उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय, लखनऊ में सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पद 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यहां कुल 23 पद भरे जाने हैं। वहीं भारतीय नौसेना में शामिल होने का यह अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने हाल ही में B.Tech 10 + 2 प्रवेश जनवरी 2021 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन भर्ती के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL (Lekha) लिपिक अकाउंट क्लर्क रिक्तियों 2020 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

दरअसल, देशभर में कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और आईटीआई कर चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यहां हम सरकारी भर्तियों से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे- विभाग का नाम, पद का नाम, कुल रिक्तियों की संख्या, आवेदन करने के तरीके से लेकर सैलरी तक की जानकारी दे रहे हैं। ताकि योग्य उम्मीदवारों को अपने मनपसंद की नौकरी मिलने में मदद हो सके। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं। SSC ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के कारण एक बार फिर CGL, JE और स्टेनोग्राफर भर्तियों की परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यहां चेक करें-

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    18:42 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: यहां देखें रिक्तियों का विवरण

    Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16
    ड्राइवर - 3 पद
    सीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पद
    उप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 13 पद

    17:20 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    Bank Recruitment 2020: Sr खाता सहायक और उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पंजीकरण / ऑनलाइन जमा करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2020
    एमटीएस और चालक पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020

    16:35 (IST)09 Oct 2020
    Bank Recruitment 2020: यहां MTS, ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पद पर वैकेंसी

    बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    16:10 (IST)09 Oct 2020
    Online AIIMS NORCET Results 2020: ऐसे करें चेक

    चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
    चरण 2: होम पेज पर, 'Result: Roll number wise list of Provisionally Qualified Candidates in Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET)-2020' के लिंक पर क्लिक करें।
    चरण 3: उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करना होगा।
    चरण 4: अब आधिकारिक वेबसाइट पर MyPage में जाना होगा।
    चरण 5: स्क्रीन पर AIIMS NORCET रिजल्ट खुल जाएगा।
    चरण 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट 

    15:36 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: MyPage पर भी चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड

    AIIMS NORCET Result 2020: परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार NORCET में अपने परफॉरमेंस के आधार पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करना होगा और उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर MyPage में जाना होगा।

    15:03 (IST)09 Oct 2020
    AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट जारी

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली, ने ऑनलाइन नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 का परिणाम अपलोड कर दिया है। एम्स द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें रोल नंबर, प्रतिशत और अनंतिम योग्य उम्मीदवारों की रैंक है।

    14:23 (IST)09 Oct 2020
    BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

    13:58 (IST)09 Oct 2020
    UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

    13:24 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।

    13:01 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    पोस्‍टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्‍टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:21 (IST)09 Oct 2020
    Indian Post Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    पोस्‍टमैन 1029
    मेल गार्ड 15
    मल्‍टी टास्किंग 32
    मल्‍टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
    कुल 1371

    11:50 (IST)09 Oct 2020
    Indian Post Recruitment 2020: 10वीं,12वीं पास के लिए शानदार मौका

    भारतीय डाक के महाराष्‍ट्र पोस्‍टल सर्कल में पोस्‍टमैन और मल्‍टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्‍य योग्‍यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:26 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

    10:59 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:34 (IST)09 Oct 2020
    Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    शीट मेटल वर्कर 88
    वेल्डर 71
    फिटर 31
    मैकेनिक डीजल 30
    मैकेनिक मोटर वाहन 06
    फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
    पेंटर 13
    इलेक्ट्रीशियन 63
    क्रेन ऑपरेटर 19
    इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
    यंत्र मैकेनिक 65
    शिपराइट वुड 15
    मशीनिस्‍ट 11
    ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
    Scaffolder 19
    एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
    सेमी स्किल्ड रिगर 53
    सेरंग 02
    कुक (गेस्ट हाउस) 01
    कुल 577

    10:09 (IST)09 Oct 2020
    Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

    कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    09:45 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    09:17 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    08:48 (IST)09 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
    आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
    ड्राट्समैन (सिविल) 15
    फिटर 10
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
    कुल 110

    08:18 (IST)09 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

    टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

    07:51 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    07:16 (IST)09 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

    अंग्रेजी - 253
    हिंदी - 292
    इत‍िहास - 316
    पॉलिटिकल साइंस - 280
    इकॉनामिक्‍स - 266
    साइकोलॉजी - 424
    फिजिक्‍स - 300
    केमेस्‍ट्री - 332
    गणित - 261
    जूलॉजी - 285
    बॉटनी - 333

    06:50 (IST)09 Oct 2020
    BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

    06:23 (IST)09 Oct 2020
    BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

    बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

    22:40 (IST)08 Oct 2020
    WEBCSC Recruitment 2020: क्लर्क, स्टाफ ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती

    पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा आयोग (WEBCSC) ने क्लर्क, स्टाफ ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषयों में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं. उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2020 से 28 अक्टूबर 2020 तक webcsc.org पर जारी रहेगी।

    22:14 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन, इतनी चाहिए टाइपिंग स्पीड

    UP Vidhan Sabha Sachivalaya ARO Recruitment 2020: सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ पद आवेदन करने के लिए कंप्यूटर साइंस में ओ लेवल / डिग्री / डिप्लोमा के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग के साथ 25 WPM भी मांगी गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 23 पद भरे जाने हैं।

    21:40 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क

    UP Vidhan Sabha Sachivalaya ARO Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1050 / -
    एससी / एसटी / पीएच: 800 / -
    PH दिव्यांग: 50 / -
    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

    21:10 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    UP Vidhan Sabha Sachivalaya ARO Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 18/09/2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/10/2020
    परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 22/10/2020
    कंपलीट फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 25/10/2020
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    20:36 (IST)08 Oct 2020
    UP Vidhan Sabha Sachivalaya ARO Recruitment 2020: एआरओ पद पर निकली भर्ती

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय, लखनऊ सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ पद 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

    20:01 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: 40 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा

    UPSC Geo-Scientist Recruitment 2020: 40 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिनमें से 16 रिक्तियां साइंटिस्ट 'बी' (हाइड्रोलॉजी), ग्रुप 'ए' के लिए, 15 केमिस्ट के लिए, ग्रुप ए, 6 के लिए साइंटिस्ट 'बी' (जियोफिजिक्स) ग्रुप 'ए' और 3 वैज्ञानिक' बी '(रासायनिक) समूह 'ए' के लिए हैं।

    19:30 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क

    UPSC Geo-Scientist Recruitment 2020:
    सामान्य / ओबीसी: 200 / -
    एससी / एसटी / पीएच: 0 / - (निल)
    सभी श्रेणी महिला: 0 / - (छूट)
    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, विभिन्न स्टेट बैंक में नेट बैंकिंग और ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

    19:08 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    UPSC Geo-Scientist Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 07/10/2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/10/2020 अपराह्न 06:00 बजे तक
    शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27/10/2020
    प्री एग्जाम डेट: 21/02/2021
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जनवरी 2021
    मेन्स परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

    18:01 (IST)08 Oct 2020
    UPSC Geo-Scientist Recruitment 2020: कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। परीक्षा से संबंधित अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    17:29 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

    DTE Assam PAT result 2020: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट dteassamexam.in, dte.assam.gov.in पर जाएं।
    चरण 2: होम पेज पर, असम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (PAT) परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।
    चरण 3: आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहां रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
    चरण 4: कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा,
    चरण 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

    17:07 (IST)08 Oct 2020
    DTE Assam PAT result 2020: घोषित हुए रिजल्ट, यहां करें चेक

    तकनीकी शिक्षा निदेशालय, (Directorate of Technical Education, DTE) असम ने पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (PAT) का के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dteassamexam.in या dte.assam.gov.in पर जा सकते हैं।

    16:34 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड

    CGPSC Mains 2019 Admit card: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाएं।
    चरण 2: होमपेज पर, CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD OF STATE SERVICE (MAINS) EXAM-2019’ लिंक पर क्लिक करें
    चरण 3: डिस्प्ले स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां यहां यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
    चरण 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    चरण 5: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
    चरण 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

    15:57 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 डेटशीट

    CGPSC Mains 2019 Admit card: 18 अक्टूबर 2020: को पेपर-1(भाषा), 2 (निबंध), दो शिफ्ट में

    19 अक्टूबर 2020: पेपर-3, 4 (जनरल स्टडीज-1,2), दो शिफ्ट में

    20 अक्टूबर 2020: पेपर-5, 6 (जनरल स्टीज-3, 4) की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

    21 अक्टूबर 2020: पेपर-7 (जनरल स्टीड-5), केवल पहली शिफ्ट में

    15:30 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जानिए कब और कहां होगी स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा 2019

    CGPSC Mains 2019 Admit card: CGPSC स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा 2019 कुल 242 रिक्त पदों की भर्तियों के लिए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंबिकापुर, बिलासपुर, दर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।

    15:12 (IST)08 Oct 2020
    CGPSC Mains 2019 Admit card: जारी हुए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट सर्विस (State Service Mains Examination 2019) मेन्स परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा।

    14:25 (IST)08 Oct 2020
    आवेदन शुल्क

    यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन - पांच विकल्पों के प्रत्येक सेट के लिए रु 100 / - (एक सौ केवल)

    सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी उम्मीदवार और सभी PwD - कोई शुल्क नहीं