देशभर में Unlock-5 के दिशा निर्देश लागू हैं, 15 अक्टूबर 2020 से स्कूल-कॉलेज और सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं। जिसके लिए I & B मंत्रालय द्वारा SOP जारी की जाएगी। हालांकि ये अनुमति केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले इलाके के लिए होगी। इसी के साथ केंद्र और राज्य सरकारों ने पुरानी सरकारी भर्तियों के साथ-साथ नई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी का यह शानदार मौका है। सभी नौकरियों की जानकारी के साथ हम आधिकारिक वेबसाइट अथवा नोटिफिकेशन का लिंक भी देते हैं। प्रतियोगी छात्र पूरी जानकारी देखकर यह तय कर पाते हैं कि कौन सी नौकरी उनके मतलब की है और कौन सी नहीं। नौकरियों के लिए ताजा अपडेट्स यहां मौजूद हैं।

कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। जरूरत है तो प्रतियोगी परीक्षार्थियों की जो हर नौकरी के लिए पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-2 (UPSC CDS-2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जानी है। यहां देखें पूरी जानकारी

Live Blog

 

22:36 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: देखिए खाली पदों का विवरण

NCL Apprentice Recruitment 2020: एचईएमएम - 120 पद
माइन इलेक्ट्रीशियन - 120 पद
माइन वेल्डर - 120 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 120 पद

22:02 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां

NCL Apprentice Recruitment 2020: आवेदन जमा करने की व्यवस्था: 16 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2020

21:20 (IST)17 Oct 2020
NCL Apprentice Recruitment 2020: अपरेंटिस के कुल 480 रिक्त पदों पर भर्ती

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस के कुल 480 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

20:51 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: आवेदन कैसे करें

SRTMUN Recruitment 2020: इच्छुक और पात्र आवेदक 23 अक्टूबर 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से SRTMUN भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ सभी निम्नलिखित दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटोकॉपी संलग्न करनी चाहिए।

20:11 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: कौन कर सकता है आवेदन, जानें

SRTMUN Recruitment 2020: SRTMUN भर्ती 2020 के जरिए कुल 35 रिक्त पदों को भरे जाने हैं। जो उम्मीदवार शिक्षा संगठन बीटेक, एम.टेक, एमसीए, पीजीडीएम, पीएचडी, एम.फिल, नेट योग्यता प्राप्त हैं वे सहायक प्रोफेसर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी SRTMUN, Hingoli, Maharashtra में हैं।

19:25 (IST)17 Oct 2020
SRTMUN Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें आवेदन

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, हिंगोली ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र व्यक्ति 23 अक्टूबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से SRTMUN भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

17:36 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: कैटेगरी वाइज सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की संख्या

UPPSC Result 2020: यूपीपीएससी नोटिस के अनुसार, आयोग ने सामाजिक विज्ञान के पद के लिए 924 उम्मीदवारों का चयन किया है और अदालत में लंबित मामलों के कारण 2 दो सीटें आरक्षित की हैं। चयनित 924 उम्मीदवारों में से 426 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के हैं, 250 अन्य पिछड़े वर्गों के हैं, 196 अनुसूचित जाति के हैं और 18 अनुसूचित जनजाति के हैं।

17:07 (IST)17 Oct 2020
UPPSC Result 2020: प्रोविजनल LT टीचर सोशल साइंस रिजल्ट 2020 जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रोविजनल LT टीचर सोशल साइंस रिजल्ट 2020 जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

16:30 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: पदानुसार कितनी मिलेगी सैलरी

IFB Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - स्तर -4 ग्रेड वेतन 2400 रुपये

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - लेवल -2 ग्रेड पे 1900 रुपये

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - लेवल -1 ग्रेड पे 1800 रुपये

16:00 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: रिक्ति का विवरण

IFB Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - 1 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - 1 पद

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 1 पोस्ट

15:25 (IST)17 Oct 2020
IFB Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2, LDC और MTS पदों पर वैकेंसी

इंस्टीट्यूट ऑफ फारेस्ट बायोडायवर्सिटी हैदराबाद (IFB हैदराबाद) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 24 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

15:10 (IST)17 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: खास सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी

सेंट्रल कोलफील्‍ड लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं तथा 11 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन से पहले निर्धारित योग्‍यता चेक करना बेहद जरूरी है।

14:46 (IST)17 Oct 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

14:19 (IST)17 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

13:34 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 20 अक्‍टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।

13:09 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं उम्‍मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्‍मीदवार अपने सब्‍जेक्‍ट में मास्‍टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

12:22 (IST)17 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए भरे जाने हैं पद

अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन

12:00 (IST)17 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा टीचर्स के पद हैं खाली

आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्‍कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

11:35 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: एप्लिकेशन फीस और अन्‍य जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्‍टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है। एग्‍जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

11:10 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार योग्‍य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:32 (IST)17 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

स्‍टाफ नर्स 525
स्‍टाफ नर्स पुरुष 222
ईसीजी तकनीशियन 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
लैब अटेंडेंट 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
प्रयोगशाला तकनीशियन 347
O.T. तकनीशियन 20
तकनीकी सहायक 38
तकनीशियन सहायक 42
व्यावसायिक चिकित्सक 06
ऑर्थो तकनीशियन 01
O.T. सहायक 01
O.T. परिचारक 16
रिसेप्‍शनिस्‍ट 04
डायलिसिस तकनीशियन 04
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
डार्क रूम असिस्‍टेंट 14
ऐनेस्‍थीसिया तकनीशियन 02
कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
डेंटिस्‍ट 03
डेंटल मैकेनिक 03
डेंटल टेक्‍नीशियन 12
आई स्‍पेशलिस्‍ट 67
स्‍पीच थेरेपिस्‍ट 06
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
ड्रेसर 03
ड्रेसर II 47
TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
नर्सिंग सिस्‍टर 06
डाइसेक्‍शन हॉल 12
मिडवाइफ (ANM) 03
प्रयोगशाला सहायक 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
कुल 2150

09:49 (IST)17 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: 2 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

09:24 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

08:54 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

08:28 (IST)17 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

08:02 (IST)17 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

07:36 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

07:07 (IST)17 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

06:45 (IST)17 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

06:18 (IST)17 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

22:56 (IST)16 Oct 2020
WB Police Constable Final Result 2019: wbpolice.gov.in पर घोषित हुआ रिजल्ट

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board, WBPRB) ने 15 अक्टूबर को पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित भर्ती अभियान के लिए फाइनल रिजल्ट 2020 जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

21:04 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: मास्टर डिग्री और बीएड पास के लिए नौकरी

UKPSC Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। एलटी ग्रेड डिप्लोमा या बीएड परीक्षा पास होनी चाहिए। निर्देशात्मक योग्यता के लिए विज्ञापन देखें।

20:30 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क

UKPSC Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 176.55 / -

SC / ST: 86.55 / -

PH (दिव्यांग): 26.55 / -

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान मोड के माध्यम से ऑफलाइन करें।

19:55 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: देखें महत्वपूर्ण तारीख

UKPSC Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 12 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2020

परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2020

फॉर्म रसीद जमा करने की अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2020

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

19:21 (IST)16 Oct 2020
UKPSC Recruitment 2020: विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर की भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 571 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 01 नवंबर है।

18:32 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: ये होगी चयन की प्रक्रिया

SSC JE Recruitment 2020: उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

18:01 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

17:33 (IST)16 Oct 2020
Sarkari Result 2020 Naukri- Jobs Live Updates: ,12,400 रुपये तक सैलरी

SSC JE Recruitment 2020: भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

17:00 (IST)16 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती, जल्द करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

16:31 (IST)16 Oct 2020
maharashtrapost.gov.in पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई, अंतिम तिथि 03 नवंबर

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2020: अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।