्षेत्रों में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियों जानकारी दे रहे हैं। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा अपनी योग्यता और पात्रता के हिसाब से मनपसंद नौकरी हासिल कर सके। इस जानकारी में, किस विभाग में कुल खाली पदों की संख्या से लेकर कौन अप्लाई कर सकता है, आवेदन का तरीका और सैलरी तक की डिटेल मिल जाएगी। सरकारी नौकरियों की पूरी डिटेल जानने के लिए आप हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।
अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 नवंबर है।
पोस्टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।
पोस्टमैन 1029
मेल गार्ड 15
मल्टी टास्किंग 32
मल्टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
कुल 1371
भारतीय डाक के महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्केल के अनुसार वेतन मिलेगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्य स्ट्रीम्स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास।
आईएफबी, हैदराबाद द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर स्टेनोग्राफी अंग्रेजी / हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए. कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स टाइपिंग स्पीड प्रत्येक शब्द के लिए 5 की डिप्रेसन।
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - स्तर -4 ग्रेड पे रु .400 / -
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) - लेवल -2 ग्रेड पे रु. 1900 / -
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - लेवल -1 ग्रेड पे रु .800 / -
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 1 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - 1 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 1 पद
इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेस्ट बायोडायवर्सिटी हैदराबाद (IFB हैदराबाद) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक 24 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिजाईन सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड)- 12 पद
मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.
इलेक्ट्रिकल- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
इलेक्ट्रॉनिक्स- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
सिविल- कम से कम 60% अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
सिक्योरिटी- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन एवं कम से कम 60% अंकों के साथ सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
नेवल आर्कीटेक्चर- कम से कम 60% अंकों के साथ नेवल आर्कीटेक्चर में डिप्लोमा.
मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.
इलेक्ट्रिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.
सिविल- कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
कंप्यूटर साइंस/आईटी- कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर/आईटी में डिप्लोमा.
फाइनेंस- किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एकाउंटिंग, टेक्सेशन, ऑडिट जैसे फाइनेंस डिसिप्लिन में एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
फार्मेसी- कम से कम 60% अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता।
सुपरवाइजर (एस -1 ग्रेड): 24 पद
एडमिन और HR: किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट & इंडस्ट्रियल रिलेशंस/सोशल वेलफेयर/सोशल साइंस /सोशल वर्क आदि में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
कंप्यूटर साइंस / IT: 01 पद
डिज़ाइन सुपरवाइज़र (S-1 ग्रेड): 12 पद
मैकेनिकल: 04 पद
इलेक्ट्रिकल: 03 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 पद
सिविल: 04 पद
सुपरवाइजर (एस -1 ग्रेड): 24 पद
एडमिन और HR: 03 पद
फाइनेंस: 01 पद
फार्मेसी: 04 पद
सिक्योरिटी : 03 पद
नेवल आर्कीटेक्चर: 01 पद
मेकेनिकल: 05 पद
इलेक्ट्रिकल: 03 पद
सिविल: 03 पद
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 1 से 30 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और सटीक जानकारी देते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पीडीएफ का उल्लेख कर सकते हैं।
ग्रेड सी- रु. 1,50,000 / -
ग्रेड बी- रु. 1,20,000/-
ग्रेड ए - रु. 90000 / -
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), ग्रुप डिस्कशन (GD) / ग्रुप टास्क (GT) और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ न्यूनतम 02 वर्ष की पोस्वट क्रिवालिफिकेशन अनुभव।
सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 3 पद
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी - 2 पद
सीनियर ऑफिसर (विद्युत) - 5 पद
सीनियर ऑफिसर (एचआर) - 2 पद
सीनियर ऑफिसर (कानूनी) - 2 पद
सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) - 18 पद
सीनियर ऑफिसर (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 4 पद
सीनियर ऑफिसर (जियोफिजिक्स) - 5 पद
सीनियर ऑफिसर (रिजर्वियर) - 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट - 1 पद
कांफिडेंसियल सेक्रेटरी - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग) - 3 पद
मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (ईएनटी) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (पैथोलॉजी) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (नेत्र रोग) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (हड्डी रोग सर्जन) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) - 1 पद
सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सक) - 1 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2020
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग), मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट), सीनियर ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, कांफिडेंसियल सेक्रेटरी और ग्रेड ए, ग्रेड सी, ग्रेड बी में अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं को देश सेवा का मौका दिया है। यहां कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), SI (वर्क्स), JE / SI, AC, HC और ASI पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट recttuser.bsf.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar COMFED Recruitment 2020: अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद, कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद, मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद, साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स में 2 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री।
Bihar COMFED Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 700 / -
SC / ST: 350 / -
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
Bihar COMFED Recruitment 2020:आवेदन शुरू: 07 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 07 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।
Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16
ड्राइवर - 3 पद
सीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पद
उप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 13 पद
MSC Bank Recruitment 2020: Sr खाता सहायक और उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पंजीकरण / ऑनलाइन जमा करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2020
एमटीएस और चालक पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020
बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीएPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - रु..14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 /
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP - 638 पद, यूआर - 267, ईडब्ल्यूएस - 69, ओबीसी - 170, पीडब्ल्यूडी-ए - 4, पीडब्ल्यूडी-बी - 2, पीडब्ल्यूडी-सी - 6, PWD-DE - 1, एससी - 75, एसटी - 40
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जानी है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 634 रिक्तियां उपलब्ध हैं।