अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां 10वीं 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और आईटी डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन करें। यहां हम सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं जिसमें विभाग का नाम, आवेदन करने का तरीका, आवेदन की अंतिम तिथि, रिक्तियों की जानकारी और भर्ती प्रक्रिया के साथ-साथ सैलरी तक की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी। सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।
देश की नवरत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd.) में ग्रुप A, B और C पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर ऑफिसर स्केल-1 (PO) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) क्लर्क के पद के लिए सप्लीमेंट्री नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी और 9 नवंबर 2020 तक चलेगी। इसके अलावा UCO बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC सहायक प्रोफेसर भार्ती 2019 की परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे अब http://www.psc.cg.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL चयन के आधार पर किया जाएगा-टियर 1 परीक्षा - कंप्यूटर आधारित परीक्षाटियर 2 - वर्णनात्मक पेपरटीयर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट।
SSC CHSL Recruitment 2020: LDC / JSA, PA / SA, DEO (C & AG में DEO को छोड़कर) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा।भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए: 12 वीं गणित में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ पास होनी चाहिए।
SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उनकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली है। जो अभ्यर्थी SSC CHSL टियर 1 में क्वालीफाई होंगे, उन्हें SSC CHSL टियर 2 2021 के लिए बुलाया जाएगा, जो एक डिस्क्रप्टिव टाइप पेपर है। टियर 2 में क्वालीफाई प्राप्त करने वालों को SSC CHSL टियर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL पंजीकरण भी 06 नवंबर 2020 (शुक्रवार) से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा 2021 के लिए 15 दिसंबर 2020 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और अटेच्ड और अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UCO Bank Recruitment 2020: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन की अंतिम सूची साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
UCO Bank Recruitment 2020: वेतनमान - JMGS - 1 - 23700 -980/7 -30560 -1145 / 2-32850-1310 / 7-42020 रुपये है।MMGC - 2 31705 -1145/1 - 32850 -1310/10 - 45950 रुपये है।
UCO Bank Recruitment 2020: UCO बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 01/10/2020 तकन्यूनतम आयु: 21 वर्ष।अधिकतम आयु: 40 वर्ष। (सुरक्षा अधिकारी)अधिकतम आयु: 30 वर्ष। (सभी अन्य पोस्ट)
UCO Bank Recruitment 2020:सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1180 / -एससी / एसटी /: 118 / -PH (दिव्यांग): 118 / -डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
UCO Bank Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 27 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020
परीक्षा तिथि: दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
UCO बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा अन्य सभी जरूरी जानकारियां भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं। बता दें कि भर्ती गुजरात के वड़ोदरा के लिए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।
RMLH Recritment 2020: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित पीजी डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी के साथ एमबीबीएस (साथ ही एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त / मान्यता प्राप्त) दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
RMLH Recritment 2020: साक्षात्कार तिथि - 02, 03, 06, 06, 09, 10, 11 और 12 नवंबर 2020 (आवेदकों को सलाह दी जाती है कि, दिए गए नोटिफिकेशन में सही तिथि जरूर चेक करें।)
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल अस्पताल) ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 02, 03, 06, 06, 09, 10, 11 और 12 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
Sikkim University Recruitment 2020: फाइनेंस ऑफिसर: 01 पदपरीक्षा नियंत्रक: 01 पदलाइब्रेरियन: 01 पदडिप्टी लाइब्रेरियन: 01 पदलोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी): 03 पदलैबोरेट्री अटेंडेंट: 01 पद
सिक्किम विश्वविद्यालय ने वित्त अधिकारी, नियंत्रक, लाइब्रेरियन, डीआई लाइब्रेरियन, एलडीसी और लैब अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 16 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सिक्किम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 नवंबर है।
पोस्टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।
पोस्टमैन 1029
मेल गार्ड 15
मल्टी टास्किंग 32
मल्टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
कुल 1371
भारतीय डाक के महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
हर पद के लिए एक ही रिक्ति है, और चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये से ऊपर का वेतन मिलेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, विस्तृत आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह 1.25 लाख रुपये (1,25,000) का वेतन मिलेगा। डेटा विश्लेषकों, डेटा प्रबंधकों के लिए, पारिश्रमिक 1 लाख रुपये प्रति माह होगा। वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों का वेतनमान 75,000 रुपये प्रति माह और आईटी सलाहकार के लिए 45,000 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग है, विस्तृत जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन चेक करना होगा।
उम्मीदवारों के चयन के लिए साक्षात्कार 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। रिक्तियां प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर, डेटा एनालिस्ट, डेटा मैनेजर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा आईटी कंसल्टेंट के पदों के लिए हैं। पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम स्नातक होना चाहिए। पात्रता मानदंड पर पोस्ट-वार विवरण के लिए नोटिफिकेशन चेक करना होगा।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर, डेटा एनालिस्ट, डेटा मैनेजर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा आईटी कंसल्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग, (UPSC) ने कई मंत्रालयों में विभिन्न रिक्त पदों के लिए विज्ञापन दिया है जिसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय, गृह विभाग, आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में विज्ञापित 24 पद रिक्त हैं, गृह मंत्रालय में अनुसंधान अधिकारी के पद के लिए एक रिक्ति, गृह विभाग में तीन रिक्तियां, दिल्ली सरकार, सामान्य ड्यूटी के पद के लिए तथा चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सात रिक्तियां हैं। नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर मौजूद है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB), मध्य प्रदेश ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4000 रिक्त पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी तक खुली रहेगी।
देश की नवरत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रुप A, B और C पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 54 पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन के अंतर्गत जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है।
UCO बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा अन्य सभी जरूरी जानकारियां भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं। बता दें कि भर्ती गुजरात के वड़ोदरा के लिए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। वे उम्मीदवार जो सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हैं तथा आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर 04 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मौजूद है।
असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech/B.Sc में कंप्यूटर विज्ञान या आईटी/ बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में फर्स्ट डिवीजन के साथ या कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री/ कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री/ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या एम.एससी डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयुसीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (हार्डवेयर मेंटेनेंस) 03
ब्रांच ऑफिसर (नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन) 01
ब्रांच ऑफिसर (वेब सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन) 01
ब्रांच ऑफिसर (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन) 02
कुल 07
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट और ब्रांच ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर अपना आवेदन लास्ट डेट से पहले दर्ज कर सकते हैं। असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट और ऑफिसर पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
सिविल निर्माण कार्यों में 05 वर्षों के अनुभव के साथ एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई (सिविल) / समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आयु सीमा: 40 वर्ष.
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 02 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल): 04 पद
तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (TANUVAS) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल) और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक आवेदक 04 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इच्छुक और पात्र आवेदक एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (एएएसएल) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 13 मई 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग के प्रमुख: एरोनॉटिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / एवियोनिक्स में बीटेक या इसके समकक्ष. न्यूनतम 15 वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव.
मैनेजर- मेडिकल ऑफिसर: एमबीबीएस एवं 05 साल का अनुभव.
इंजीनियरिंग के प्रमुख: 01 पद
कार्मिक प्रमुख: 01 पद
नियोजन एवं विकास प्रमुख: 01 पद
एमएमडी के प्रमुख: 01 पद
मुख्य वित्तीय अधिकारी: 02 पद
मैनेजर- मेडिकल ऑफिसर: 01 पद