सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम अलग-अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ, चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा आयोग (WEBCSC) ने क्लर्क, स्टाफ ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2020 तक webcsc.org पर किया जा सकता है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मोबाइल बैंकिंग विभाग में अनुबंध के आधार पर प्रोडक्ट लीड, इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड, यूआई / यूएक्स डिजाइनर और टेक आर्किटेक्चर लीड सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनके लिए 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (डॉ. आरएमएल) ने स्टाफ नर्स, एमटीएस, डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 05, 06, 07 और 08 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

20:39 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

CSW Recruitment 2020: सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

20:06 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कौन कर सकता है आवेदन

CSW Recruitment 2020: 10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:35 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जारी पदों का विवरण

CSW Recruitment 2020: शीट मेटल वर्कर 88वेल्डर 71फिटर 31मैकेनिक डीजल 30मैकेनिक मोटर वाहन 06फिटर पाइप (प्लम्बर) 21पेंटर 13इलेक्ट्रीशियन 63क्रेन ऑपरेटर 19इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65यंत्र मैकेनिक 65शिपराइट वुड 15मशीनिस्‍ट 11ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02Scaffolder 19एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02सेमी स्किल्ड रिगर 53सेरंग 02कुक (गेस्ट हाउस) 01कुल 577

18:54 (IST)02 Oct 2020
CSW Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

18:00 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

HIL Recruitment 2020: एएम (राजभाषा): मास्टर डिग्री हिंदी के साथ अंग्रेजी एक विषय के साथ पीजी या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ पीजी और डिग्री स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी में विषय।असिस्टेंट मैनेजर (सिविल): "सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ 05 (पांच) वर्षों का अनुभव, जिसमें से सिविल निर्माण और रखरखाव के काम में 03 (तीन) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

17:37 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर रिक्ति विवरण

डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर और ए): 01 पदडिप्टी जनरल मैनेजर (टेक.): 01 पदअसिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा): 01 पदअसिस्टेंट मैनेजर (सिविल): 01 पदऑफिसर (राजभाषा): 01 पद

17:10 (IST)02 Oct 2020
HIL Recruitment 2020: डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती

HIL (इंडिया) लिमिटेड ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से HIL (इंडिया) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

16:29 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया

NHM CHO Recruitment 2020: एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती 2020 प्रक्रिया लिखित परीक्षणों पर आधारित होगी एनएचएम एमपी भर्ती 2020 की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें

16:07 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

NHM CHO Recruitment 2020: NHM MP की आधिकारिक वेबसाइट - http://www.nhmmp.gov.in पर जाएं
अधिसूचना टैब में रिक्ति लिंक पर क्लिक करें
NHM MP CHO भर्ती लिंक के लिए खोज करें और उस पर क्लिक करें
एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण को भरने के लिए निर्देशों का पालन करें
सफलतापूर्वक एनएचएम एमपी भर्ती आवेदन ऑनलाइन जमा करें

15:28 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पात्रता मानदंड और रिक्ति विवरण

NHM CHO Recruitment 2020:
NHM MP पद का नाम - सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
कुल एनएचएम एमपी सीएचओ रिक्ति 2020 - 3800
न्यूनतम आयु - 21 वर्ष
अधिकतम आयु - 40 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए छूट)
शैक्षिक योग्यता - बी.एससी। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग

15:04 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तारीख, आवेदन की अंतिम तिथि - 8 अक्टूबर

NHM CHO Recruitment 2020: एनएचएम एमपी भर्ती 2020 अधिसूचना रिलीज की तारीख - 16 सितंबर, 2020
एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती 2020 शुरू करने की तारीख ऑनलाइन पंजीकरण लागू करें - 18 सितंबर, 2020 (दोपहर 12:01 बजे से)
एनएचएम एमपी भर्ती पंजीकरण की अंतिम तिथि - 8 अक्टूबर, 2020 (रात 11:59 बजे तक)
NHM MP CHO भर्ती 2020 परीक्षा तिथि - जल्द ही अधिसूचित की जाएगी

14:20 (IST)02 Oct 2020
NHM CHO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्य प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3800 रिक्तियां विज्ञापित हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 08 अक्टूबर तक nrhmmp.gov.in या sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

13:55 (IST)02 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

13:24 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

12:51 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

12:17 (IST)02 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

11:48 (IST)02 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

11:23 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 20 अक्‍टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।

10:55 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं उम्‍मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्‍मीदवार अपने सब्‍जेक्‍ट में मास्‍टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

10:28 (IST)02 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए भरे जाने हैं पद

अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन

09:57 (IST)02 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा टीचर्स के पद हैं खाली

आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्‍कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

09:27 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: एप्लिकेशन फीस और अन्‍य जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्‍टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है। एग्‍जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

08:59 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार योग्‍य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:36 (IST)02 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

स्‍टाफ नर्स 525
स्‍टाफ नर्स पुरुष 222
ईसीजी तकनीशियन 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
लैब अटेंडेंट 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
प्रयोगशाला तकनीशियन 347
O.T. तकनीशियन 20
तकनीकी सहायक 38
तकनीशियन सहायक 42
व्यावसायिक चिकित्सक 06
ऑर्थो तकनीशियन 01
O.T. सहायक 01
O.T. परिचारक 16
रिसेप्‍शनिस्‍ट 04
डायलिसिस तकनीशियन 04
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
डार्क रूम असिस्‍टेंट 14
ऐनेस्‍थीसिया तकनीशियन 02
कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
डेंटिस्‍ट 03
डेंटल मैकेनिक 03
डेंटल टेक्‍नीशियन 12
आई स्‍पेशलिस्‍ट 67
स्‍पीच थेरेपिस्‍ट 06
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
ड्रेसर 03
ड्रेसर II 47
TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
नर्सिंग सिस्‍टर 06
डाइसेक्‍शन हॉल 12
मिडवाइफ (ANM) 03
प्रयोगशाला सहायक 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
कुल 2150

08:09 (IST)02 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: 2 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

07:46 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

07:22 (IST)02 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

06:51 (IST)02 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

06:21 (IST)02 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

22:40 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

MPPEB Group 5 Recruitment 2020: 
सामान्य / अन्य राज्य: 560 / -
एससी / एसटी / ओबीसी: 310 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद के माध्यम से KIOSK या पे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही करें

22:14 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

MPPEB Group 5 Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2020
सुधार अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2020
परीक्षा तिथि: 16-27 दिसंबर 2020

21:46 (IST)01 Oct 2020
MPPEB Group 5 Recruitment 2020: ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें स्टाफ नर्स, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, ओ.टी. तकनीशियन, एएनएम, लैब अटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे।

21:11 (IST)01 Oct 2020
http://www.bceceboard.bihar.gov.in से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Bihar AMIN Recruitment 2020: आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।आवेदन ऑनलाइन लिंक 30 सितंबर, 2020 को सक्रिय हो गया है। सभी विवरण ध्यान से भरें।अंतिम जमा करने से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

20:37 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Bihar AMIN Recruitment 2020: योग्यता मानदंड शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, बिहार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा निकली AMIN पदों की भर्ती के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।

20:01 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तारीख और कुल रिक्तियां

Bihar AMIN Recruitment 2020:आवेदन 30 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 है। बिहार AMIN परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। बिहार AMIN रिक्ति कुल 40 रिक्तियां हैं जो बिहार AMIN भर्ती 2020 के तहत भरी जानी हैं।

19:34 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शुरू हुए आवेदन, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

Bihar AMIN Recruitment 2020: बिहार AMIN भर्ती 2020 के लिए आवेदन 30 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बिहार एएमआईएन भर्ती 2020 से संबंधित सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर देखें।

19:11 (IST)01 Oct 2020
Bihar AMIN Recruitment 2020: ऑनलाइन भर्ती अधिसूचना जारी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने 40 AMIN पदों को भरने के लिए ऑनलाइन भर्ती अधिसूचना जारी की है। बिहार AMIN भर्ती 2020 के अनुसार, उम्मीदवारों को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत भर्ती किया जाएगा।

18:00 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

DRDO Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट.iedrdo.gov.in पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और पात्र उम्मीदवार पीडीएफ में सिंगल फाइल अटैचमेंट में पीडीएफ के अनुसार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि से पहले head.hrd@dfrl.drdo.in पर भेज सकते हैं।

17:43 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

DRDO Recruitment 2020:  वेतन

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 / - रुपये.

तकनीशियन अप्रेंटिस - 8000 / - रुपये.

17:03 (IST)01 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

DRDO Recruitment 2020: ग्रेजुएट अप्रेंटिस - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech., फूड साइंस में B.Sc. फूड टेक / फूड प्रोसेसिंग में बीटेक.टेक्निशियन अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा.