सरकारी नौकरी के लिए आवनेद करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या इसकी जानकारी आपको है, अगर नहीं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आपके लिए देश में कहां कहां सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। आप अपनी योग्यता और अनुभव के मुताबिक उन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर सरकारी नौकरी के लिए पात्रताएं अलग अलग होती हैं और उन्हीं पात्रताओं के मुताबिक ही चीजों की जरूरत पड़ती है। उसी के मुताबिक ही आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार (25 जनवरी) को कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (डीए) में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी का एलान किया। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2019 से मान्य होगा।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
भारतीय स्टेट बैंक ने क्लरिकल कैडर के अंतर्गत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। UGC NET क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। मास्टर्स डिग्री के साथ Phd धारक उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र होते हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने PGT, TGT, PET और अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
Highlights
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के कुल 30 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने प्रतिष्ठित संस्थान या विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक की पढ़ाई की हो।
उम्मीदवारों को इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के माध्यम से पदों के लिए चुना जाएगा। केवल उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में पास होंगे।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 साल होनी जरूरी है।
भेल कंपनी एक बार फिर मौका दे रही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpscexams.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 20.01.2020 से 19.02.2020 तक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़ें। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
डिप्टी कलेक्टर - 18
उप पुलिस-अधीक्षक - 19
सहायक आयुक्त - 10
उप पंजीयक - 14
सहायक निदेशक - 07
जिला पदाधिकारी - 01
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें और आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी से पहले आवेदन कर लें।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि कुल 69 खाली पदों को भरने के लिए ये आवेदन निकाले गए हैं।
उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, फिजिकल एंड मेजरमेंट टेस्ट और ट्रेड टेस्ट पर आधारित होगा।
इन पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड /संस्थान से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
दिल्ली पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। इस भर्ती प्रक्रिया से हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) के 649 पद भरे जाने हैं।
अगर आप 12वीं पास हैं, तो आपके सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका इंतजार कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा ब्राॅॅॅडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को डाउनलोड कर उसे पढ़े।
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातक होना आवश्यक है। इस भर्ती प्रक्रिया से आफ्थेल्मिक तकनीशियन के 3 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2020 है।
ब्राॅॅॅडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बता दें कि BECIL ने आफ्थेल्मिक तकनीशियन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 03 फरवरी, 2020 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
50% अंकों के साथ 10 + 2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण की और 4 वर्षीय बीएड डिग्री या D.Ed विशेष परीक्षा 2 वर्ष BTC या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विशेष BTC परीक्षा उत्तीर्ण B.Ed / SPL B.Ed होना जरूरी है।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board, MPPEB) ने ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले, एमपी प्राइमरी स्कूल TET 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 थी। रजिस्ट्रेशन करन करने के लिए MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर विजिट करना होगा।
जीडी कॉन्स्टेबल, आईआरबीएन कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 944 रिक्तियां हैं। चयन पीएसटी, पीईटी, ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी से लेकर 28 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
शैक्षणिक योग्यता, आयु, अनुभव, आदि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। वहीं कांस्टेबल- 17 से 21 साल, हैड कांस्टेबल - 18 से 24 वर्ष, फायरमैन - 18 से 25 वर्ष, वन रक्षक, खनिज रक्षक, एचसी चालक और कांस्टेबल ड्राइवर - 18 से 28 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
एपीएसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइ माध्यम से ही किया जाना है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB), अरुणाचल प्रदेश सरकार, इटानगर ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक APSSB वेबसाइट - https://www.apssb.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
समान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवार किसी भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन 07 जनवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 फरवरी है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 06 फरवरी है।
सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा भी अलग अलग हैं। हालांकि, न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम आयुसीमा अलग अलग हैं। पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
जूनियर क्लर्क 254पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक 78सहायक इंजीनियर (सिविल) 46स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 38कार्यालय अधीक्षक 23अकाउंटेंट 18फार्मेसिस्ट 15इन्वेस्टिगेटर 15जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर 10लैब असिस्टेंट (जीव विज्ञान) 10स्टोर कीपर 01सेक्शन ऑफिसर (बागवानी) 09स्टेनोग्राफर (हिंदी) 06लीगल असिस्टेंट 04मैनेजर (जनसंपर्क) 01ड्राफ्ट्समैन 02हिंदी अनुवादक-सहायक 02लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर 04कुल 536
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर क्लर्क, स्टोर कीपर, हिंदी ट्रांस्लेटर समेत 536 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं तथा आयुसीमा अलग अलग हैं जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। उम्मीदवार 06 फरवरी तक भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board, DSSSB) दिल्ली में कुल 710 रिक्तियां है, जिनमें PGT Teacher की 394 खाली पद और EVGC Counselor के 316 पद शामिल हैं। ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू: 14/01/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13/02/2020
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 13/02/2020
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। सभी निर्धारित योग्यताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री होनी अनिवार्य है। टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा तथा ITI अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI होना अनिवार्य है। सभी पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है।
मध्यप्रदेश पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट, टेक्निकल तथा ITI अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में उपलब्ध है। उम्मीदवार mppgcl.mp.gov.in पर विजिट कर विज्ञप्ति देख सकते हैं।
नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 14,600 रुपए का वेतन दिया जाएगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद उन्हें 21,700 रुपए – 69,100 रुपए की सीमा में भुगतान किया जाएगा।
AA और SSR की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट होगा, जिसमें एक-एक नंबर के कुल 100 सवाल होंगे। एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा जबकि प्रश्न चार खंडों अंग्रेजी, साइंस, गणित और सामान्य ज्ञान में बटा होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें एक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
INET (ऑफिसर) के लिए एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2020 से 08 फरवरी 2020 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने भारतीय नौसेना मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए 28 जनवरी से 07 फरवरी 2020 तक एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर चलाई जा रही नोटिफिकेशन के मुताबिक, AA और SSR के एडमिट कार्ड 24 जनवरी 2020 से 04 फरवरी 2020 तक डाउलोड किए जा सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने शुक्रवार (24 जनवरी 2020) को आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) की परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केवल वे उम्मीदवार जो जून के महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें पुनः परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड ई-मेल या डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।
सामान्य हिंदी का पेपर पहली शिफ्ट में होगा, जो सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सामान्य ज्ञान का पेपर 2 बजे से शाम 4:15 बजे के बीच दूसरे शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
बीपीएससी असिस्टेंट री-मेन्स की परीक्षा 2018 1 फरवरी 2020 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले, असिस्टेंट पदों की मेन्स भर्ती परीक्षा पहले 15 जून 2019 को आयोजित होनी थी लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों के चलते 27 दिसंबर को परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
बिहार बीपीएससी में सहायक पदों पर कुल 51 रिक्तियां हैं, इनमें 30 सीट जनरल कैटेगरी, ओबीसी 06, ईबीसी 07, बीसी महिला 01, एससी 06 और एसटी कैटेगरी के लिए 01 सीट रिजवर्ड हैं। वहीं कुल पदों में से 17 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजवर्ड हैं।
deleting_message