देश में लगभग सभी लोगों की पहली पसंद होती है कि पढ़ाई पूरी होने तक सरकारी नौकरी लग जाए। ऐसा संभव भी है, लेकिन इसके लिए जरूरी होता है कि आप लगातार अपडेट होते रहें। आप जिस क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उसके बारे में आपको पता हो कि कहां कहां इस क्षेत्र में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। तो हम आपको यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप यहां से अपनी पसंद और पात्रता के मुताबिक सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2019 के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही UPPSC PCS Pre Exam 2019 परीक्षा में शामिल उम्मीदवार UPPSC PCS Pre Result 2019 आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से जांच कर सकते हैं। आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। सम्बंधित उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 09 मार्च है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट balmerlawrie.com पर मौजूद है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट से पोस्ट ग्रेजुएट के बीच है जबकि निर्धारित आयुसीमा पदानुसार 30 वर्ष से 47 वर्ष तक अलग अलग है। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन में डीटेल्स देखें।
असिस्टेंट मैनेजर 19
डिप्टी मैनेजर 06
मैनेजर 03
सीनियर मैनेजर 06
चीफ मैनेजर 05
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट 01
कुल 40
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट मेनेजर, डिप्टी मैनेजर तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 09 मार्च से पहले आवेदन करें।
सामान्य/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 160 रुपए है तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 8वीं क्लास पास होना होगा तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम 5 वर्ष का ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
अनारक्षित 165
SC 66
ST 18
OBC-A 30
OBC-B 21
कुल 300
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड में ड्राइवर के रिक्त 300 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। कम पढ़े लिखे वे उम्मीदवार, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन सभी के लिए निशुल्क है तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित है। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने तथा एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार pmc.gov.in पर विजिट करें।
इस पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास तथा सर्वेयर अथवा सब-ओवरसियर कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 27 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
असिस्टेंट इंक्रोचमेंट इंस्पेक्टर के कुल 45 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए पे-स्केल या ग्रेड पे भी निर्धारित नहीं है। जारी नोटिफिकेशन के साथ ही ऑफलाइन एप्लिकेशन फॉर्म अटैच है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन के साथ अटैच फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और साफ सुथरा फॉर्म भरकर आवेदन भेजें। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
पूणे म्यूनिसिपल कमीशन में असिस्टेंट इंक्रोचमेंट इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 45 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन की सभी जरूरी शर्तों की जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार pmc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित/ OBC /EWS तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। आरक्षित कैटेगरी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क किसी भी हेड पोस्ट पर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन 18 जनवरी को शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबासइट westbengalpost.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए तथा आयु 18 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 18 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्यताओं की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।
अनारक्षित 882
OBC 408
EWS 144
SC 429
ST 94
PWD-DE 09
PWD-C 19
PWD-B 19
PWD-A 17
कुल 2021
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 2021 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 है।
जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री तथा स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए MBBS डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आयुसीमा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 21 से 40 वर्ष है। आयु की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ 366
सूक्ष्म जीव विज्ञान 04
फिजिशियन 246
बच्चों का चिकित्सक 393
E.N.T. 95
नेत्र रोग विशेषज्ञ 25
पैथोलॉजी 17
रेडियोलॉजिस्ट 126
मनोचिकित्सक 07
एनेस्थेसिया 618
त्वचा विशेषज्ञ 61
सामान्य सर्जरी 367
आर्थोपेडिक 100
कुल 6437
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 6437 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी निर्धारित योग्यताओं की जानकारी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 है।
आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइस 100 रुपए से लेकर निशुल्क तक है जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है। शुल्क 05 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं तक हिंदी/संस्कृत के साथ साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 28 जून 2019 के आधार पर की जाएगी।
UR 24
EWS 60
SC 104
BCA 100
BCB 70
कुल 588
अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को 2400/- ग्रेड पे के साथ 5200 - 20200 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन पर चेक कर लेनी चाहिए। नोटिफिकेशन hssc.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
सामान्य/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपए है तथा बिहार के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है।
मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल / सिविल / टेक्सटाइल / केमिकल / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सेकंड डिवीजन मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग डिग्री या इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स / फिजिक्स / केमेस्ट्री में सेकंड डिवीजन मार्क्स या एमबीए या सीए के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है तथा अधिकतम आयुसीमा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।
अनारक्षित 28
EWS 07
SC 11
ST 01
EBC 12
BC 08
BC (महिला) 02
कुल 69
चयनित उम्मीदवारों को 4800/- रुपए के ग्रेड पे पर नौकरी पर रखा जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग में प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 02 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर दें।
आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा। सम्बंधित उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
अगर आप उप्र लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2019 पर नजर डालें तो उसके अनुसार मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से होना निर्धारित है। अब सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे जिसके लिये आयोग भविष्य में अधिसूचना घोषित करेगा।
यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) कि प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की थी। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी 15 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसका आयोजन 19 जिला में 1166 केन्द्रों में हुआ था।
एयरलाइन अलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) ने एअर इंडिया में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फ्लाइट डिस्पैचर, ऑफिसर, सुपरवाइजर एवं अन्य रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एअर इंडिया में इन रिक्त पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. उम्मीदवार एअर इंडिया के संबद्ध अथॉरिटी के पास 4 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन जमा करा सकते हैं।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-सिक्योरिटी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मोड से 4 मार्च 2020 तक या इससे पहले अपना आवेदन अलायन्स एअर पर्सनल डिपार्टमेंट अलायन्स भवन, डोमेस्टिक टर्मिनल-1, I.G.I.एयरपोर्ट,नई दिल्ली- 110037 के पते पर भेज सकते हैं।
चीफ- फ्लाइट सर्विसेज (केबिन सेफ्टी)- उम्मीदवार अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो एवं उम्मीदवार के पास 2 वर्षों का प्रासंगिक अनुभव हो.
डिप्टी चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर- उम्मीदवार ने ICAl/ICWA से एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट पास किया हो या फाइनेंस में एमबीए के साथ 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर मैनेजर-प्रोडक्शन प्लानिंग कंट्रोल (इंजीनियरिंग)- 2 पद
सीनियर मैनेजर-क्रू मैनेजमेंट सिस्टम- 2 पद
मैनेजर-फाइनेंस- 1 पद
मैनेजर-ऑपरेशंस एडमिन- 2पद
स्टेशन मेनेजर्स (मैनेजर ग्रेड)
फ्लाइट डिस्पैचर- 7 पद
ऑफिसर
ऑपरेशन कंट्रोल- 3 पद
ऑफिसर-स्लॉट- 1 पद
क्रू कंट्रोलर- 9 पद
सुपरवाइजर (सिक्योरिटी)
चीफ (फ्लाइट सर्विसेज (कैबिन सेफ्टी)- 1 पद
डिप्टी चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर- 2 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-सिक्योरिटी- 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-ऑपरेशन ट्रेनिंग- 1 पद
सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 2 पद
सीनियर मैनेजर-ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर- 1 पद
सीनियर मैनेजर- फाइनेंस- 1 पद
सुपरवाइजर- 51 पद
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 11 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली उच्च न्यायलय में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ OBC-NCL/EWS उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। वहीं SC/ST/एक्स-सर्विसमैन/ PwD कैंडिडेट्स को 300 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ग्रुप-सी पदों के लिए आवेदन कैसे करें: इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय ग्रुप-सी भर्ती के लिए 19 फरवरी से 11 मार्च 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ग्रुप-सी भर्ती आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रप्रम्भिक, मुख्य, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.