सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हैं यहां देशभर में निकलीं हजारों सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम यहां बताएंगे कि आप किस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जरूरी चीजें क्या क्या हैं। इसके साथ ही आवेदन कैसे करना है। इन सभी की जानकारी आपको यहां मिलेगी। बस आपको इतना ध्यान रखना है कि जिस भी सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं उसके लिए संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें उससे आपको क्लियर हो जाएगा कि आप उस नौकरी के पात्र हैं कि नहीं हैं। आपको सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन कहां मिलेगा इसके बारे में भी बताएंगे।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन,चार्जमैन मिसलेनियस, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ब्लैकस्मिथ, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर-कीपर, स्टोर-क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर एवं कारपेंटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

Live Blog

12:00 (IST)18 Feb 2020
HSSC TGT, क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

इलेक्शन नायब तहसीदार- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।
इलेक्शन कानूनगो- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।
वर्क सुपरवाइजर- उम्मीदवार हिंदी/संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक पास हो या इससे उच्च एवं आईटीआई।

11:48 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये पद भी हैं HSSC भर्ती में शामिल

मेकेनिक (एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 7 पद
लिफ्ट ऑपरेटर- 2 पद
चार्जमैन- 2 पद
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद
इलेक्ट्रीशियन- 115
मशीन टूल ऑपरेटर- 7 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 11 पद
चार्जमैन मिसलेनियस- 11 पद
स्टोरकीपर- 15 पद
फिटर हैवी मशीन- 39 पद
सुपरवाइजर- 12 पद
ब्लैकस्मिथ- 6 पद

11:28 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSSC में इतने पदों पर होनी है भर्ती

इलेक्शन नायब तहसीलदार- 6 पद
इलेक्शन कानूनगो- 21 पद
वर्क सुपरवाइजर- 112 पद
ऑटो डीजल मेकेनिक- 39 पद
कारपेंटर- 33 पद
प्लम्बर- 4 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर- 9 पद
सर्वेयर- 1 पद
पेंटर- 27 पद
मेसन- 23 पद

11:13 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 24 मार्च 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2020

10:49 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 3 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

HSSC ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च से शुरू होगा। HSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2020 तक स्वीकार किये जाएंगे। वहीँ आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2020 है। ध्यान रहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

10:32 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एग्जिम बैंक में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

एक्जिम बैंक ने लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजभाषा और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप के अनुसार 22 फरवरी 2020 तक या उससे पहले एक्जिम बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:11 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

इच्छुक तथा पात्र आवेदक 22 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार एक्जिम बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन पत्र बैंक की वेबसाइट http://www.eximbankindia.in पर उपलब्ध है: फॉर्म (ऑनलाइन) प्राप्त करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2020 है।

09:47 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी यहां मिलेगी

पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु और अनुभव आदि की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए का प्रमाण कृपया एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.eximbankindia.in पर जाएं।

09:23 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

• लीगल : 10 पद
चीफ मैनेजर : 02 पद
मैनेजर : 06 पद
डिप्टी मैनेजर : 02 पद
• इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी: 04 पद
डिप्टी मैनेजर : 01 पद
आईटी ऑफिसर : 03 पद
• राजभाषा: 03 पद
मैनेजर : 01 पद
डिप्टी मैनेजर : 02 पद

09:05 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DRDO में नौकरी के लिए करें आवेदन

डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन {रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)} ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

08:48 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी मिलेगी सैलरी

डीआरडीओ में नौकरी पाने वाले दो और तीन साल के आईटीआई धारक को 8050 रुपये महीने और एक साल के आईटीआई होल्डर को 7700 रुपए महीने मिलेंगे।

08:30 (IST)18 Feb 2020
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक ईमेल आईडी trainingofficer@npol.drdo.in के माध्यम से पीडीएफ प्रारूप में आवेदन पत्र भी भेज सकते हैं।

08:10 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:पात्रता और जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 6 मार्च 2020
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 के खाली पद: ट्रेड अप्रेंटिस - 41 पद
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

07:57 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इसरो में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

इसरो में सरकारी नौकरी पाना एक सपने से कम नहीं होता है। इसरो देश के सभी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है। इसरो ने विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगें हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो, UR राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) ने 'ISRO Recruitment 2020' के अंतर्गत ड्राईवर, फायरमैन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इसरो UR राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:19 (IST)18 Feb 2020
ISRO Recruitment 2020- आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार इसरो यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इसरो भर्ती 2020 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ISRO के ऑफिशियल वेबसाइट www. isro.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 से, 06 मार्च 2020 तक या उससे पहले अपने आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

07:04 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: टेक्निकल असिस्टेंट, ड्राईवर, फायरमैन की भर्ती

टेक्निकल असिस्टेंट- राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग के प्रासंगिक ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
ड्राईवर, फायरमैन- इसरो भर्ती 2020 के अंतर्गत निकली ड्राईवर, फायरमैन एवं एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास SSLC / SSC / मैट्रिकुलेशन की योग्यता होनी चाहिए।

06:43 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लाइब्रेरी और साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए पात्रता

लाइब्रेरी असिस्टेंट- उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने के साथ प्रथम श्रेणी से लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
साइंटिफिक असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चाहिए.

06:31 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर होनी है भर्ती

• टेक्निशियन: 102 पद
• ड्राफ्ट्समैन: 03 पद
• टेक्निकल असिस्टेंट: 41 पद
• लाइब्रेरी असिस्टेंट: 04 पद
• साइंटिफिक असिस्टेंट: 07 पद
• हिंदी-टाइपिस्ट: 02 पद
• कैटरिंग अटेंडेंट: 05 पद
• कुक: 05 पद
• फायरमैन: 04 पद
• लाइट व्हीकल ड्राइवर: 04 पद
• हैवी व्हीकल ड्राईवर: 04 पद

06:04 (IST)18 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इसरो में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक को नौकरी

इसरो में नौकरी पाने का यह 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इसरो ने कुक एवं ड्राईवर जैसे पदों के लिए भी इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिनके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

22:18 (IST)17 Feb 2020
SSC Phase 7 Result 2019: कल जारी होंगे रिजल्‍ट, ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मंगलवार 18 फरवरी 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर Phase 7 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित किए जाएंगे। हालांकि, रिजल्‍ट पहले आज जारी किए जाने की उम्मीद थी मगर अप्रत्याशित कारणों से इसमें देरी हुई। SSC ने आज देर शाम एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, “अप्रत्याशित कारणों के कारण, चयन पोस्ट परीक्षा (चरण -7), 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 18.02.2020 को घोषित किया जाएगा।

22:05 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

अनारक्षित/OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए, SC/BC/EWS के लिए 150/- रुपए, Ex-S के लिए 100/- रुपए तथा PH उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से भरा जा सकता है। आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट punjabsssb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 है।

21:41 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को अपने पद से संबंधित ट्रेड में ही शिक्षित होना जरूरी है। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 37 वर्ष निर्धारित है।

21:16 (IST)17 Feb 2020
PSSSB Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

कूपन क्‍लर्क 02
टेलीफोन ऑपरेटर 09
वर्क मिस्त्री 01
ए.सी. मैकेनिक 02
प्‍लम्‍बर 01
कार्पेंटर 01
कुल 16

20:34 (IST)17 Feb 2020
PSSSB Recruitment 2020: क्‍लर्क समेत ढ़ेरों पदों पर हैं मौके

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने टेलिफोन ऑपरेटर, क्‍लर्क तथा अन्‍य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 06 मार्च तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

20:12 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं तथा सभी जरूरी जानकारियां देखने के बाद 06 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर दें।

19:51 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

वे उम्‍मीदवार जिनके पास इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड टेलिकम्‍यूनिकेशंस/ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड इंस्‍ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/MCA डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

19:15 (IST)17 Feb 2020
West Bengal Police Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

साइबर क्राइम कंसल्‍टेंट (सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर्सनल) के कुल 08 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा वे 35,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

18:55 (IST)17 Feb 2020
West Bengal Police Recruitment 2020: साइबर क्राइम कंसल्‍टेंट के पदों पर मौके

पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा साइबर क्राइम कंसल्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर 06 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।

18:35 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित पुरुष/ OBC/ EWS उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से भरा जा सकता है। आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 है।

18:11 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। सभी पदों के लिए निश्चित शैक्षणिक योग्‍यता भी अलग अलग हैं तथा आयुसीमा भी। हालांकि, न्‍यूनतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग हैं। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नाटिफिकेशन देखें।

17:44 (IST)17 Feb 2020
ISRO Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

तकनीशियन B 104
ड्राफ्ट्समैन B 03
तकनीकी सहायक 41
पुस्तकालय सहायक 04
वैज्ञानिक सहायक 07
हिंदी टाइपिस्ट 02
कैटरिंग अटेंडेंट A 05
कुक 05
फायरमैन A 04
हल्‍का वाहन चालक A 04
भारी वाहन चालक A 05
कुल 182

17:11 (IST)17 Feb 2020
ISRO Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन, टेक्निकल असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर मौके

इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) में टेक्‍नीशियन, टेक्निकल असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर 06 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

16:31 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी पद के लिए आवेदन का कोई शुल्‍क नहीं है। सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है तथा आधिकारिक वेबसाइट fact.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 है।

15:53 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है भर्ती के लिए आवेदन

फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, कारपेंटर, मैकेनिक (डीजल), इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पेंटर, सीओपीए / फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के रूप में आईटीआई / आईटीसी ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है।

15:22 (IST)17 Feb 2020
FACT Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

फिटर 24
मशीन 08
इलेक्ट्रीशियन 15
प्‍लम्‍बर 04
मैकेनिक मोटर वाहन 06
कार्पेंटर 02
मैकेनिक (डीजल) 04
यंत्र मैकेनिक 12
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 09
पेंटर 02
सीओपीए / फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट 12
कुल 98

14:59 (IST)17 Feb 2020
FACT Recruitment 2020: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के हैं मौके

फर्टिलाइज़र्स एंड केमिकल्‍स त्रावणकोर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

14:32 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DTE में निकली हैं सरकारी नौकरी, यहां करें आवेदन

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, गुवाहाटी, DTE असम ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर इंस्ट्रक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

14:15 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DTE असम भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार पात्रता, वेतन, चयन और अन्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

13:56 (IST)17 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DTE असम भर्ती 2020 वेतन

असिस्टेंट प्रोफेसर (टेक्निकल एवं नान-टेक्निकल) - 57,700 रूपए से 1,82,400 / - रुपए
सीनियर इंस्ट्रक्टर -14000 / - रुपये से 49000 / रुपया, PB 2 के ग्रेड पे के साथ Rs. 8700 / - रुपए
जूनियर असिस्टेंट, जूनियर इंस्ट्रक्टर- पीबी -2, 14000-60500 प्लस ग्रेड पे 800 / - रुपए
साइंटिस्ट असिस्टेंट (फिजिक्स, केमिस्ट्री) - पीबी -2, 14000-60500 प्लस ग्रेड पे 7400 / रुपए

13:44 (IST)17 Feb 2020
DTE असम भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

जूनियर असिस्टेंट- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंस्ट्रक्टर - उम्मीदवार को एचएसएलसी या टीएसएलसी पास होना चाहिए और आईटीआई या समकक्ष प्रमाण पत्र होना चाहिए।
साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स / केमिस्ट्री) - उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ साइंस में डिग्री होनी चाहिए।