यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्यों में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार UKSSSC, BPSC, UPRVNL के अलावा बाकी विभागों में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने असिस्‍टेंट इंजी‍नियर, अकाउंट ऑफिसर, सहायक समीक्षा अधिकारी, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 06 अप्रैल है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने कुल 31 असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है, जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा UKSSSC ने विभिन्न पदों पर कुल 746 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज (12 मार्च 2020) से शुरू हुए हैं और 26 अप्रैल 2020 तक चलेंगे।

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने उम्मीदवारों की एप्लिकेशन रिजेक्‍ट लिस्ट जारी करने के बाद, गुरुवार (12 मार्च 2020) को इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन वापस लेना का मौका दिया है। ये सुविधा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में न बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए है, जो आवेदन कर चुके हैं और अब एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते या होना नहीं चाहते। उम्मीदवार अपना आवेदन वापस लेने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Live Blog

13:09 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी की होगी जरूरत

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रु है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च से शरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 09 अप्रैल 2020 निर्धारित है।

12:41 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें जारी पदों का विवरण

TCS ग्रेड II 30 पद
TPS ग्रेड II 10 पद
कुल 40

12:05 (IST)13 Mar 2020
TPSC Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त संस्‍थान से डिग्री होनी चाहिए तथा बंगाली/अंग्रेजी/कॉकबोरॉक भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:44 (IST)13 Mar 2020
TPSC Recruitment 2020: ग्रेड II पदों पर होनी है भर्ती

त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल है।

11:18 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

पंजाब राज्‍य के बैकवर्ड तथा अन्‍य राज्‍यों के SC/ST उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1125/- रुपए है, पंजाब के एक्‍स-सर्विसमैन के लिए 500/- रुपए, PHd उम्‍मीदवारों के लिए 1750/- रुपए तथा अन्य सभी के लिए 3000/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 है। फीस 07 अप्रैल तक जमा की जा सकेगी।

10:48 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

वे सभी उम्‍मीदवार जिनके पास इंजीनियरिंग अथवा टेक्‍सटाइल टेक्‍नोलॉजी में डिग्री है, वे इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

10:22 (IST)13 Mar 2020
PPSC Recruitment 2020: देख लें वेतनमान की जानकारी

फंक्श्‍नल मैनेजर (ग्रुप B) के कुल 17 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा वे 5000/- रुपए के ग्रेड पे पर 10,300 - 34,800 रुपए के पेस्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

09:57 (IST)13 Mar 2020
PPSC Recruitment 2020: भरे जाने हैं फंक्‍शनल मैनेजर के पद

पंजाब लोक सेवा आयोग में फंकश्‍नल मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 27 मार्च से पहले आवेदन दर्ज करें।

09:37 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित वर्ग एवं महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए निर्धारित है। भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मार्च 2020 से शुरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 निर्धारित है।

09:14 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (ANM) में 2 वर्षीय डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:45 (IST)13 Mar 2020
NHM Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस जारी पदों का विवरण

अनारक्षित 225
अनारक्षित (F) 122
EWS 61
EWS (F) 25
MBC 97
MBC (F) 58
BC 69
BC Female 35
SC 86
SC (F) 52
ST 06
ST (F) 03
WBC 26
कुल 865

08:15 (IST)13 Mar 2020
NHM Bihar Recruitment 2020: मिडवाइफरी नर्स के पदों पर हैं मौके

नेशनल हेल्‍थ मिशन बिहार में ऑग्जि़लरी नर्स मिडवाइफरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 30 मार्च से पहले आवेदन कर दें।

07:43 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीमा चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SC/ ST/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवरों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा जबकि बाकी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। 

07:15 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतना होगा वेतनमान

बीमा चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2020 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS कर चुके 40 वर्ष ((01.01.2020 तक) आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आखिर में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-12 के तहत 56100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

06:53 (IST)13 Mar 2020
CGPSC Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एमबीबीएस पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 52 बीमा चिकित्सा अधिकारी रिक्तियां हैं। ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल 2020 से शुरू होंगे और योग्य उम्मीदवार 08 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

06:31 (IST)13 Mar 2020
CGPSC Recruitment 2020: बीमा चिकित्‍सा अधिकारी के पदों पर मौके

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2020 के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

05:47 (IST)13 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से पहले पढ़ लें आयु सीमा की शर्तें

डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - 28 वर्षऑफिस असिस्टेंट (सचिवीय) जीआर-वी - 25 वर्षजूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 30 वर्षड्राइवर ग्रेड V (SR2) (C & MD का सचिवालय) - 28 वर्ष

02:54 (IST)13 Mar 2020
TSPSC Recruitment 2020: नौकरी का क्या होगा पे-स्केल

इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में मैनेजर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 93 पद भर्ती अ‍भियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 37,100 - 91,450 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

23:56 (IST)12 Mar 2020
TSPSC Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

तेलंगाना स्‍टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखें तथा 31 मार्च से पहले आवेदन करें।

22:28 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

NHM Bihar Recruitment 2020 अपडेट 1: ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (ANM) में 2 वर्षीय डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

21:46 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

RSMSSB Recruitment 2020 अपडेट 4: सामान्‍य तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए, ओबीसी कैटेगरी के लिए 350/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन आज 04 मार्च 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2020 है।

21:03 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देखें, आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

RSMSSB Recruitment 2020 अपडेट 3: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में डिग्री या डिप्‍लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।

20:30 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें पदों का विवरण

RSMSSB Recruitment 2020 अपडेट 2: जूनियर इंजीनियर नॉन TSP के 954 पदों पर भर्ती की जानी है जबकि TSP एरिया के 100 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 1054 पदों पर चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल- 10 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा।

20:10 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं तथा आवेदन शुल्‍क

RSMSSB Recruitment 2020 अपडेट 1: आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 12वीं पास होना होगा। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।

19:36 (IST)12 Mar 2020
RSMSSB Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के 1 हजार से अधिक पदों पर मौके

राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्विसेज़ सेलेक्‍शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नाटिफिकेशन देखें और सभी जानकारियों के साथ 02 अप्रैल तक अपने आवेदन दर्ज कर दें।

18:58 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से आयु सीमा की शर्तें

HSL Recruitment 2020 अपडेट 6: डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - 28 वर्ष
ऑफिस असिस्टेंट (सचिवीय) जीआर-वी - 25 वर्ष
जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 30 वर्ष
ड्राइवर ग्रेड V (SR2) (C & MD का सचिवालय) - 28 वर्ष

18:06 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जूनियर फायर इंस्पेक्टर और ड्राइवर ग्रेड वी के लिए शैक्षणित योग्यता

HSL Recruitment 2020 अपडेट 5: जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - किसी मान्यता प्राप्त फायर सर्विस इंस्टीट्यूशन से सब ऑफिसर कोर्स सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
ड्राइवर ग्रेड वी (एसआर 2) (सी एंड एमडी सचिवालय) - लाइट / हैवी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एसएससी / 10वीं पास पास होना चाहिए।

17:32 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पात्रता मानदंड और शैक्षणिक योग्यता

HSL Recruitment 2020 अपडेट 4: डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) जीआर-वी - उम्मीदवार के पास एमएस ऑफिस में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

17:10 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: अन्य खाली पदों का विवरण

HSL Recruitment 2020 अपडेट 3: जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (सिविल) - 7 पद
ऑफिस असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) जीआर-वी - 9 पद
जूनियर फायर इंस्पेक्टर जीआर- IV (एसआर 3) - 4 पद
ड्राइवर ग्रेड V (SR2) (C & MD सेक्रेटेरियल) - 2 पद

16:33 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2020 में खाली पदों का विवरण

HSL Recruitment 2020 अपडेट 2: डिजाइनर जीआर- IV (मैकेनिकल) - 10 पद
डिजाइनर जीआर- IV (इलेक्ट्रिकल) (एसआर 4) - 3 पद
जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (मैकेनिकल) - 7 पद
जूनियर सुपरवाइजर जीआर- III (इलेक्ट्रिकल) - 9 पद

16:14 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां:

HSL Recruitment 2020 अपडेट 1: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि: 8 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2020

15:21 (IST)12 Mar 2020
HSL Recruitment 2020: डिजाइनर, जूनियर सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited, HSL) ने डिजाइनर, जूनियर सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

14:42 (IST)12 Mar 2020
Delhi Forest Guard Admit Card 2020: लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट, दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ़ॉरेस्ट रेंजर, फ़ॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ़ गार्ड/ गेम वॉचर पदों के लिए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने फॉरेस्‍ट्री कर्मचारियों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वन विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

14:17 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के संबंध में ये है पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200 रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन 16 मार्च से शुरू होने वाले हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 निर्धारित है।

13:51 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री संबंधित स्‍ट्रीम में तथा किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिविर्सिटी से ही होनी चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 34 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

13:26 (IST)12 Mar 2020
TSPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में मैनेजर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 93 पद भर्ती अ‍भियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 37,100 - 91,450 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

12:58 (IST)12 Mar 2020
TSPSC Recruitment 2020: मैनेजर के पदों पर होनी है भर्ती

तेलंगाना स्‍टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखें तथा 31 मार्च से पहले आवेदन करें।

12:33 (IST)12 Mar 2020
UPPSC BEO Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, 22 मार्च है परीक्षा की तिथि

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2019 से शुरू हुई थी तथा कुल 309 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं।

12:08 (IST)12 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन आज 12 मार्च से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2020 है।

11:45 (IST)12 Mar 2020
BPSC Recruitment 2020: देख लें निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

सिविल जज के कुल 221 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए वे उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हों। आवेदकों के लिए आयुसीमा 22 से 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जानी है।