Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां आपको उन तमाम नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए अभी आवेदन जारी हैं। बस आपको नौकरी का पता चलने के बाद उसके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको कई अलग अलग चीजों की जरूरत पड़ सकती है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, जो परीक्षा अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी जिसमें जेईई मेंस और नीट यूजी एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं। इन एग्जाम्स से जुड़ा नोटिफिकेशन आपको संबंधित एग्जाम की वेबसाइट पर मिल जाएगा। इन मोबाइल नंबर के अलावा आवेदक genadmin@nta.ac.in पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

17:25 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: aiimsrishikesh.edu.in से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 5: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर, इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in/ पर जाना होगा।

17:06 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से जानें कितनी मिलेगी सैलरी

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 4: प्रोफेसर, लेवल 14-A (168900-220400 रुपये)
एडिशनल प्रोफेसर, लेवल 13A-2 (148200-211400 रुपये)
एसोसिएट प्रोफेसर, लेवल - 13 ए -1 (1,38300-209200 रुपये)
आसिस्टेंट प्रोफेसर, लेवल 12 (101500-167400 रुपये)

16:36 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफ़ेसर और मेडिकल उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 3: प्रोफ़ेसर: मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: एमएड / एम.एस. के बाद उम्मीदवार के पास 14 साल का शिक्षण या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए.
नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: पीएचडी प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय में चौदह साल के शिक्षण और / या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए.

16:09 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एम्स भर्ती में शामिल रिक्तियों का विवरण

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 2: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर कुल 17 रिक्तियां है। इनमें-

असिस्टेंट प्रोफेसर - 15 पद
प्रोफेसर - 2 पद 

15:34 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 1: 
AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया: 15 अप्रैल 2020
AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020

15:07 (IST)26 Mar 2020
AIIMS Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नौकरी पाने का अच्छा मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

14:19 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए तथा नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवार को शारिरिक रूप से पूरी तरह स्‍वस्‍थ तथा बलिष्‍ठ होना चाहिए।

13:53 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदों की संख्‍या तथा पे-स्‍केल

परिबेश बंधू के 90 तथा डोम के 03 पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को लेवल-1 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

13:28 (IST)26 Mar 2020
WBMSC Recruitment 2020: 8वीं पास के लिए हैं नौकरी के मौके

पश्चिम बंगाल म्‍यूनिसिपल सर्विस कमीशन में परीबेश बंधू तथा डोम पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

12:57 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

12:34 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:12 (IST)26 Mar 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80
लॉ 34
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रिसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
कुल 147

11:47 (IST)26 Mar 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

11:22 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।

10:56 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम में किसी मान्‍यताप्राप्‍त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्‍टेनोग्राफर पद के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:30 (IST)26 Mar 2020
Assam Police Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर असिस्‍टेंट 185
स्‍टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
कुल 204

10:09 (IST)26 Mar 2020
Assam Police Recruitment 2020: स्‍टेनोग्राफर समेत कई पदों पर हैं मौके

असम पुलिस में जूनियर असिस्‍टेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें।

09:37 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियां

योग्‍य तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्‍य के लिए की जानी हैं।

08:50 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। उम्‍मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्‍यता धारक होना अनिवार्य है। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्‍क की जानकारी नीचे देखें। 

08:21 (IST)26 Mar 2020
HSSC Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

नायब तहसीलदार 06
चुनाव कानूनगो 21
वर्क सुपरवाइज़र 117
ऑटो डीजल मैकेनिक 39
कार्पेंटर 33
प्‍लम्‍बर 04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09
सर्वेयर 01
पेंटर 27
मेसन 23
मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07
लिफ्ट ऑपरेटर 02
चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10
इलेक्ट्रीशियन 115
मशीन टूल ऑपरेटर 07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11
चार्जमैन (विविध) 11
दुकानदार 15
फिटर हैवी मशीन 39
पर्यवेक्षक 12
लोहार 06
कार्यशाला मशीनरी संचालक 14
चार्जमैन हैवी प्लांट 14
इंस्पेक्टर 32
अनुभाग अधिकारी 05
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02
इलेक्ट्रीशियन 04
जूनियर मैकेनिक 10
लेखा लिपिक 11
स्टोर कीपर 03
स्टोर क्लर्क 06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31
खाता सहायक 02
वरिष्ठ मैकेनिक 02
विपणन सहायक 04
टीजीटी पंजाबी 176
टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93
फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144
बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14
फार्मेसिस्ट 25
प्रयोगशाला तकनीशियन 28
कुल 1137

07:47 (IST)26 Mar 2020
HSSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली हैं ढेरों नौकरियां

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्‍ट्रीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

07:21 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते ये परीक्षाएं हैं निरस्‍त

भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें जेईई मेंस और नीट यूजी एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

07:01 (IST)26 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 08 अप्रैल को होने जा रही UP Bed परीक्षा स्‍थगित

देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है। लगभग सभी राज्यों में एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी दूसरी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बी.एड. 2020 परीक्षा (UP B.Ed exam 2020) की संशोधित तारीख जारी कर दी है। जो एग्जाम पहले 8 अप्रैल को होने थे वे अब 22 अप्रैल 2020 को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।

22:32 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: नाल्को इंजीनियर भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता

NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 4: इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री पास होनी चाहिए और गेट 2020 परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को उनके GATE 2020 स्कोर और कंपनी की आवश्यकता के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले एक साल का नौकरी-प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

22:02 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से रिक्तियों का विवरण

NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 3: मैकेनिकल इंजीनियर - 45 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 21 पद इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 15 पद केमिकल इंजीनियर - 1 पद धातुकर्म इंजीनियर - 13 पद सिविल इंजीनियर - 15 पद माइनिंग इंजीनियर - 5 पद

21:41 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 2: इंजीनियरिंग में स्नातक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में एक पूर्ण स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

21:14 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: nalcoinidia.com से 9 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 1:नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड के जारी पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नाल्को भर्ती 2020 के ऑफिशियल वेबसाइट nalcoinidia.com पर जाकर 9 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

20:34 (IST)25 Mar 2020
NALCO Engineer Recruitment 2020: गेट 2020 स्कोर के माध्यम से इंजीनियरों की भर्ती

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड ने गेट 2020 (GATE 2020) स्कोर के माध्यम से इंजीनियरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। NALCO द्वारा जारी नोटिफकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 120 रिक्तियां भरी जाएंगी।

20:09 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर मुख्य परीक्षा पैटर्न

NABARD Assistant Manager Prelims Result 2020 अपडेट 4: मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए ऑनलाइन और वर्णनात्मक दोनों प्रश्न होंगे। वर्णनात्मक अनुभाग में 50 अंकों के लिए निबंध या पत्र लेखन की रिपोर्ट शामिल होगी। उम्मीदवारों को इसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। ऑब्जेक्टिव टाइप सेक्शन में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन होगा। इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 90 मिनट का समय होगा।

19:35 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्री में पास होने वाले उम्मीदवार देंगे मेन एग्जाम, कुल पदों का विवरण देखें

NABARD Assistant Manager Prelims Result 2020 अपडेट 3: प्री एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जिसकी तारीखों की घोषणा होना बाकी है। कुल 159 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा में 139 पद, राजभाषा सेवा में 8, कानूनी सेवा में 3 और प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा में 4 पद शामिल हैं। 

19:02 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें चेक

NABARD Assistant Manager Prelims Result 2020 अपडेट 2: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं। 

चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
चरण 4: मेरिट सूची पर क्लिक करें।
चरण 5: एक पीडीएफ खुलेगा, नाम चेक करें। 

18:22 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 159 पदों के लिए 25 फरवरी को हुई थी भर्ती परीक्षा

NABARD Assistant Manager Prelims Result 2020 अपडेट 1: यह परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन 159 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

18:02 (IST)25 Mar 2020
NABARD Assistant Manager Prelims Result 2020: असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा परिणाम nabard.org पर घोषित

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर देख सकते हैं।

17:39 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां जानिए भर्ती प्रक्रिया

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 6: चयन इस भर्ती उम्मीदवारों का चयन पीईटी के आधार पर किया जाएगा। पुरुष उम्मीदवार को 1000 मीटर और महिला उम्मीदवार 800 मीटर की दौड लगानी होगी।

17:05 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 5: सामान्य और ओबीसी वर्ग - 200 रुपए

एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी वर्ग - 175 रुपए

16:33 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन करने के लिए ये चाहिए पात्रता मापदंड

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 4: पात्रता मापदंड
शिक्षा - इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए।
आयु - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

16:11 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 3:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने तिथि - 7 अप्रैल 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 6 मई 2020

15:40 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: पदों का विवरण

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 2: विभाग - राजस्थान गृह रक्षा विभाग

पद का नाम - होमगार्ड

कुल पद - 2500 पद

15:09 (IST)25 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आयु सीमा 18 वर्ष से

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 अपडेट 1: होमगार्ड के 2500 पदों के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान कक्षा 8वीं की परीक्षा पास की है और इन पदों पर आवेदन करने वाले लोगों की आयु 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 से की जाएगी।

14:46 (IST)25 Mar 2020
Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: 2500 होमगार्ड के पदों को भरने की घोषणा, जल्द शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान गृह रक्षा विभाग ने 2500 होमगार्ड के पदों को भरने की घोषणा की है। राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों केलिए ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल 2020 से 7 मई 2020 तक कर पाएंगे। 2500 पदों में 12.5 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है।