सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग राज्यों और विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों के बारे में यहां बता रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 35 विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर 2020 को या उससे पहले उप सचिव, APSC, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022 को अपने आवेदन फॉर्म को भरकर भेज सकते हैं।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) में ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी (Sarkari Naukri) निकाली गई है। इस वैकेंसी में 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. विभाग की ओर से 164 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आपको एक बात का बहुत ध्यान रखना है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों।
JEE Mains 2020, NEET 2020 Latest News: LIVE Updates
Highlights
असम लोक सेवा आयोग ने 19 अगस्त, 2020 को जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - http://www.assamegras.gov.in से APSC भर्ती 2020 आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। APSC भर्ती 2020 के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।
Bihar Jeevika Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Bihar Jeevika Recruitment 2020: बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा, अनुभव, जीडी / पीपीटी और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर किया जाएगा।
Bihar Jeevika Recruitment 2020: राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर: एमबीए / पीजी डिप्लोमा या डिग्री / पीजी डिग्री।
फाइनेंस ऑफिसर: सीए / ICWAI
राज्य वित्त प्रबंधक: चार्टर्ड अकाउंटेंट / एमबीए-फाइनेंस / कॉस्ट अकाउंटेंट।
प्रोजेक्ट मैनेजर: बीटेक (सीएस / आईटी) / एमसीए या समकक्ष / पीजी डिग्री / डिप्लोमा।
सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट और टेक्निकल एक्सपर्ट: पीजी डिग्री / डिप्लोमा।
बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.nlcindia.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 निर्धारित है।
नेव्यली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। उम्मीदवारों की भर्ती अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर की जानी है।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर अप्रेंटिसशिप के लिए दिए गए लिंक पर विजिट करें।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन आवेदन करें।
अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा धारक वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 225/- प्रति घण्टा तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्टा के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की तीसरी अनुसूची के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग- II में शामिल मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
ओपन मेरिट 450
RBA 90
अनुसूचित जाति 72
अनुसूचित जनजाति 90
EWS 90
ALC/ आईबी 36
पीएसपी 36
कुल 900
जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्मीदवार अपना शुल्क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास एक वर्ष का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।
किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्मीदवार फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
सामान्य 186
EWS 41
BC 125
EBC 46
BC (महिला) 07
SC 72
ST 07
कुल 484
एन्वार्यमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
HAL Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
HAL Recruitment 2020: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - अब होमपेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें। - इस पेज पर अप्रेंटिसशिप के लिए दिए गए लिंक पर विजिट करें। - नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन आवेदन करें।
HAL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा धारक वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 225/- प्रति घण्टा तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्टा के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC), बीकानेर ने राजस्थान प्री D.El.Ed 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस Pre D.El.Ed. Exam, विभागीय (Edn.) परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट- predeled.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ECIL Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट: “www.ecil.co.in” पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक चलेगी। चयन B.E / B.Tech में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर योग्यता के आधार पर होगा।
ECIL Recruitment 2020: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर, लिनक्स, विंडोज ओएस और नेटवर्किंग क्षेत्र में एक साल पद योग्यता अनुभव भी होना जरूरी है।
ECIL Recruitment 2020: टेक्निकल ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्ट) पद कुल वैकेंसी - 350 पद
यूआर - 160 पोस्ट
ईडब्ल्यूएस - 16 पद
ओबीसी - 90 पद
अनुसूचित जाति - 58 पद
अनुसूचित जनजाति - 26 पद
ECIL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 19 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक।
पूरी अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020
दस्तावेज़ सत्यापन: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ECIL, भारत में ECIL विभिन्न मुख्यालय में टेक्निकल ऑफिसर कॉन्ट्रेक्ट आधारित भर्ती 2020 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 19 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
STPI NOIDA Recruitment 2020: टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ - 2 पद,
असिस्टेंट - 9 पद,
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 1 पद
कुल खाली पदों की संख्या- 12 पद
STPI NOIDA Recruitment 2020:ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 22 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 सितंबर 2020
आवेदन की हार्ड-कॉपी की अंतिम तिथि - 05 अक्टूबर 2020
कंप्यूटर की अच्छी समझ रखने वाले और डिप्लोमा, डिग्री कर चुके युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) ने मेंबर टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ, असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त से 20 सितंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: गैर-टीएसपी - 177 पद
टीएसपी - 18 पद
कुल पदों की संख्या - 195 रिक्तियों
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा उम्मीदवार अपना निशुल्क आवेदन 09 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।