सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां हम देशभर में निकलीं हजारों सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको बैंक, सेना, पुलिस, प्रशासन, शिक्षा से लेकर सिंचाई विभाग तक में निकलीं नौकीरियों की जानकारी दे रहे हैं। इनमें से आप अपनी सुविधा के मुताबिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप संबंधित विभाग द्वारा उस पद के लिए रखी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) नौकरी की अधिसूचना: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) ने पब्लिक हेल्थ मैनेजर (पंचकूला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 13 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

13:52 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DDU हॉस्पिटल जॉब नोटिफिकेशन

दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जिन उम्मीदवारों के पास पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, वे 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

13:30 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ कैरियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049 के पते पर 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

13:11 (IST)13 Apr 2020
NCRTC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

12:46 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:26 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: बैंगलोर मेट्रो कंट्रोलर जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट “महाप्रबंधक (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, KH रोड,शांतिनगर, बैंगलोर 560027, शांतिनगर, बैंगलोर 560027 के पते पर जमा कर सकते हैं.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

12:05 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर

उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए।

11:42 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डॉक्यूमेंट कंट्रोलर के लिए पात्रता

उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए.

11:20 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: बैंगलोर मेट्रो भर्ती 2020

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सीनियर डॉक्यूमेंट कंट्रोलर और एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पात्र उम्मीदवार बीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए 30 अप्रैल 2020 तक उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020 थी.

10:58 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिण रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 15, 16 और 17 अप्रैल 2020 को दक्षिणी रेलवे स्वास्थ्य इकाई, पूनमल्ले हाई रोड, एग्मोर,दीना थांथी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

10:36 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा

कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 50 वर्ष
नर्सिंग स्टाफ - 20 से 40 वर्ष
लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर- 18 से 33 वर्ष
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 18 से 30 वर्ष

10:14 (IST)13 Apr 2020
दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता:
कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर
- उम्मीदवारों के साथ M.B.B.S. भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ डिग्री और पंजीकृत आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
नर्सिंग स्टाफ - पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में प्रमाणित,जो नर्सिंग और अन्य संस्थानों से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 03 साल का कोर्स कर चुकी हो या भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट - उम्मीदवार का 10 वीं पास होना जरूरी है.

09:55 (IST)13 Apr 2020
दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020 से भरे जाएंगे ये पद

कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 72 पद
नर्सिंग स्टाफ - 120 पद
लैब असिस्टेंट - 24 पद
रेडियोग्राफर- 24 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 120 पद
हॉउसकीपिंग असिस्टेंट - 240 पद

09:37 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दक्षिण रेलवे रिक्रूटमेंट 2020

दक्षिण रेलवे अपने डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल, अरकोनम (COVID-19 के प्रबंधन के लिए नामित अस्पताल) में मेडिकल पर्सनेल और पैरा मेडिकल पर्सनेल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15, 16 और 17 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

09:15 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSL Recruitment 2020 के लिए आवेदन फीस

HSL में आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है। एससी / एसटी / पीएच और इंटरनल कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।

08:51 (IST)13 Apr 2020
HSL Recruitment 2020- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए अव योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

08:31 (IST)13 Apr 2020
HSL Recruitment 2020-आयु सीमा

• डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - 28 वर्ष
• ऑफिस असिस्टेंट (सचिवीय) जीआर-वी - 25 वर्ष
• जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 30 वर्ष
• ड्राइवर ग्रेड V (SR2) (C & MD का सचिवालय) - 28 वर्ष

08:16 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSL में अलग अलग पद के लिए पात्रता

• जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - किसी मान्यता प्राप्त फायर सर्विस इंस्टीट्यूशन से सब ऑफिसर कोर्स सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
• ड्राइवर ग्रेड वी (एसआर 2) (सी एंड एमडी सचिवालय) - लाइट / हैवी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एसएससी / 10वीं पास पास होना चाहिए।

07:40 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSL के लिए शैक्षणिक योग्यता

• डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
• ऑफिस असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) जीआर-वी - उम्मीदवार के पास एमएस ऑफिस में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

07:25 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSL Recruitment 2020 में भरे जाने हैं ये पद

• डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल) - 10 पद
• डिजाइनर जीआर- IV (इलेक्ट्रिकल) (एसआर 4) - 3 पद
• जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल) - 7 पद
• जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (इलेक्ट्रिकल) - 9 पद
• जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (सिविल) - 7 पद
• ऑफिस असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) जीआर-वी - 9 पद
• जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 4 पद
• ड्राइवर ग्रेड V (SR2) (C & MD सेक्रेटेरियल) - 2 पद

07:11 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSL Recruitment 2020

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने डिजाइनर, जूनियर सुपरवाइजर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब HSL Recruitment 2020 Notification के लिए 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा 51 सुपरवाइजर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 अप्रैल 2020 तक ही स्वीकार किया जाना निर्धारित था। देशभर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है।

06:54 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एक बार देख लें आधिकारिक वेबसाइट

सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

06:40 (IST)13 Apr 2020
ईएसआईसी फरीदाबाद भर्ती 2020 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

आधिकारिक वेबसाइट यानि esic.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एसआर, जेआर और ट्यूटर पद के लिए साक्षात्कार 15.4.2020 लिंक पर क्लिक करें.
नई विंडो में अधिसूचना पीडीएफ ओपन हो जायेगा.
अधिसूचना पीडीऍफ़ डाउनलोड एवं सेव करें.

06:29 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ईएसआईसी फरीदाबाद भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

सीनियर रेजिडेंट (3 वर्ष): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास मान्य एमसीआई रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

06:22 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर होनी है भर्ती

कुल पद: 66
सीनियर रेजिडेंट (3 वर्ष): 26
सीनियर रेजिडेंट जीडीएमओ: 25
जूनियर रेजिडेंट : 08

06:04 (IST)13 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ESIC, फरीदाबाद भर्ती 2020

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), फरीदाबाद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 66 सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर और अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवार सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर और अन्य पदों के लिए ESIC के आधिकारिक वेबसाइट -esic.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को 15 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा.

22:21 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कितनी चाहिए पढ़ाई और कितनी मिलेगी सैलरी

NCBS Recruitment 2020: योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री।सैलरी: समेकित वेतन: 15,000 / - रुपया प्रति माह।

21:55 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: तुरंत करना होगा ज्वाइन

NCBS Recruitment 2020: चयनित उम्मीदवारों को समेकित वेतन की पेशकश की जाएगी और अनुबंध के शुरू में (1) वर्ष तीन (3) महीने की अवधि के लिए होगा। चयनित उम्मीदवार को तुरंत जॉइन करना होगा। उम्मीदवारों को शिफ्ट्स में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए।

21:30 (IST)12 Apr 2020
NCBS Recruitment 2020: लाइब्रेरी ट्रेनी की नियुक्ति के आवेदन करने का मौका

नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) - टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र ने अनुबंध के आधार पर लाइब्रेरी ट्रेनी की नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

21:03 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: बैंगलोर मेट्रो कंट्रोलर जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

BMRCL Recruitment 2020:योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट “महाप्रबंधक (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, KH रोड,शांतिनगर, बैंगलोर 560027, शांतिनगर, बैंगलोर 560027 के पते पर जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2020 है।

20:31 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

BMRCL Recruitment 2020: उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए.

20:06 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

BMRCL Recruitment 2020: डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए।

19:30 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

BMRCL Recruitment 2020: डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 1 पद

एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 2 पद

वेतनमान:

डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 35,910 / - रुपया

एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 26,360 / - रुपया

19:01 (IST)12 Apr 2020
BMRCL Recruitment 2020: मेट्रों में विभिन्न पदों पर रिक्तियां, आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ी

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सीनियर डॉक्यूमेंट कंट्रोलर और एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पात्र उम्मीदवार बीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए 30 अप्रैल 2020 तक उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020 थी.

18:40 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

NHM Recruitment 2020:  पब्लिक हेल्थ मैनेजर: CHA / हॉस्पिटल मैनेजमेंट / कम्युनिटी मेडिसिन / मास्टर / डिप्लोमा / हॉस्पिटल मैनेजमेंट / कम्युनिटी मेडिसिन में डिग्री / हेल्थ मैनेजमेंट में एमबीए / पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स।आयु सीमा: हरियाणा सरकार (पंचकुला) के मानदंडों के अनुसार।

17:59 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद और जरूरी तारीख

NHM Recruitment 2020: वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 09 से 13 अप्रैल 2020, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तकऑराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) पब्लिक हेल्थ मैनेजर (पंचकुला)रिपब्लिक हेल्थ मैनेजर (पंचकुला): 03 पद

17:31 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इंटरव्यू की ये हैं टाइमिंग

NHM Recruitment 2020: पब्लिक हेल्थ मैनेजर की भर्ती के लिए पात्र व्यक्ति 09 अप्रैल 2020 से 13 अप्रैल 2020, सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. COVID-19 की रोकथाम के लिए 90 दिनों की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्ति की जानी है।

16:58 (IST)12 Apr 2020
NHM Recruitment 2020: बिना टेस्ट सीधे इंटरव्यू और फिर नौकरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) नौकरी की अधिसूचना: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) ने पब्लिक हेल्थ मैनेजर (पंचकूला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 13 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

16:37 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

FSSAI Recruitment 2020: पात्र आवेदक फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (FSSAI) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 20 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट- fssai.gov.in पर जाएं और अधिसूचना ओपन करें. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (FSSAI) जॉब्स 2020 के आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता की जांच करने के लिए अधिसूचना को सही से पढ़ें।

15:57 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

FSSAI Recruitment 2020: व्यक्तियों को मान्यता प्राप्त संगठन / बोर्ड से मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / बी.ई. / बीटेक / माइक्रोबायोलॉजी / बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।

15:40 (IST)12 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

FSSAI Recruitment 2020: एडवाइजर: 01 पदडायरेक्टर: 07 पदजॉइंट डायरेक्टर: 02 पदडिप्टी डायरेक्टर : 02 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर: 10 पदएडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: 20 पदअसिस्टेंट: 08 पदसीनियर प्राइवेट: 04 पदपर्सनल सेक्रेटरी: 15 पदसीनियर मैनेजर: 02 पदमैनेजर: 04 पदडिप्टी मैनेजर: 08 पद