सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों को हम यहां देश भर में निकली हजारों सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। यहां से आप अपनी पसंद और योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकारों ने अपने यहां अलग अलग विभागों में नौकरियां निकाल रखी हैं। ऐसा नहीं हैं कि सभी सरकारी नौकरी ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए हैं। अगर आप 8वीं 10वीं पास हैं तब भी सरकारी नौकरी के पात्र हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि ये भर्ती महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के पदों पर की जा रही हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2020 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 59 वर्ष निर्धारित की गई है।

Live Blog

09:32 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है। आवेदन 03 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च है। चालान द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च है।

08:57 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को कर्नाटक सेकेण्‍डरी एजुकेशन बोर्ड या समकक्ष द्वारा आयोजित SLC परीक्षा पास होना अनिवार्य है। 18 से 40 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। आयु की गणना 04 मार्च के आधार पर की जाएगी।

08:32 (IST)06 Feb 2020
Karnataka High Court Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी उम्‍मीदवारों को नौकरी

असिस्‍टेंट कोर्ट सेकरेट्री के कुल 27 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयनित होने पर उन्‍हें 44,900 से 1,42,400 रुपए तक के मासिक वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।

08:06 (IST)06 Feb 2020
Karnataka High Court Recruitment 2020: हाईकोर्ट में नौकरी पाने का है मौका

कर्नाटक हाईकोर्ट में असिस्‍टेंट कोर्ट सेकेरेट्री के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 04 मार्च निर्धारित है।

07:39 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी के निशुल्‍क है। इच्‍छुक तथा योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

07:15 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

IT/ कंप्यूटर साइंस ट्रेड के लिए IT/ कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री धार‍क उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा अन्‍य स्‍ट्रीम के पदों के लिए ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री और तकनीशियन अपरेंटिस के लिए 3 साल का नियमित डिप्लोमा होना जरूरी है। आयुसीमा 14 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 25 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

06:54 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जारी पदों का विवरण

सिविल 04
मैकेनिकल 02
इलेक्ट्रिकल 02
IT/ कंप्यूटर साइंस 02
कुल 10

06:36 (IST)06 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: IT/कम्‍प्‍यूटर साइंस में अप्रेंटिसशिप का है मौका

चेनाब वैली पॉवर प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अलग अलग ट्रेड पर अप्रेंटिसशिप के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद है।

22:30 (IST)05 Feb 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन उम्मीदवारों से नहीं लिया जाएगा कोई आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के आवेदन शुल्क 750 रुपए है जबकि एससी / एसटी / फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ऑफलाइन शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

22:11 (IST)05 Feb 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी, देखें विवरण

एसबीआई में कुल 106 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें उप प्रबंधक कानून 45, क्लर्क आर्मर 29, वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (डेटा विश्लेषक) 01, वरिष्ठ कार्यकारी (सांख्यिकी) 01, रक्षा बैंकिंग सलाहकार (नौसेना और वायु सेना) 02, सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार 02, मानव संसाधन विशेषज्ञ (भर्ती) 01, प्रबंधक (डेटा साइंटिस्ट)% 10, डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) 10 और डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) 05 पद शामिल हैं।

22:04 (IST)05 Feb 2020
SBI SO Recruitment 2020: इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें खास ख्याल

आवेदन भरने की शुरुआत- 23 जनवरी 2020

आवेदन भरने की आखिरी तारीख- 12 फरवरी 2020

परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 12 फरवरी 2020परीक्षा की तारीख- मार्च 2020

एडमिट कार्ड कब जारी हो सकते हैं- फरवरी 2020

21:29 (IST)05 Feb 2020
SBI SO Recruitment 2020: बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका, 23 जनवरी से शुरू हुए आवेदन

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India, SBI) ने स्पेशल ऑफिसर (Specialist Officer, SO) समेत विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित पात्रता, योग्यता और प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

21:12 (IST)05 Feb 2020
SAI Recruitment 2020: यहां देखें किस पद पर कुल कितनी रिक्तियां

, एंथ्रोपोमेट्रिस्ट - 23, एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट - 34, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट - 62, बायोमेकेनिस्ट - 3, साइकोलॉजिस्ट - 4, बायोकेमिस्ट - 2, स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर -11, फिजियोथेरेपिस्ट - 47, मासर/मैसेयूज - 72, फार्मासिस्ट - 12, नर्सिंग असिस्टेंट - 36, मेडिकल लैब्स के लिए लैब टेक्निशियन -12, लैब टेक्निशियन (नॉन-मेडिकल) – 29

20:35 (IST)05 Feb 2020
SAI Recruitment 2020: यहां से करें अप्लाई, आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2020 तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sportsauthorityofindia.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।

20:11 (IST)05 Feb 2020
SAI Recruitment 2020: फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India, SAI) ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, बायोकेमिस्ट, स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्निशियन फॉर मेडिकल लैब्स समेत विभिन्न लेवल के लैब टेक्निशियन के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न सेंटर्स के लिए की जाएगी।

19:45 (IST)05 Feb 2020
FSSAI Recruitment 2020: जूनियर फेलो इन फ़ूड और न्यूट्रिशन पद पर शैक्षणिक योग्यता

जूनियर फेलो इन फूड और न्यूट्रिशन (जेएफएफएन): लाइफ साइंसेज/केमिकल साइंस/फूड साइंस/एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी (जिसमें एपीरी/मीट/अंडा/डेयरी/फिशरी शामिल हों) में प्रथम श्रेणी मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

19:17 (IST)05 Feb 2020
FSSAI Recruitment 2020: सीनियर फेलो इन फूड और न्यूट्रिशन पद पर शैक्षणिक योग्यता

सीनियर फेलो इन फूड और न्यूट्रिशन (एसएफफान): (i) लाइफ साइंस /केमिकल साइंस /फ़ूड साइंस /एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी इन्क्लूडिंग अपिअरी /मीट /एग /डेरी /फिशरी में फर्स्ट क्लास मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएशन या (ii) केमिकल इंजीनियरिंग/फूड टेक्नोलॉजी/फूड इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी एमई, एमटेक या समकक्ष डिग्री।

18:39 (IST)05 Feb 2020
FSSAI Recruitment 2020: 21 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, इतने पदों पर होगी भर्ती

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) में सीनियर फेलो इन फ़ूड और न्यूट्रिशन (SFFan) 10 पद, जूनियर फेलो इन फ़ूड और न्यूट्रिशन (JFFan) 16 पद पर भर्ती की जानी है। योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 21 फरवरी 2020 तक का समय है।

18:08 (IST)05 Feb 2020
FSSAI Recruitment 2020: सीनियर और जूनियर फेलोशिप पदों पर वैकेंसी

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यहां सीनियर और जूनियर फेलोशिप पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

17:32 (IST)05 Feb 2020
IDBI Bank Admit Card 2020: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चरण 1: उम्मीदवारों को IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ पर जाना होगा।
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे 'IDBI SO Personal Interview Call Letter 2020' पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, पासवर्ड / डॉब, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: IDBI SO पर्सनल इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2020 को स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आईडीबीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।

17:09 (IST)05 Feb 2020
IDBI Bank Admit Card 2020: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Industrial Development Bank of India, IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विज्ञापन संख्या 03 / 2019-20, आईडीबीआई एसओ 2020 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

16:37 (IST)05 Feb 2020
MAHADISCOM Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए सभी उम्‍मीदवारों को 60/- रुपए का शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 04 फरवरी से शुरू होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2020 है।

16:09 (IST)05 Feb 2020
MAHADISCOM Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इलेक्ट्रिसिटी/ टेलिकॉम सेंटर द्वारा जारी नेशनल बिजनेस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए तथा आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 10 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:32 (IST)05 Feb 2020
MAHADISCOM Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

विद्युत सहायक के कुल 37 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 25,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

14:59 (IST)05 Feb 2020
MAHADISCOM Recruitment 2020: विद्युत सहायक के पदों पर भर्ती के मौके

महाराष्‍ट्र स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्‍यूशन कंपनी में विद्युत सहायक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

14:07 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। ऐसे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं तथा योग्‍य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर 15 फरवरी से पहले अपना आवेदन करें।

13:36 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

10वीं पास अथवा समकक्ष तथा लाइब्रेरी/ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

13:22 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए पदों का विवरण

MTS (लाइब्रेरी) - 02 पद
MTS (लेबोरेट्री) - 07 पद
MTS (सिक्‍योरिटी) - 02 पद
कुल - 11 पद

13:07 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में MTS पदों पर होनी है भर्ती

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में मल्‍टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन के लिए क्‍या योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं, इसकी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

12:49 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन सभी के निशुल्‍क है। इच्‍छुक तथा योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12:26 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

IT/ कंप्यूटर साइंस ट्रेड के लिए IT/ कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री धार‍क उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा अन्‍य स्‍ट्रीम के पदों के लिए ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री और तकनीशियन अपरेंटिस के लिए 3 साल का नियमित डिप्लोमा होना जरूरी है। आयुसीमा 14 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 25 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:25 (IST)05 Feb 2020
CVPP Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

IT/ कंप्यूटर साइंस ट्रेड के लिए IT/ कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री धार‍क उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा अन्‍य स्‍ट्रीम के पदों के लिए ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री और तकनीशियन अपरेंटिस के लिए 3 साल का नियमित डिप्लोमा होना जरूरी है। आयुसीमा 14 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 25 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:48 (IST)05 Feb 2020
CVPP Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

सिविल 04
मैकेनिकल 02
इलेक्ट्रिकल 02
IT/ कंप्यूटर साइंस 02
कुल 10

11:12 (IST)05 Feb 2020
CVPP Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

चेनाब वैली पॉवर प्रोजेक्‍ट्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अलग अलग ट्रेड पर अप्रेंटिसशिप के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद है।

10:36 (IST)05 Feb 2020
BECIL Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। उम्‍मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित‍ शुल्‍क का BECIL के नाम देय डिमांड ड्रॉफ्ट बनवाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है।

10:14 (IST)05 Feb 2020
BECIL Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर भर्ती के लिए आर्किटेक्‍चर में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को AutoCAD फोटोशॉप का भी नॉलेज होना जरूरी हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा निर्धारित नहीं है। अन्‍य सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

09:49 (IST)05 Feb 2020
BECIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

ड्रॉट्समैन के कुल 04 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 26,500 रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।

09:05 (IST)05 Feb 2020
BECIL Recruitment 2020: ड्रॉट्समैन के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

ब्रॉडकॉस्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट्स इंडिया लिमिटेड में ड्रॉट्समैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि नज़दीक है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें।

08:24 (IST)05 Feb 2020
भारतीय सेना का हिस्‍सा बनने का है मौका

इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 48वें पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2020) के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

07:45 (IST)05 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन की अंतिम तिथि

असम पोस्टल जीडीएस ऑनलाइन आवेदन लिंक 9 फरवरी 2020 तक सक्रिय हो जाएगा। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय है (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में आयु में छूट मिलेगी)।