सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देशभर के कई विभागों में विभिन्न पदों रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आवेदन का तरीका, अंतिम तिथि, पद का नाम और वेतनमान से जुड़ी ताजा जानकारी दे रहे हैं। पूरी डिटेल जानने के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 तक है। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में हाउस सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून को होने वाले साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2020 तक छह महीने के कार्यकाल के लिए किया जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:26 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और जरूरी तारीख

    पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। 
    ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 09 जून, 2020
    ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 23 जून, 2020

    13:07 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: SBI में नौकरी के लिए करें आवेदन

    जो युवा बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कि है, जिसके तहत डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों को भरा जाना है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को 23 जून तक पूरा कर सकते हैं।

    12:27 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates:आवेदन प्रक्रिया

    उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम की आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़कर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

    11:59 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

    नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 18 जून, 2020
    साक्षात्कार की अंतिम तिथि : 25 जून 2020 (सुबह 11 बजे)

    11:06 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    इन पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

    10:36 (IST)21 Jun 2020
    NHM Assam Recruitment 2020

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम (NRHM) ने मेडिकल ऑफिसर (अयूर) के पदों पर नौकरी पाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार NHM में नौकरी पाना चाहते हैं। वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना डाउनलोड कर पढ़ें। सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह समझने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

    10:04 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। जिन कैंडिडेट्स को अनुवाद कार्य का 2 सालों का अनुभव है, उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 29 साल है।

    09:30 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: ये भी कर सकते हैं आवेदन

    किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो और डिग्री लेवल पर हिंदी और इंग्लिश एक विषय के तौर पर शामिल रही हो। या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लिश मीडियम में किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो और डिग्री लेवल पर हिंदी एक विषय के तौर पर शामिल रही हो। या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी मीडियम में किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो और डिग्री लेवल पर इंग्लिश एक विषय के तौर पर शामिल रही हो।

    08:59 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: योग्यता एवं अनुभव

    किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी में मास्टर डिग्री हो और डिग्री लेवल पर इंग्लिश एक विषय के तौर पर शामिल रही हो। या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में मास्टर डिग्री हो और डिग्री लेवल पर हिंदी एक विषय के तौर पर शामिल रही हो।

    08:23 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: यहां करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

    लोकसभा सचिवालय की भर्ती शाखा ने योग्य भारतीय नागरिकों से सीधी भर्ती के लिए लोकसभा सचिवालय में अनुवादक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। वेतनमान लेवल 8 (रुपये 47600-151100) तक होगा। इच्छुक कैंडिडेट्स ईमेल-recruitment-Iss@sansad.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    07:44 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन 08 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 07 जुलाई 2020 है।

    07:25 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कितनी देनी है फीस

    अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

    06:59 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    अपनी लोकल भाषा, अंग्रेजी तथा गणित विषयों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:37 (IST)21 Jun 2020
    GDS Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    मध्‍य प्रदेश पोस्‍टल सर्किल – 2,834 पद, हरियाणा पोस्‍टल सर्किल – 608 पद, उत्‍तराखण्‍ड पोस्‍टल सर्किल – 724 पद

    06:23 (IST)21 Jun 2020
    भरे जाने हैं इतने पद

    नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्‍य प्रदेश में 2834, हरियाणा में 608 तथा उत्‍तराखण्‍ड में 724 रिक्‍त पद भरे जाने हैं।

    06:09 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: डाक विभाग में करें आवेदन

    डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 04 हजार से अध‍िक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। यह भर्ती मध्‍य प्रदेश, हरियाण तथा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    22:45 (IST)20 Jun 2020
    IBPS Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

    इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in. पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें-

    22:01 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

    Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020:  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरंग में डिग्री या डिप्लोमा वाले आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

    21:38 (IST)20 Jun 2020
    राजस्थान RSMSSB भर्ती 2020 की रिक्तियों का विवरण

    Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020:  इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 1054 खाली पद भरे जाने हैं, जिसमें नॉन टीएसपी के कुल 954 पद और टीएसपी एरिया के कुल 100 पद शामिल हैं। 

    20:57 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020:
    अधिसूचना जारी: 13 फरवरी 2020
    आवेदन शुरू: 04 मार्च 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02 अप्रैल 2020
    री-ओपन अप्लाई ऑनलाइन: 24 जून 2020
    री-ओपन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख: 08 जुलाई 2020
    अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: जल्द ही अधिसूचित
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    20:32 (IST)20 Jun 2020
    rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकेंगे आवेदन, अंतिम तिथि 08 जुलाई तक

    Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2020 से शुरू होंगे। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए केवल 15 दिन का समय होगा। आरएसएमएसएसबी जेई आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2020 है। आवेदन प्रक्रिया rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

    20:00 (IST)20 Jun 2020
    Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2020: दोबार शुरू होगी जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया

    राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन (RSMSSB) ने RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया है। वे उम्मीदवार जो पहले आवेदन पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ थे, अब अवसर का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2020 से शुरू होंगे।

    19:21 (IST)20 Jun 2020
    MMMUT Recruitment 2020: 25 जून 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू, इन पदों पर रिक्तियां

    मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और तकनीकी सहायक (TA) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र व्यक्ति 25 जून 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

    19:00 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: 57,000 रुपये से 2,27,000 रुपये तक सैलरी

    NTPC Recruitment 2020: उत्खनन प्रमुख: 2,27,000 रुपये एग्जीक्युटिव (उत्खनन): 1,70,000 रुपयेएग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP): 1,89,000 रुपये खदान सर्वेक्षण के प्रमुख: 1,89,000 रुपये खदान सर्वेक्षणकर्ता: 57,000 रुपये खदान सर्वेक्षणकर्ता: 76,000 रुपये

    18:31 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: रिक्तियों का विवरण

    NTPC Recruitment 2020: उत्खनन प्रमुख: 1 पदएग्जीक्युटिव (उत्खनन): 1 पद

    एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP): 2 पद

    माइन सर्वेयर के प्रमुख: 1 पद

    सहायक खदान सर्वेक्षक/खदान सर्वेक्षक: 18 पद

    18:20 (IST)20 Jun 2020
    ntpccareers.net से कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 22 जून

    NTPC Recruitment 2020: यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट /ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 02 जून 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2020 या इससे पहले तक निर्धारित प्रारूप के हिसाब से कर सकते हैं।

    17:29 (IST)20 Jun 2020
    NTPC Recruitment 2020: भारत की इस बड़ी कंपनी में निकली भर्ती

    भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान दिया जाएगा।

    17:15 (IST)20 Jun 2020
    assampolice.gov.in पर जाकर करें आवेदन, अंतिम तिथि 6 जुलाई तक

    Police Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।

    16:38 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    Police Recruitment 2020: दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    16:12 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कुल 204 खाली पद, 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी

    Police Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद

    स्‍टेनोग्राफर 19 पद

    कुल 204

    दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    15:33 (IST)20 Jun 2020
    Police Recruitment 2020: आगे बढ़ गई है आवेदन की अंतिम तिथि

    असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 06 जुलाई कर दी गई है।

    15:16 (IST)20 Jun 2020
    शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    MOIL Limited Recruitment 2020: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए। मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा / एमबीए रखने वाले व्यक्तियों को अतिरिक्त लाभ होगा। आयु सीमा: 45 वर्ष।

    14:51 (IST)20 Jun 2020
    MOIL Recruitment 2020: डायरेक्टर (उत्पादन और योजना) पद पर निकाली वैकेंसी

    MOIL लिमिटेड ने निदेशक (उत्पादन और योजना) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 अगस्त 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एमओआईएल लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:19 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन की आयुसीमा

    अपनी लोकल भाषा, अंग्रेजी तथा गणित विषयों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:51 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: भरे जाने हैं ये पद

    आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्‍य प्रदेश में 2834, हरियाणा में 608 तथा उत्‍तराखण्‍ड में 724 रिक्‍त पद भरे जाने हैं।

    13:22 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: डाक विभाग में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

    डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 04 हजार से अध‍िक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। यह भर्ती मध्‍य प्रदेश, हरियाण तथा उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    12:50 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: आवेदन शुरू

    आवेदन 17 जून से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2020 है। कम्‍प्‍यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 29 सितंबर से 05 अक्‍टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी।

    12:23 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कितनी देनी है फीस

    सामान्‍य/ओबीसी/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। 

    11:51 (IST)20 Jun 2020
    महिला उम्‍मीदवारों के लिए

    लंबाई 157 सेमी (154 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), दौड़ 18 सेकेण्‍ड में 100 मीटर, लंबी कूद 2.7 मीटर, ऊंची कूद 0.9 मीटर

    11:19 (IST)20 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए

    लंबाई 170सेमी (162.5 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), छाती 80-85 (77-82 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), दौड़ 16 सेकेण्‍ड में 100 मीटर, लंबी कूद 3.65 मीटर, ऊंची कूद 1.2 मीटर, शॉट पुट 4.5 मीटर