फरवरी खत्म हो गया है और मार्च शुरू हो गया है। देशभर के कई अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन बंद हो गए हैं तो कई के लिए शुरू भी होने वाले हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम यहां आपको बताएंगे कि कब कहां और कैसे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का सही तरीका क्या है। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन,चार्जमैन मिसलेनियस, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ब्लैकस्मिथ, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर-कीपर, स्टोर-क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर एवं कारपेंटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    11:13 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    इलेक्शन नायब तहसीलदार- 6 पद
    इलेक्शन कानूनगो- 21 पद
    वर्क सुपरवाइजर- 112 पद
    ऑटो डीजल मेकेनिक- 39 पद
    कारपेंटर- 33 पद
    प्लम्बर- 4 पद
    रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर- 9 पद
    सर्वेयर- 1 पद
    पेंटर- 27 पद
    मेसन- 23 पद
    मेकेनिक (एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 7 पद
    लिफ्ट ऑपरेटर- 2 पद
    चार्जमैन- 2 पद
    चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद

    10:51 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीख

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 मार्च 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 24 मार्च 2020
    आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2020

    10:12 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSSC में नौकरी के लिए करें आवेदन

    HSSC ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च से शुरू होगा। HSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2020 तक स्वीकार किये जाएंगे। वहीँ आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2020 है। ध्यान रहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    09:51 (IST)03 Mar 2020
    डीटीई असम भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से डीटीई असम भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

    09:25 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DTE असम में नौकरी के लिए करें आवेदन

    तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), असम ने सीनियर इंस्ट्रक्टर और लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    09:07 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डीटीई असम भर्ती 2020 आयु सीमा

    उम्मीदवारों की आयु 01.01.2020 से 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकार के नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट का प्रावधान)

    08:47 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: डीटीई असम भर्ती 2020 में इन पदों पर होनी है भर्ती

    • सीनियर इंस्ट्रक्टर - 15 पद
    • लेक्चरर (गैर-तकनीकी) - 25 पद
    • लेक्चरर (तकनीकी) - 80 पद

    08:29 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    • डीटीई लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 29 फरवरी 2020
    • डीटीई लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2020

    08:04 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कोर्ट में निकली हैं सरकारी नौकरी

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय, झज्जर ने क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    07:50 (IST)03 Mar 2020
    झज्जर कोर्ट क्लर्क और स्टेनो जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ “जिला और सत्र न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालय, गुरुग्राम रोड, झाझर” के पते पर अपना आवेदन 20 मार्च 2020 तक 05:00 बजे तक भेजनें हैं.

    07:31 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:

    आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 सा 42 साल रखी गई है। वहीं इन पदों पर सिलेक्शन स्टेनोग्राफी टेस्ट / कंप्यूटर प्रोफिसियेंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    07:07 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: स्टेनो के लिए पात्रता और मानदंड

    • बैचलर ऑफ आर्ट्स या बैचलर ऑफ साइंस या बैचलर ऑफ कॉमर्स या समकक्ष की डिग्री.
    • उम्मीदवारों को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 wpm की गति और कंप्यूटर पर उसी के ट्रांसक्रिप्शन में 20 wpm की परीक्षा पास करनी होगी.
    • कंप्यूटर के ऑपरेशन में स्किल्ड.

    06:53 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: किस पद पर कब तक कर सकते हैं आवेदन

    आवेदन की अंतिम तिथि - 20 मार्च 2020 अपराह्न 05:00 बजे तक
    झज्जर कोर्ट में खाली पदों की डिटेल्स
    • क्लर्क - 17 पद
    • स्टेनोग्राफर - 3 पद

    06:40 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक आवेदक सैनिक स्कूल, नगरोटा भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. लघु सूचीबद्ध आवेदकों को केवल चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा.

    06:30 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    • टीजीटी (हिंदी): 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में बीए और बी एड. 
    2. CTET या STET पास होना चाहिए. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच.
    • बैंड मास्टर: नौसेना / वायु सेना पाठ्यक्रम में बैंड मेजर / बैंड मास्टर / ड्रम मेजर पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच.
    • जनरल एम्प्लोयी: मैट्रिकुलेशन. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच.

    06:16 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

    • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2020
    सैनिक स्कूल, नगरोटा टीजीटी, बैंड मास्टर और जनरल एम्प्लोयी रिक्ति विवरण:
    • टीजीटी (हिंदी): 01 पद
    • बैंड मास्टर: 01 पद
    • जनरल एम्प्लोयी: 04 पद

    05:59 (IST)03 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सैनिक स्कूल, नगरोटा में करें आवेदन

    सैनिक स्कूल, नगरोटा ने टीजीटी, बैंड मास्टर और जनरल एम्प्लोयी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक सैनिक स्कूल, नगरोटा भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    22:26 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकेंगे आवेदन

    जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 635/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क में छूट है। उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से शुल्‍क जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 09 मार्च 2020 से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 09 अप्रैल 2020 है। शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2020 है।

    22:12 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    जूनियर असिस्‍टेंट/ सेकेंड डिवीज़न असिस्‍टेंट के कुल 1568 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती प्रक्रिया के अंत में जो छात्र चयनित होंगे, उन्‍हें 21,400/- से 42,000/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    21:43 (IST)02 Mar 2020
    KPSC Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    वे सभी उम्‍मीदवार जो 12वीं पास हैं तथा ITI डिप्‍लोमा धारक हैं, वे इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे विस्‍तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    21:17 (IST)02 Mar 2020
    KPSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट के 1538 पदों पर हैं मौके

    कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने जूनियर असिस्‍टेंट/ सेकेंड डिवीज़न असिस्‍टेंट के रिक्‍त 1538 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर विजिट कर सभी निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी देखें तथा 09 अप्रैल से पहले आवेदन कर दें।

    20:54 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए निशुल्‍क है। भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2020 है।

    20:16 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित स्‍ट्रीम में ITI डिप्‍लोमा होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवारों की आयु भी 18 से 27 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

    19:48 (IST)02 Mar 2020
    DRDO Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    कार्पेंटर 2
    कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) 23
    ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 5
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स 2
    फिटर 33
    मशीन 11
    मैकेनिक (मोटर वेबिकल) 05
    पेंटर 2
    प्‍लम्‍बर 2
    टर्नर 5
    वेल्डर 6
    कुल 116

    19:19 (IST)02 Mar 2020
    DRDO Recruitment 2020: अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) में अप्रेंटिस ट्रेनी के 100 से अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार drdo.gov.in पर विजिट करें तथा 21 मार्च से पहले आवेदन करें।

    18:53 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकेंगे आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। आवेदन 28 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित है।

    18:27 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    संबंधित विषय में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 15 मार्च 2020 के आधार पर ही की जाएगी।

    17:45 (IST)02 Mar 2020
    HURL Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    केमिकल इंजीनियरिंग 38
    मैकेनिकल इंजीनियरिंग 25
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 15
    इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 12
    कुल 90

    17:08 (IST)02 Mar 2020
    HURL Recruitment 2020: इंजीनियर के पदों पर हैं मौके

    हिंदुस्‍तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 90 रिक्‍त पदों पर की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर 15 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    16:42 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2020 है।

    16:09 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    कम्‍प्‍यूटर साइंस में बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवुदन के लिए आयुसीमा 26 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 01 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:47 (IST)02 Mar 2020
    BEL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    डिप्‍टी इंजीनियर (E-II) के कुल 24 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंत में अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 40,000/- से 1,40,000/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    15:07 (IST)02 Mar 2020
    BEL Recruitment 2020: डिप्‍टी इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भर्तियां

    भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड में डिप्‍टी इंजीनियर के रिक्‍त 24 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 21 मार्च से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    14:28 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी देनी है आवेदन फीस

    आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है।

    14:16 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदक की आयु 16.03.2020 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है।

    13:56 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

    13:38 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति में करें आवेदन

    जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, बसीरहाट ने स्टाफ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, आईसीटीसी काउंसलर, टेक्निकल सुपरवाइजर, कालाज़र ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं।

    13:11 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: http://www.wbhealth.gov.in पर करें आवेदन

    किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये डि डीएचएफडब्ल्यूएस के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है। किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये डिस्ट्रिक हेल्थ एंड वेलफेयर समिति, बसीराहट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.wbhealth.gov.in पर जा सकते हैं। स्ट्रिक हेल्थ एंड वेलफेयर समिति, बसीराहट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.wbhealth.gov.in पर जा सकते हैं। 

    12:45 (IST)02 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    डीएचएफडब्ल्यूएस में निकलीं नौकरी की पात्रता पद के अनुसार अलग अलग हैं। इस बारे में विस्तार से और अलग-अलग जानकारी पाने के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नोटीफिकेशन डिटेल्स में सबकुछ विस्तार से दिया हुआ है। आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे।

    12:27 (IST)02 Mar 2020
    डिस्ट्रिक हेल्थ एंड वेलफेयर समिति, बसीराहट में इन पदों पर होनी है भर्ती

    तकनीकी पर्यवेक्षक – 01 पद
    आईसीटीसी काउंसलर - 01 पद
    प्रयोगशाला तकनीशियन - 01 पद
    पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी - 03 पद
    स्टाफ नर्स - 08 पद
    विशिष्ट सलाहकार - 01 पद
    जिला कार्यक्रम सहयोगी - 01 पद
    कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (केटीएस) - 03 पद