सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय सबसे अच्छा है। वे लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर सरकारी भर्ती परीक्षाओं के तैयारी कर सकते हैं। देश में 15 अप्रैल 2020 से 03 मई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे पार्ट 2 या 2.0 भी कहा जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल फील्ड, रेलवे और पुलिस समेत विभिन्न विभागों में सिमित पदों पर भर्तियां हो सकती हैं लेकिन लगभग सभी भर्ती परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी कई विभागों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनकी आगे की प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के साथ शुरू हो जाएगी। हम यहां आपकों इन दिनों देशभर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि, पात्रता-योग्यता, प्रक्रिया से लेकर तनख्वाह के बारे में जरूरी डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट https://www.jansatta.com/job को चेक करते रहे हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन, स्‍टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 06 मई कर दी गई है।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    19:34 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    बैंक में नौकरी 2020: रिक्तियों के भर्ती विज्ञापन 19 मार्च 2020 को जारी
    अधिसूचना के अनुसार आवेदन शुरू 20 मार्च 2020
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 10 मई 2020 तक
    संशोधन करने का मौका 25 मई तक
    प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन मई 2020 में
    मुख्य परीक्षा मई / जून 2020 में

    18:57 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: लॉकडाउन पार्ट-2 के चलते बढी अंतिम तिथि

    बैंक में नौकरी 2020: इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 अप्रैल 2020 तक थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।

    18:33 (IST)17 Apr 2020
    बैंक में नौकरी 2020: असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के कुल 786 पदों पर रिक्तियां

    जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के कुल 786 पदों के लिए ओडिशा सरकार द्वारा हाल ही जारी सरकारी नौकरी विज्ञापन के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अब 10 मई 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    17:56 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: जानिए किस पद पर कितनी सैलरी

    IGNOU recruitment 2020: रजिस्ट्रार डॉयरेक्टर: सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1,44,200 से लेकर 2,18,200 लाख रुपये सैलरी मिलेगी।
    डिप्टी रजिस्ट्रार और पीआरओ: इस पोस्ट पर 78,000 से 2,09,200 सैलरी दी जाएगी। 

    17:26 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और कुल खाली पदों की संख्या

    IGNOU recruitment 2020: इग्नू, नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    16:29 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: ignou.ac.in पर जाकर करें आवेदन, आखिरी तारीख 21 मई तक

    IGNOU recruitment 2020: इग्नू में डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 21 मई तक कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    15:14 (IST)17 Apr 2020
    IGNOU recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू, नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। लॉकडाउन पार्ट-2 के कारण यह फैसला लिया गया है। यहां डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:20 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: एसोसिऐट प्रोफेसर

    इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की हो साथ ही उसके पास डॉक्ट्रेट की डिग्री भी हो. इसके अलावा अगली शर्त यह है कि कैंडिडेट का मास्टर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट पास होना जरूरी है, जिसमें उसके कम से कम 55 प्रतिशत अंक हों.

    14:09 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    प्रोफेसर - इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय अथवा क्षेत्र में डॉक्ट्रेट की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का हाई क्वालिटी का रिसर्च वर्क पब्लिश हो चुका हो, ये भी आवश्यक है. कैंडिडेट रिसर्च वर्क कर चुका हो, साथ ही उसके रिसर्च पेपर यूजीसी के लिस्टेड जर्नल में प्रकाशित हो चुके हों, ये भी आवेदन करने के लिये जरूरी है.

    14:04 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: पदों की डिटेल्स

    गोंडवाना यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
    प्रोफेसर – 2 पद
    एसोसिऐट प्रोफेसर – 04 पद
    असिस्टेंट प्रोफेसर – 30 पद

    13:46 (IST)17 Apr 2020
    Gondwana University Recruitment 2020

    गोंडवाना यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 20 अप्रैल 2020. बाकी इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पर जा सकते हैं. वहां आपको शैक्षिक योग्यता से लेकर, आवेदन तक के विषय में सारी जानकारी विस्तृत रूप में मिल जायेगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है http://www.unigug.ac.in.

    13:25 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

    योग्य उम्मीदवार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर बताये गये प्रारूप में 20 अप्रैल 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये सबसे पहले एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और वहां दिये नोटीफिकेशन को खोलकर ध्यान से पढ़ लें. आवेदन करने के पहले अपनी पात्रता को ठीक से जांच लें उसके बाद ही फॉर्म भरें. आवेदन के साथ ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना जरूरी है. सारी औपचारिकतायें पूरी करके सबमिट बटन दबा दें।

    13:05 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में डिग्री और अनुभव होना आवश्यक है. मोटे तौर पर मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, बीई, बीटेक, माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री, बैचलर डिग्री आदि किये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये एफएसएसएआई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है http://www.fssai.gov.in. अगर बात करें आयु सीमा की तो, इन पदों के लिये आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गयी है.

    12:39 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    सलाहकार: 01 पद
    निर्देशक: 07 पद
    संयुक्त निदेशक: 02 पद
    उप निदेशक: 02 पद
    सहायक निदेशक: 10 पद
    प्रशासनिक अधिकारी: 20 पद
    सहायक: 08 पद
    वरिष्ठ निजी सचिव: 04 पद
    व्यक्तिगत सचिव: 15 पद
    वरिष्ठ प्रबंधक: 02 पद
    मैनेजर: 04 पद
    उप प्रबंधक: 08 पद

    12:21 (IST)17 Apr 2020
    FSSAI Recruitment 2020

    फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट, पर्सनल सेक्रेटरी, सीनियर सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डेप्यूटी मैनेजर आदि के 83 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2020 है.

    11:28 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: 158 पद भरे जाएंगे

    उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें. 02 मार्च 2020 को AIIMS रायबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से रिक्त 158 पदों को भरा जाएगा।

    11:05 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर निकली हैं नौकरी

    AIIMS रायबरेली में विभिन्न विषयों जैसे फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी आदि के तहत कुल 158 भर्तियां निकली हैं।

    10:43 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

    जनरल/ओबीसी (पुरुष)- 2000 रुपये
    जनरल/ओबीसी (महिलाएं)- 1000 रुपये
    एससी/ एसटी- 500 रुपये
    फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट और नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.

    10:20 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीख

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 7 मार्च 2020
    आवेदन की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2020
    एम्स फैकल्टी पोस्ट: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार यहां उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.

    09:59 (IST)17 Apr 2020
    aiimsrbl.edu.in से घर बैठे करें आवेदन

    एम्स रायबरेली ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsrbl.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    09:40 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: AIIMS Recruitment 2020

    ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण फैकल्टी (ग्रुप ए) के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने एम्स रायबरेली भर्ती 2020 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन 22 अप्रैल 2020 या उससे पहले ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2020 थी.

    09:21 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: स्थगित कर दी थी परीक्षा

    आपको बता दें कि इस लिखित परीक्षा के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 02 से 20 फरवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किया गया था. इस रैली में शामिल युवकों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल जांच हुई थी. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था. जो अभ्यर्थी इन सभी में फिट पाए गए थे. उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना था. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित किया जाना था. जिसे अब 31 मई 2020 को आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी मध्य कमान के प्रवक्ता ने दी।

    09:00 (IST)17 Apr 2020
    UP army recruitment rally 2020

    कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए आयोजित हुई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी।

    08:32 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

    इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होगा उसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. मुख्य परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षार्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार फाइनल मेरिट बनेगी.

    08:10 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates:आयु सीमा

    इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2019 को कम से कम 22 वर्ष तथा 1 अगस्त, 2018 को अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए (महिलाओं सहित) और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    07:55 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

    रजिस्ट्रेशन की तिथि – दिनांक 5 मई 2020
    परीक्षा शुल्क भुगतान करने की तिथि – दिनांक 12 मई 2020
    ऑनलाइन आवेदन भरने कि अंतिम तिथि – दिनांक 22 मई 2020
    रिक्तियों की कुल संख्या – 221 पद

    पदों की डिटेल्स
    न्यायाधीश (कनिष्ठ कोटि)

    07:40 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: बदल गईं तारीखें

    विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने असैनिक न्यायाधीश के 221 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 9 मार्च 2020 को विज्ञापन जारी किया था. कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को रोकने और देशव्यापी लॉक डाउन विज्ञापन में प्रकाशित निर्धारति तिथियों को प्रवर्तित कर दिया गया है.

    07:09 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: BPSC Judicial Service 2020

    बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 31वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 (BPSC 31st Judicial Service Exam 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए उम्मीदवार 22 मई तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

    06:52 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: मुख्य परीक्षा

    मुख्य परीक्षा दो प्रश्न पत्रों की होगी। पहले प्रश्न पत्र में हिंदी विषय की परीक्षा होगी जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी। पहला प्रश्न पत्र ही अर्हक होगा।

    06:35 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन शुल्क

    एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी एंड बिहार स्टेट एससी / एसटी (महिला) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपये तथा शेष अन्य वर्ग + दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750/-रुपये निर्धारित किया गया है.

    06:19 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें और पद

    ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने तिथि -29-02-2020.
    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -01-05-2020.
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -03-05-2020.
    रिक्तियों की कुल संख्या -12140

    पदों का विवरण:
    श्रेणी ‘ए’ के लिए कुल -980 पद, तथा
    श्रेणी ‘बी’ के लिए कुल -11160 पद,

    06:04 (IST)17 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: बीएसएससी ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में किये गए लॉक डाउन की वजह से बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के विज्ञापन संख्या -06060114, फर्स्ट इंटर लेवल संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा -2014 में सफल अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2020 से पुनः बढ़ाकर 01 मई 2020 तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 को भी पुनः आगे बढ़ाकर 03 मई 2020 कर दिया है.ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करने से रह गए थे वे अब अपना आवेदन 03 मई 2020 तक अवश्य कर दें.

    22:22 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

    NCRTC Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    22:10 (IST)16 Apr 2020
    NCRTC Recruitment 2020: सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव एचआर समेत इन पदों पर वैकेंसी

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    21:35 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    FSSAI Recruitment 2020: पात्र आवेदक फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (FSSAI) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 20 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट- fssai.gov.in पर जाएं और अधिसूचना ओपन करें. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (FSSAI) जॉब्स 2020 के आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता की जांच करने के लिए अधिसूचना को सही से पढ़ें।

    20:59 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

    FSSAI Recruitment 2020: व्यक्तियों को मान्यता प्राप्त संगठन / बोर्ड से मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / बी.ई. / बीटेक / माइक्रोबायोलॉजी / बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।आयु सीमा: कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।

    20:27 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    FSSAI Recruitment 2020: एडवाइजर: 01 पदडायरेक्टर: 07 पदजॉइंट डायरेक्टर: 02 पदडिप्टी डायरेक्टर : 02 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर: 10 पदएडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: 20 पदअसिस्टेंट: 08 पदसीनियर प्राइवेट: 04 पदपर्सनल सेक्रेटरी: 15 पदसीनियर मैनेजर: 02 पदमैनेजर: 04 पदडिप्टी मैनेजर: 08 पद

    20:04 (IST)16 Apr 2020
    FSSAI Recruitment 2020: यहां डायरेक्टर, मैनेजर और अन्य पदों पर नौकरियां

    फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) जॉब नोटिफिकेशन: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने डायरेक्टर, मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र आवेदक फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 20 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    19:31 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    BMRCL Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट “महाप्रबंधक (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, KH रोड,शांतिनगर, बैंगलोर 560027, शांतिनगर, बैंगलोर 560027 के पते पर जमा कर सकते हैं.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।

    19:06 (IST)16 Apr 2020
    Sarkari Result 2020, Naukri Job 2020 LIVE Updates: एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर के लिए पात्रता

    BMRCL Recruitment 2020: उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए.