सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों ने सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां हम सरकारी नौकरी से संबंधित जरूरी डिटेल जैसे विभाग का नाम, आवेदन करने का तरीका, आवेदन की अंतिम तिथि, रिक्तियों का विवरण और वेतनमान तक की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अपनी मनपसंद नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को मदद मिल सकती है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक्सटेंशन ऑफिसर, सिस्टम एनालिस्ट और फोरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 23 फरवरी 2019 को जारी किए गए मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड श्रेणी, CEN नंबर 03/2019 के तहत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    16:18 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: MP व्यापम भर्ती 2020

    मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) और सीनियर डेवलपमेंट ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है। जिसके लिए विस्तृत अधिसूचना 5 नवंबर 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. सभी उम्मीदवार पूर्वोक्त पदों के लिए peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे।

    15:43 (IST)02 Nov 2020
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में करें आवेदन

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) श्रीनगर ने सीनियर साइंटिफिक / टेक्निकल ऑफिसर, एसएएस ऑफिसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर भर्ती 2020 के लिए 30 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    15:10 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. कृपया विवरण के लिए NHB की आधिकारिक वेबसाइट (www.nhb.org.in) देखें।

    14:41 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    कंसल्टेंट फॉर रिव्यू ऑफ़ इंस्पेक्शन मैन्युअल: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट / पोस्टग्रेजुएट. उम्मीदवार को RBI, NABARD या NHB से जीएम या उससे ऊपर के रैंक का सेवानिवृत्त अधिकारी होना चाहिए. आयु सीमा: 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    14:20 (IST)02 Nov 2020
    नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) कंसल्टेंट

    कंसल्टेंट फॉर रिव्यू ऑफ़ इंस्पेक्शन मैन्युअल- 1 पद
    कंसल्टेंट फॉर इडीएफ प्रोजेक्ट- 1 पद

    13:44 (IST)02 Nov 2020
    नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) भर्ती 2020 अधिसूचना

    नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    13:20 (IST)02 Nov 2020
    NHM UK MLHP / CHO भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक और पात्र आवेदक NHM UK CHO भर्ती 2020 के लिए 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    12:51 (IST)02 Nov 2020
    NHM UK MLHP / CHO पदों के लिए चयन प्रक्रिया

    भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर तैयार अनंतिम मेरिट सूची वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि से 07 दिनों के भीतर अपलोड की जाएगी।

    12:24 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से जीएनएम / बी.एससी (नर्सिंग) उत्तीर्ण. भारत में किसी भी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।
    उम्मीदवारों को उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए, यदि वे चयनित हो जाते हैं और पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने का विकल्प चुनते हैं।

    11:31 (IST)02 Nov 2020
    NHM UK रिक्ति विवरण

    इग्नू द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी हेल्थ के छह महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम के सफल समापन के बाद एचजीसी में एमएलएचपी / सीएचओ - 115 सीटें

    10:59 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: NHM UK भर्ती 2020

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS), MH & FW विभाग, उत्तराखंड सरकार ने IGNOU द्वारा संचालित 6 महीने के कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम उत्तराखंड भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukhfws.org के माध्यम से 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:38 (IST)02 Nov 2020
    NCL भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    10:05 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: NCL भर्ती 2020, सैलरी

    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर - वेतनमान -लेवल-11 (रुपये 67,700-2,08,700) - कुल वेतन-1,00,136 रुपये प्रति माह
    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर / फायर सेफ्टी ऑफिसर - पे स्केल -10 (56,100-1,77,500 रुपये) - कुल वेतन -84,360 रुपये प्रति माह.
    टेक्निकल ऑफिसर - वेतनमान स्तर -7 (रुपये 44,900-1,42,400) - कुल वेतन - रु 65, 096 प्रति माह.
    टेक्निकल असिस्टेंट- स्तर -6 (रुपये 35,400-1,12,400) - कुल वेतन - रु. 52, 176 / - प्रति माह.
    टेक्निशियन - लेवल -2 (19,900-63,200 रुपये) - कुल वेतन - रु. 29, 200 / - प्रति माह.

    09:40 (IST)02 Nov 2020
    NCL भर्ती 2020 आयु सीमा

    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर - 40 वर्ष
    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर / फायर सेफ्टी ऑफिसर - 35 वर्ष
    टेक्निकल ऑफिसर - 30 वर्ष
    टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन - 28 वर्ष

    09:13 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इतनी होनी चाहिए पढ़ाई

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

    08:55 (IST)02 Nov 2020
    NCL भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर - 2 पद
    सीनियर टेक्निकल ऑफिसर/फायर सेफ्टी ऑफिसर - 1 पद
    टेक्निकल ऑफिसर - 12 पद
    टेक्निकल असिस्टेंट - 10 पद
    टेक्निशियन - 20 पद

    08:41 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: NCL भर्ती 2020

    CSIR- नेशनल केमिकल लेबोरेटरी ने टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    08:25 (IST)02 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फरीदकोट जिला न्यायालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:14 (IST)02 Nov 2020
    ड्राइवर की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    1.माध्यमिक (कक्षा 10वीं) पंजाबी / हिंदी में से एक विषय के साथ उत्तीर्ण हो.
    2. उम्मीदवार के पास एल.टी.वी. का वैध लाइसेंस होना चाहिए. आयु सीमा: 01 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष से 37 वर्ष.

    08:03 (IST)02 Nov 2020
    डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फरीदकोट भर्ती 2020

    फरीदकोट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फरीदकोट जिला न्यायालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    17:37 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा जरूरी, जानें योग्यता

    BEL Recruitment 2020: संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा (01 जनवरी 2018 को या उसके बाद डिप्लोमा उत्तीर्ण), उम्मीदवार केवल कर्नाटक राज्य से होना चाहिए। तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी डिप्लोमा ओरिजनल मार्क्स कार्ड। ऐसे उम्मीदवार जो किसी अन्य प्रतिष्ठान / संगठन में NATS के तहत अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए पहले से ही गुजर चुके / गुजर रहे हैं या पहले से ही पंजीकृत हैं, पात्र नहीं हैं।

    16:58 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: खाली पदों की जानकारी

    BEL Recruitment 2020: तकनीशियन अपरेंटिस (TAPP)

    कंप्यूटर साइंस

    इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन

    इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार

    मैकेनिकल

    इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

    सिविल

    रासायनिक

    कॉमर्शियल प्रैक्टिस

    लाइब्रेरी साइंस

    16:33 (IST)01 Nov 2020
    BEL Recruitment 2020: इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वालों के लिए नौकरी

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बीईएल बेंगलुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए अपरेंटिसशिप अधिनियम, 1961 के अनुसार राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के तहत 'टेक्नीशियन अपरेंटिस (टीएपीपी)' के रूप में इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

    16:00 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    MSACS Recruitment 2020: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और इस भर्ती के लिए अधिसूचना की खोज करने की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो और प्रशंसापत्र / प्रमाण पत्र / आईडी प्रमाण आदि की सत्यापित फोटोकॉपी के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं।

    15:23 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: रिक्ति का विवरण

    MSACS Recruitment 2020: ज्वॉइंट डायरेक्टर (IEC): 01 पदडिप्युटी डायरेक्टर (IEC/TI/STI): 03 पदस्टोर ऑफिसर: 01 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर (Voluntary Blood Donation/Quality Manager): 03 पदM&E ऑफिसर: 03 पदकंप्युटर लिटरेट स्टोनो: 02 पद

    14:56 (IST)01 Nov 2020
    MSACS Recruitment 2020: डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती

    महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (MSACS) ने जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, स्टोर्स ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक MSACS भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    14:33 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    SCI Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है। वे उम्‍मीदवार जो सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं तथा आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर 04 नवंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मौजूद है।

    14:07 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: बैंक में पदानुसार योग्यता की डिटेल और आयु सीमा

    SCI Recruitment 2020: असिस्‍टेंट पदों के लिए उम्‍मीदवार के पास B.E./B.Tech/B.Sc में कंप्यूटर विज्ञान या आईटी/ बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में फर्स्‍ट डिवीजन के साथ या कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है।

    ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री/ कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री/ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या एम.एससी डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयुसीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:37 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर मिलेगी नौकरी

    SCI Recruitment 2020: जूनियर कोर्ट असिस्‍टेंट (हार्डवेयर मेंटेनेंस) 03

    ब्रांच ऑफिसर (नेटवर्क एडमिनिस्‍ट्रेशन) 01 पद

    ब्रांच ऑफिसर (वेब सर्वर एडमिनिस्‍ट्रेशन) 01 पद

    ब्रांच ऑफिसर (डेटाबेस एडमिनिस्‍ट्रेशन) 02 पद

    कुल 07 पद

    13:16 (IST)01 Nov 2020
    SCI Recruitment 2020: सुप्रीम कोर्ट में असिस्‍टेंट और ब्रांच ऑफिसर बनने का मौका

    सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर कोर्ट असिस्‍टेंट और ब्रांच ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर अपना आवेदन लास्‍ट डेट से पहले दर्ज कर सकते हैं। असिस्‍टेंट पद के लिए ग्रेजुएट और ऑफिसर पद के लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

    12:25 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    National Rail and Transportation Institute Recruitment 2020: डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर (DFO)- उम्मीदवार के पास एमबीए डिग्री के साथ फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए.जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर (JAO)- उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.असिस्टेंट लाइब्रेरियन- उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस से मास्टर्स डिग्री के साथ लाइब्रेरियन के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

    11:53 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

    National Rail and Transportation Institute Recruitment 2020: प्रोफेसर: 05 पद, एसोसिएट प्रोफेसर: 10 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर: 15 पद, डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर: 01 पद, जूनियर अकाउंट ऑफिसर: 01 पद, असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 01 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 02 पद, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: 02 पद और जूनियर असिस्टेंट: 02 पद

    11:29 (IST)01 Nov 2020
    nrti.nu.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 10 नवंबर

    National Rail and Transportation Institute Recruitment 2020: संबंधित पदों हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 10 नवंबर 2020 को बंद हो जाएगी. इच्छुक, पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nrti.nu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    10:54 (IST)01 Nov 2020
    National Rail and Transportation Institute Recruitment 2020: नॉन-टीचिंग और टीचिंग पदों पर भर्ती

    राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (National Rail and Transportation Institute, NRTI) ने नॉन-टीचिंग और टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (NRTI) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:25 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार योग्यता

    Hansraj College Recruitment 2020: मैकेनिक- उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होने के साथ प्रासंगिक क्षेत्र में 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा- 30 वर्ष

    जूनियर असिस्टेंट- सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट +2 या मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी/संस्थान से इसके समकक्ष योग्यता होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए या कंप्यूटर एप्लीकेशन/ऑफिस मैनेजमेंट/सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/फाइनेंसियल मैनेजमेंट/एकाउंट्स या इसके समकक्ष डिसिप्लिन में में 6 माह की अवधि का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए. आयु सीमा- 27 वर्ष से 30 वर्ष.

    09:31 (IST)01 Nov 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    Hansraj College Recruitment 2020: जेएसीटी / केयर टेकर: 02 पद

    मैकेनिक: 01 पद

    लेबोरेटरी असिस्टेंट: 05 पद

    एमटीएस लेबोरेटरी अटेंडेंट: 19 पद

    09:19 (IST)01 Nov 2020
    Hansraj College Recruitment 2020: एमटीएस, लेबोरेटरी असिस्टेंट समेत कई पदों पर वैकेंसी

    हंसराज कॉलेज ने एमटीएस, लेबोरेटरी असिस्टेंट, केयर टेकर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हंसराज कॉलेज भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    17:39 (IST)31 Oct 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: ये होगा भर्ती परीक्षा का पैटर्न

    UKSSC Recruitment 2020: उम्मीदवारों को 100 अंकों के लिए दो घंटे की परीक्षा देनी होगी। आवेदकों को शैक्षिक कौशल, अनुभव और विषय में ज्ञान के आधार पर असेस किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पास होने के लिए 45 फीसदी अंक चाहिए होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए, मिनिमम पासिंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत हैं।

    17:06 (IST)31 Oct 2020
    UKSSC Recruitment 2020: असिस्‍टेंट टीचर के पदों पर होनी है भर्ती

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया sssc.uk.gov.in पर शुरू हो गई है और 04 दिसंबर तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 12 दिसंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और लिखित परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से कुल 1431 पदों को भरा जाना है।

    16:32 (IST)31 Oct 2020
    Sarkari Naukri- Result 2020 LIVE Updates: इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

    IBPS PO Recruitment 2020: भर्ती प्रक्रिया में कुल 20 बैंक भाग लेते हैं। इनमें महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, आईडीबीआई बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक हैं। , बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक। हालांकि, भाग लेने वाले बैंकों की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है।