शभर में केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने अलग अलग विभागों में हजारों सरकारी नौकरियां निकाल रखी है। आप भी अगर शिक्षा, सेना, स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन, सिंचाई और डाक विभाग समेत इन विभागों में सरकारी नौकरी नौकरी की तलाश में हैं तो आप यहां बताई जा रहीं सरकारी नौकरियों में से अपनी पढ़ाई के मुताबिक निकली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। संबंधित विषयों में योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। तेजपुर विश्वविद्यालय ने टेक्निकल ऑफिसर- II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) ने सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। डॉ. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री ने गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    17:23 (IST)03 Oct 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    16:25 (IST)03 Oct 2020
    UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकली सरकारी नौकरी

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

    15:59 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 48 वर्ष तक के कर सकते हैं आवेदन

    Karnataka High Court Recruitment 2020: कर्नाटक उच्च न्यायालय डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती 2020 आयु सीमा - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के मामले में 48 वर्ष की आयु पार नहीं होनी चाहिए; अन्य के मामले में 45 वर्ष

    15:29 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता

    Karnataka High Court Recruitment 2020: डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा दी गई कानून की डिग्री का धारक होना चाहिए और उच्च न्यायालय में या अधीनस्थ न्यायालय में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस करना चाहिए।

    15:01 (IST)03 Oct 2020
    Karnataka High Court Recruitment 2020: डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती द्वारा डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:25 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    13:49 (IST)03 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
    आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
    ड्राट्समैन (सिविल) 15
    फिटर 10
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
    कुल 110

    13:24 (IST)03 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

    टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

    12:57 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

    12:35 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:07 (IST)03 Oct 2020
    Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    शीट मेटल वर्कर 88
    वेल्डर 71
    फिटर 31
    मैकेनिक डीजल 30
    मैकेनिक मोटर वाहन 06
    फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
    पेंटर 13
    इलेक्ट्रीशियन 63
    क्रेन ऑपरेटर 19
    इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
    यंत्र मैकेनिक 65
    शिपराइट वुड 15
    मशीनिस्‍ट 11
    ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
    Scaffolder 19
    एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
    सेमी स्किल्ड रिगर 53
    सेरंग 02
    कुक (गेस्ट हाउस) 01
    कुल 577

    11:35 (IST)03 Oct 2020
    Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

    कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    11:02 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 20 अक्‍टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।

    10:32 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं उम्‍मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्‍मीदवार अपने सब्‍जेक्‍ट में मास्‍टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

    10:09 (IST)03 Oct 2020
    AWES Army School Recruitment 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए भरे जाने हैं पद

    अंग्रेज़ी
    हिंदी
    संस्कृत
    गणित
    इतिहास
    भूगोल
    अर्थशास्त्र
    राजनीति विज्ञान
    भौतिक विज्ञान
    रसायन विज्ञान
    जीवविज्ञान
    जैव प्रौद्योगिकी
    मनोविज्ञान
    व्यापार
    कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
    होम साइंस
    फिजि़कल एजुकेशन

    09:46 (IST)03 Oct 2020
    AWES Army School Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा टीचर्स के पद हैं खाली

    आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्‍कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    09:24 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

    उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

    08:58 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

    08:32 (IST)03 Oct 2020
    SSC JE Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

    08:07 (IST)03 Oct 2020
    SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

    07:39 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: एप्लिकेशन फीस और अन्‍य जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्‍टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है। एग्‍जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

    07:14 (IST)03 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार योग्‍य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:45 (IST)03 Oct 2020
    MPPEB Various Posts Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    स्‍टाफ नर्स 525
    स्‍टाफ नर्स पुरुष 222
    ईसीजी तकनीशियन 05
    रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
    लैब अटेंडेंट 155
    रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
    प्रयोगशाला तकनीशियन 347
    O.T. तकनीशियन 20
    तकनीकी सहायक 38
    तकनीशियन सहायक 42
    व्यावसायिक चिकित्सक 06
    ऑर्थो तकनीशियन 01
    O.T. सहायक 01
    O.T. परिचारक 16
    रिसेप्‍शनिस्‍ट 04
    डायलिसिस तकनीशियन 04
    प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
    फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
    डार्क रूम असिस्‍टेंट 14
    ऐनेस्‍थीसिया तकनीशियन 02
    कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
    डेंटिस्‍ट 03
    डेंटल मैकेनिक 03
    डेंटल टेक्‍नीशियन 12
    आई स्‍पेशलिस्‍ट 67
    स्‍पीच थेरेपिस्‍ट 06
    फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
    ड्रेसर 03
    ड्रेसर II 47
    TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
    सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
    नर्सिंग सिस्‍टर 06
    डाइसेक्‍शन हॉल 12
    मिडवाइफ (ANM) 03
    प्रयोगशाला सहायक 01
    फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
    कुल 2150

    06:21 (IST)03 Oct 2020
    MPPEB Various Posts Recruitment 2020: 2 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

    मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    22:34 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    BOB Recruitment 2020: प्रोडक्ट लीड - 1 पद

    इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड - 1 पद

    यूआई / यूएक्स डिजाइनर - 1 पद

    टेक आर्किटेक्चर लीड - 1 पद

    22:15 (IST)02 Oct 2020
    bankofbaroda.in से 19 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं आवेदन

    BOB Recruitment 2020: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 है.

    21:25 (IST)02 Oct 2020
    BOB Recruitment 2020: स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों पर भर्ती

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मोबाइल बैंकिंग विभाग में अनुबंध के आधार पर प्रोडक्ट लीड, इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड, यूआई / यूएक्स डिजाइनर और टेक आर्किटेक्चर लीड सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

    21:10 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    Bombay HC Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है।

    20:39 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: निर्धारित योग्‍यताएं

    Bombay HC Recruitment 2020: B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में या एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष योग्यता और नेटवर्क प्रमाणपत्र धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 22 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    20:06 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पदों का विवरण और पे स्‍केलजारी

    Bombay HC Recruitment 2020: नोटिफिकेशन के अनुसार, सिस्‍टम ऑफिसर के 80 तथा सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के कुल 31 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा, उन्‍हें क्रमश: 40,000/- रुपए तथा 46,000/- रुपए मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    19:38 (IST)02 Oct 2020
    Bombay HC Recruitment 2020: सिस्‍टम ऑफिसर के पदों पर भर्ती

    बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सिस्‍टम ऑफिसर और सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य हैं तथा अन्‍य योग्‍यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसकी मदद से उम्‍मीदवार 08 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    18:55 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए आवेदन कैसे करें

    DRDO DFRL Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट.iedrdo.gov.in पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और पात्र उम्मीदवार पीडीएफ में सिंगल फाइल अटैचमेंट में पीडीएफ के अनुसार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि से पहले head.hrd@dfrl.drdo.in पर भेज सकते हैं।

    18:01 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

    DRDO DFRL Recruitment 2020: वेतन

    ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 / - रुपये.

    तकनीशियन अप्रेंटिस - 8000 / - रुपये.

    17:37 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    DRDO DFRL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अप्रेंटिस - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech., फूड साइंस में B.Sc. फूड टेक / फूड प्रोसेसिंग में बीटेक.टेक्निशियन अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा.

    17:12 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिक्तियां और शैक्षणिक योग्यता

    DRDO DFRL Recruitment 2020: ग्रेजुएट अपरेंटिस - 3 पद - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech., फूड साइंस में B.Sc. फूड टेक / फूड प्रोसेसिंग में बीटेक.

    टेक्निशियन अपरेंटिस - 12 पद - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा.

    16:29 (IST)02 Oct 2020
    DRDO DFRL Recruitment 2020: वॉक-इन-इंटरव्यू, विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती

    डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी (DFRL), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2020 है।

    16:07 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: एसआई भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    APPSC SI Recruitment 2020: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:28 (IST)02 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन खाली पदों पर होनी है भर्ती

    APPSC SI Recruitment 2020: कुल पद - 123

    सबइंस्पेक्टर(सिविल पुलिस) - 120

    सबइंस्पेक्टर(IRBn) - 03

    15:05 (IST)02 Oct 2020
    APPSC SI Recruitment 2020: सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती

    अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार APPSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित आवेदन-प्रारूप के अनुसार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    14:20 (IST)02 Oct 2020
    BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।