देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन से लेकर लगभग कई सरकारी विभागों में इस समय नौकरियां निकली हुई हैं जिनके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कई बार छात्र जानकारी न होने के चलते कई विभागों में अप्लाई करने से चूक जाते हैं। यहां हम सरकारी भर्तियों से जुड़ी जरूरी डिटेल्स बता रहे हैं जिसमें खाली पदों का विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि, वेतनमान और पात्रता मापदंड शामिल है। 10वीं क्लास से पोस्ट ग्रेजुएट, मास्टर्स और डिप्लोमा होल्डर भी अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in. पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 29 खाली पद भरे जाने हैं। भुगतान करने के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2020 निर्धारित है।
संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में ग्रेजुएट उम्मीदवार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि डिप्लोमा धारक उम्मीदवार डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुसीमा MPPGCL के नियमानुसार निर्धारित है। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 08 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस 03 पद
कुल 11 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर पे-स्केल 9000/- रुपए प्रतिमाह होगा जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर 8000/- रुपए प्रतिमाह।
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।
अनारक्षित 1139 पद OBC 296 पद EWS 292 पद SC 428 पद ST 566 पद PWD 113 पद कुल 2834 पद
मध्य प्रदेश पोस्टल डाक सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”
छत्तीसगढ़ राज्य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400/- रुपए है। उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।
12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्तीसगढ़ राज्य के डोमिसाइल उम्मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
असिस्टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट 21 पद
फॉरेस्ट रेंजर 157 पद
कुल 178 पद
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट सर्विस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट तथा फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस भर्ती विभाग या सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, CSBC ने कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिन उम्मीदवार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की है वे अब सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार पुलिस भर्ती विभाग या सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, CSBC ने कांस्टेबल (ड्राइवर) के पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिन उम्मीदवार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की है वे अब सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: योग्यता मानदंड: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन शुरू: 5 जून 2020आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020
ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने ऑर्डिनरी ग्रेड ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' (गैर-मंत्रिस्तरीय-गैर राजपत्रित) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 जुलाई 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
अप्लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।
दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
कुल 14 पद
टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
अनारिक्षत कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।
कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल (KSRR) 2420 पद
बैंड्समैन 252 पद
कुल 2672 पद
चयनित उम्मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
कर्नाटक स्टेट पुलिस ने स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।
सामान्य तथा EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में कम से कम 60% नंबरों के साथ किसी स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
मकैनिकल 02 पद
इलेक्ट्रिकल 02 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 01 पद
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 01 पद
कुल 06 पद
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्कोरकार्ड धारक उम्मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
सामान्य 20 पद
EWS 03 पद
OBC 15 पद
SC 06 पद
ST 04 पद
कुल 48 पद
नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। असिस्टेंट पर के लिए कम्प्यूटर ऑपरेशंस में डिप्लोमा तथा स्टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड के साथ अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जूनियर असिस्टेंट 185 पद
स्टेनोग्राफर 19 पद
कुल 204
दोनो ही पदों पर उम्मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।