सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे देश के लाखों युवाओं के लिए यह नौकरी पाने का अच्‍छा समय है। केन्‍द्र सरकार और कई राज्‍यों में सरकारी पदों पर भर्ती जारी हैं जिनपर इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी प्राप्‍त कर अप्‍लाई कर सकते हैं। छात्रों की मदद के लिए हम यहां देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह दे रहे हैं। एप्लिकेशन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाती हैं जिसका डायरेक्ट लिंक भी हम साथ ही दे रहे हैं। पूरी जानकारी पाने के बाद ही उम्‍मीदवार यह तय कर सकते हैं कि कौन सी नौकरी उनके मतलब की है।

Rajasthan BSTC Result 2020 Live Updates: Check merit list here

भारतीय डाक के महाराष्‍ट्र पोस्‍टल सर्कल में पोस्‍टमैन और मल्‍टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनके अलावा भी ढ़ेरों अन्‍य नौकरियों की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

13:26 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: DCI जॉब अधिसूचना

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCI) ने ड्रेज कैडेट, ट्रेनी मरीन इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर और एनसीवी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCI) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:13 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मेकॉन लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार हमारी आधिकारिक वेबसाइट http://www.meconlimited.co.in से 28 सितंबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।

13:12 (IST)07 Oct 2020
पद और पात्रता

मेकॉन लिमिटेड जूनियर एग्जीक्यूटिव (वित्त) रिक्ति विवरण: जूनियर एग्जीक्यूटिव (वित्त): 08 पद

जूनियर एग्जीक्यूटिव (वित्त) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड: सीएमए या सीए आयु सीमा: 01 सितंबर 2020 को 30 वर्ष.

12:43 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए होने हैं इंटरव्यू

मेकॉन लिमिटेड ने फुल टाइम फिक्स्ड टेन्योर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) के 08 रिक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू निर्धारित किया है. जिन व्यक्तियों ने अपना CMA / CA स्नातक पूरा किया है, वे इस नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. चयन प्रक्रिया वॉक-इन-इंटरव्यू पर आधारित है. योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन (www.meconlimited.co.in) करियर पेज की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले शाम 05:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर 15 अक्टूबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.

12:08 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: मेकॉन भर्ती 2020

मेकॉन लिमिटेड ने जूनियर एक्जीक्यूटिव (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से मेकॉन लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

11:26 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:12 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये हैं पात्रताएं

सिविल- कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

कंप्यूटर साइंस/आईटी- कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर/आईटी में डिप्लोमा.

डिजाईन सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड)- 12 पद

मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

इलेक्ट्रिकल- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

इलेक्ट्रॉनिक्स- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

सिविल- कम से कम 60% अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

09:10 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये भी हैं योग्यता

फार्मेसी- कम से कम 60% अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

सिक्योरिटी- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन एवं कम से कम 60% अंकों के साथ सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.

नेवल आर्कीटेक्चर- कम से कम 60% अंकों के साथ नेवल आर्कीटेक्चर में डिप्लोमा.

मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

08:31 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

सुपरवाइजर (एस -1 ग्रेड): 24 पद

एडमिन और HR: किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट & इंडस्ट्रियल रिलेशंस/सोशल वेलफेयर/सोशल साइंस /सोशल वर्क आदि में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.

फाइनेंस- किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एकाउंटिंग, टेक्सेशन, ऑडिट जैसे फाइनेंस डिसिप्लिन में एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

08:11 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये पद भी भरे जाने हैं

सिविल: 03 पद

कंप्यूटर साइंस / IT: 01 पद

डिज़ाइन सुपरवाइज़र (S-1 ग्रेड): 12 पद

मैकेनिकल: 04 पद

इलेक्ट्रिकल: 03 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 पद

सिविल: 04 पद

07:53 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

एडमिन और HR: 03 पद

फाइनेंस: 01 पद

फार्मेसी: 04 पद

सिक्योरिटी : 03 पद

नेवल आर्कीटेक्चर: 01 पद

मेकेनिकल: 05 पद

इलेक्ट्रिकल: 03 पद

07:33 (IST)07 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: GRSE जॉब अधिसूचना

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

22:21 (IST)06 Oct 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

21:48 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 20 अक्‍टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।

21:23 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं उम्‍मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्‍मीदवार अपने सब्‍जेक्‍ट में मास्‍टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

20:57 (IST)06 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए भरे जाने हैं पद

अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन

20:20 (IST)06 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा टीचर्स के पद हैं खाली

आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्‍कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

19:49 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

19:26 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

18:54 (IST)06 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

18:21 (IST)06 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

17:50 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है।

17:19 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में या एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष योग्यता और नेटवर्क प्रमाणपत्र धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 22 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:48 (IST)06 Oct 2020
Bombay High Court Recruitment 2020: पदों का विवरण और पे स्‍केल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिस्‍टम ऑफिसर के 80 तथा सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के कुल 31 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा, उन्‍हें क्रमश: 40,000/- रुपए तथा 46,000/- रुपए मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

16:16 (IST)06 Oct 2020
Bombay High Court Recruitment 2020: सिस्‍टम ऑफिसर के पदों पर भर्ती

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सिस्‍टम ऑफिसर और सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य हैं तथा अन्‍य योग्‍यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसकी मदद से उम्‍मीदवार 08 अक्‍टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

15:48 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

15:26 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

14:56 (IST)06 Oct 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

शीट मेटल वर्कर 88
वेल्डर 71
फिटर 31
मैकेनिक डीजल 30
मैकेनिक मोटर वाहन 06
फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
पेंटर 13
इलेक्ट्रीशियन 63
क्रेन ऑपरेटर 19
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
यंत्र मैकेनिक 65
शिपराइट वुड 15
मशीनिस्‍ट 11
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
Scaffolder 19
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
सेमी स्किल्ड रिगर 53
सेरंग 02
कुक (गेस्ट हाउस) 01
कुल 577

14:33 (IST)06 Oct 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

14:05 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:32 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए अलग हैं पात्रता

डिजाईन सुपरवाइजर (एस-1 ग्रेड)- 12 पद

मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

इलेक्ट्रिकल- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

इलेक्ट्रॉनिक्स- कम से कम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

सिविल- कम से कम 60% अंको के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

12:58 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इनके लिए अलग हैं पात्रताएं

फार्मेसी- कम से कम 60% अंकों के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

सिक्योरिटी- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन एवं कम से कम 60% अंकों के साथ सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.

नेवल आर्कीटेक्चर- कम से कम 60% अंकों के साथ नेवल आर्कीटेक्चर में डिप्लोमा.

मेकेनिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

इलेक्ट्रिकल- कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

सिविल- कम से कम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

कंप्यूटर साइंस/आईटी- कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर/आईटी में डिप्लोमा.

12:28 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

सुपरवाइजर (एस -1 ग्रेड): 24 पद

एडमिन और HR: किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट & इंडस्ट्रियल रिलेशंस/सोशल वेलफेयर/सोशल साइंस /सोशल वर्क आदि में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.

फाइनेंस- किसी भी विषय में ग्रेजुएट एवं कम से कम 60% अंकों के साथ एकाउंटिंग, टेक्सेशन, ऑडिट जैसे फाइनेंस डिसिप्लिन में एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

11:50 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये पद भी हैं भर्ती प्रक्रिया में शामिल

डिज़ाइन सुपरवाइज़र (S-1 ग्रेड): 12 पद

मैकेनिकल: 04 पद

इलेक्ट्रिकल: 03 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 पद

सिविल: 04 पद

11:15 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

एडमिन और HR: 03 पद

फाइनेंस: 01 पद

फार्मेसी: 04 पद

सिक्योरिटी : 03 पद

नेवल आर्कीटेक्चर: 01 पद

मेकेनिकल: 05 पद

इलेक्ट्रिकल: 03 पद

सिविल: 03 पद

कंप्यूटर साइंस / IT: 01 पद

10:29 (IST)06 Oct 2020
GRSE जॉब अधिसूचना

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:55 (IST)06 Oct 2020
ESIC बरेली स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए स्थान पर 12 अक्टूबर 2020 को सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित Performa में आवेदन के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें 10 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले मेल आईडी पर इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपनी सहमति मेल करनी होगी: ms-bareilly.up@esic.nic.in.

09:15 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

फुल टाइम स्पेशलिस्ट / पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट-एमबीबीएस और पीजी डिग्री या समकक्ष, 3 वर्ष का अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ संबंधित स्पेशियलिटी में 5 वर्ष का अनुभव।

08:37 (IST)06 Oct 2020
ESIC बरेली स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों की रिक्ति विवरण

फुल टाइम स्पेशलिस्ट / पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट -10

सीनियर रेजिडेंट (एक वर्ष): 05

सीनियर रेजिडेंट (03 वर्ष) -04

08:30 (IST)06 Oct 2020
ESIC बरेली स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों की नौकरी अधिसूचना

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) बरेली ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले अपने आवेदन कर सकते हैं।